You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

पाँच साल तक के सभी बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए साथ मिलकर पहल करें

Start Date: 15-03-2018
End Date: 28-04-2018

कुपोषण तब होता है जब भोजन में आवश्यक पोषक तत्व उचित मात्रा में ...

See details Hide details

कुपोषण तब होता है जब भोजन में आवश्यक पोषक तत्व उचित मात्रा में उपलब्ध नहीं होते हैं। कुपोषण गंभीर रूप से शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली और उसके समुचित विकास को प्रभावित करता है; इसलिए बच्चे के जन्म के पहले पाँच वर्षों में कुपोषण से निपटना ज्यादा ज़रूरी है।

कुपोषण के प्रमुख कारण निम्नलिखित हैं:
• गर्भवती महिलाओं द्वारा उचित खान-पान पर ध्यान न देना
• निरक्षरता एवं अज्ञानता के कारण लोगों में संतुलित आहार के बारे में जानकारी का अभाव
• बच्चों को समुचित संतुलित आहार न मिलना
• वर्तमान में प्रचलित जंकफूड, फास्टफूड जिनमें पोषक तत्वों का अभाव पाया जाता है

दुनिया भर में World Vision बाल-केन्द्रित कार्यों के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में जाना जाता है। भारत में यह संगठन अलग-अलग परियोजनाओं के माध्यम से कुपोषण के लक्षित समूह जैसे- पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं और माताओं पर विशेष ध्यान देने के साथ, कुपोषण के कारणों का समुचित समाधान हेतु निरन्तर प्रयास कर रहा है।

कुपोषण दूर करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, भोजन में सही समय पर सही आहार को शामिल करना।
सभी नागरिकों से स्वस्थ जीवन, पोषण संबंधी पोषक आहार एवं कुपोषण को समाप्त करने के लिए सुझाव/विचार mp.mygov.in पर आमंत्रित हैं। श्रेष्ठ 5 सुझाओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार दिया जाएगा।

All Comments
Reset
118 Record(s) Found
2620

Durgesh Kumar Shukla 7 years 1 month ago

इसका समस्या के प्रमुख तीन प्रमुख कारण है सर्वप्रथम जिम्मेदारी का अभाव, दूसरा अशिक्षा तथा तीसरा गरीबी | जिम्मेदारी का अभाव से मेरा तात्पर्य है कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई आधारभूत संरचना से जुड़े सभी लोग अपनी जिम्मेदारी को न सिर्फ समझें बल्कि हर गर्भवती स्त्री को भी उसका एहसास कराएं और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की सहभागिता से उन्हें शिक्षित करें | गरीब परिवारों की गर्भवती महिलाओं को पोषक तत्वों से युक्त भोजन की व्यवस्था NGO की सहायता से करवाने की व्यवस्था की जाए |

220

Divya Singavarapu 7 years 1 month ago

Nutrition is the birth right of every child and if this is violated due to ignorance and lack of access to health services then it is truly a national shame.

All of us, civil society, NGOs, INGOs should join hands with the Government of India to address this on war foot. It would be good to see some innovative methods of addressing malnutrition here.

33580

ramapati sahu 7 years 1 month ago

कुपोषण को दूर करने के लिए हमें सबसे पहले लोगो को शिक्षित होना बहुत जरुरी है तभी वो समझ पाएंगे की हमें कौन से खाद्य पदार्थो का उपयोग करके कुपोषण को दूर किया जा सकता है और महिलाओं को जागरूक करने की सख्त जरूरत है ताकि वो अपने परिवार को अच्छा और पोस्टिक आहार देकर कुपोषण से मुक्त करने में अपनी महत्पूर्ण भूमिका निभा सके और महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की जरूरत है ताकि वो कुपोषण को दूर करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी उन्हें मिल सके वो उसका सही उपयोग कर सके

25260

Vinita mewada 7 years 1 month ago

मैंडॉ विनीता मेवाड़ा मैंने कुपोषण की रोकथाम के लिए ग्रामीण क्षेत्र में कार्य किया किया हैI मेरे अनुभव से कुपोषण का महत्वपूर्ण कारण उन मातापिता की अशिक्षा, रोजगारी और माता का खान पान हैI अशिक्षा से उन्हें ज्ञात नहीं की बच्चो के विकास के लिए दालरोटी के अतिरिक्त किन पोषक तत्वों की आवश्यकता हैI सरकारी योजना का लाभ लेने में रूचि नहीं लेते वे अधिक महत्त्व मजदूरी को देते है ताकि उनका चूल्हा जल सकेI कुपोषित परिवार को चिन्हित कर सरकारी पोषणआहार व्यवस्था को उनके नजदीक ले जाने का प्रबंध किया जाना चाहिए

720300

Ramakrishna Lakshmanan 7 years 1 month ago

A balanced diet should include vegetables, fruits, sprouts,etc. Junk food should be avoided. Also appropriate amount of fluid should be consumed to keep the body hydrated. Green vegetables like Spinach, etc needs to be consumed. Children should be encouraged to consume fruits, vegetables, dry fruits, nuts and milk. Food should be consumed on time and a routine must be maintained as much as possible.

720300

Ramakrishna Lakshmanan 7 years 1 month ago

Malnutrition among children is a big concern for a developing
nation like us. Awareness about the need to maintain a nutritious diet needs to be created. Pregnant women needs to consume food rich with iron, calcium, proteins, vitamins and other nutrition. Balanced diet with appropriate level of nutrition needs to be consumed for which a experienced and certified doctor can be consulted. Breastfeeding for babies till the age of 3 is a must as,it will help in building a strong immune system.

220

Peeush Lal 7 years 1 month ago

Focusing on the first 1,000 days of the child’s life is important. In this period, the child needs to be well-nourished to avoid incidence of malnutrition.
The food should be balanced and other micronutrients foods such as those rich in folic acid, especially for pregnant women.
After birth, the child should be breastfed exclusively for six months then complimentary foods should be introduced.
Both the husband and wife have a task to ensure their baby is healthy.

4220

Sanal Pawar 7 years 1 month ago

Malnutrition is a fight of a Common man, the Government and the NGO's, for which all need to come together to fight it by having a better awareness of its cause and its precautionary methods.
Whether men or women, both needs to know the importance of the health care and nutrition care for the pregnant women and the children especially who are infants and are underweight.
Each of us can contribute by having awareness and spreading the awareness.
Better health of women means better Child...