रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
पाँच साल तक के सभी बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए साथ मिलकर पहल करें
Start Date: 15-03-2018
End Date: 28-04-2018
कुपोषण तब होता है जब भोजन में आवश्यक पोषक तत्व उचित मात्रा में ...
Hide details









DR MANIKANT SHAH 7 years 8 months ago
जैविक रसायनों के सेवन से ही सुपोषण और कुपोषण से मुक्ति संभव है..बच्चों को कुपोषण से बचाव एवं गर्ववती माताओं के स्वास्थ्य संबंधी संपूर्ण जानकारी एवं उपचार प्रपत्र के साथ संलग्न है..कृपया इसे पूर्ण रूप से अवलोकन करें
Aman Kumar 7 years 8 months ago
Five suggestion to tackle malnutrition,please check image.
harpreet singh Anand 7 years 8 months ago
importance of anganwari and their benefits to children's and their parents,
ajay vaishampayan 7 years 8 months ago
when and how a human being will be termed mal nutritioned ? I want to know in which district or block cases of mal nutrition are available
Jyoti Saraswat 7 years 8 months ago
The images are attached as follows-
SANDEEP_991 7 years 8 months ago
शीशु के पोषण के लिए एक मेनू बनाया जाये और उस मेनू पर
Sanjeev Dandotiya 7 years 8 months ago
सबसे पहले उन स्थानों को चिन्हित करें जहाँ कुपोषण के शिकार माताएँ एवं उनके बच्चे है, अगर स्थान चिन्हित कर लिये गये हो तो उन स्थानों पर रहने वाले हर एक घर को चिन्हित करें, उस हर एक घर में कितने बच्चे कुपोषित है उनकों चिन्हित करें इसके बाद शासन द्वारा नियुक्त किये गये कर्मचारी को उस एक घर में जाना चाहिये। और वह हर 7 दिन में उस घर की मॉनिटरिंग करें। प्राप्त जानकारी के आधार पर उन माताओं और बच्चों को पोषण आहार उपलब्ध करायें। इस काम के लिये वहाँ के अच्छे NGOs की भी मदद ली जा सकती है।
Sandesh Bansal 7 years 8 months ago
१. मध्य प्रदेश में निर्मित पोषण नीति का पालन सरकार द्वारा कराया जाना सुनिश्चित कराया जाए
२. कुपोषण का दूसरा प्रमुख कारण गरीबी है. अता नरेगा योजना के माध्यम से सभी कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों के माता पिता को माह में कम से कम १५ दिवस रोजगार एवं मजदूरी का भुगतान तुरंत हो
३.राशन की दुकान से राशन नियमित मिले
४.आगनवाडी नियमित खुले और गुणवत्तापूर्ण सेवाए मिले
५ परिवारों का गावों से पलायन रुके इस की वयस्था पंचयत करे
६ २०वर्ष उम्र से पहले पहला प्रसव न हो.
७ पुराने बीज को संरक्षित किया जाये
leela joshi 7 years 8 months ago
बच्चों में कुपोषण कुपोषित माँ के गर्भ से ही पनपता है,और जन्म के बाद उसी माँ के दूध पर पलने वाला बचचा स्वस्थ हो ही नहीं पाता, यही कारण है की कई नई2 योजनाओ के चलते भी कुपोषण बढ़ता जा रहा है,तो मेरा सुझाव है---बाल कुपोषण हो जड़ से दूर,यदि माँ को कर दो स्वस्थ्य व् मजबूत।
Suresh Agal 7 years 8 months ago
कुपोषण का सबसे बडा कारण अशिक्षा हैं और यह अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों मे देखा गया है ग्रामीण क्षेत्र में महिलाए अपने बच्चों में जन्म का अंतर नहीं रख पाती हैं पहला बच्चा पोषक नही हो पाता उसके पहले ही दूसरा बच्चा जन्म ले लेता है।दूसरी बडी समस्या स्तनपान महिलाए दो-दो साल तक बच्चे को स्तनपान कराती हैं। जबकि छ: महिने के बाद अन्न का आहार देती हैं तो बच्चा जल्दी पोषक हो जाता हैं।जानकारी के अभाव में ऐनसीआर मे पहुंच नहीं पाती हैं और यदि पहुंच भी गई तो वह चौदह दिन की बजाय दो दिन रुककर घर आ जाती है