रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
पाँच साल तक के सभी बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए साथ मिलकर पहल करें
Start Date: 15-03-2018
End Date: 28-04-2018
कुपोषण तब होता है जब भोजन में आवश्यक पोषक तत्व उचित मात्रा में ...
Hide details

Lucky kothari 7 years 3 weeks ago
कुपोषण मुक्त मध्य प्रदेश बनाने के लिए सरकार सभी ओर से प्रयासरत है लेकिन हमें कुपोषण मुक्त प्रदेश बनाने के लिए गरीब परिवार की महिलाओं को गर्भवती होते से ही एक योजना से जोड़ देना चाहिए जिसमें उसे भोजन में खाने योग्य एवं देखरेख के बारे में जानकारी देनी चाहिए उसी के साथ जो बच्चे जन्म से कमजोर है उन्हें नर्सों या आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के द्वारा अंडर ऑब्जरवेशन में रखना चाहिए नर्सों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चे को स्वस्थ, कराने तक की जिम्मेदारी देनी चाहिए..
pavan kumar 7 years 3 weeks ago
1)0 से 6 माह तक के बच्चो को सिर्फ मां का दुध दिया जाता है मां जिनको पर्याप्त दुध नही आता है और जिसके कारण जन्म से ही कुपोषण की शुरूवात हो कर निरंतर बढती रहती है।2) कुपोषण उन बच्चो को भी हो सकता है जिनको पौष्टिक भोजन तो मिलता है किन्तु उनकी आहार शौली सही नही होती है।3) 0 से 6 माह तक के सभी आतंरिक जांचे जन्म के बाद एक बार आवश्यक करना। 4) बच्चो के स्वास्थ्य खराब होने पर आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक दवा और थेरेपी का उपयोग।5)महिला स्वास्थ्य संबंधित सभी जाचे कराना।
Seema David Gahlod 7 years 3 weeks ago
In pregnancy family must feed the mother with balance diet,because if a mother healthy then the baby healthy so the new born baby must birth healthy.
4- Reduce the inequalities in new born baby boy and baby girl, and feed both with proper balance diet.
5- Give the proper knowledge of malnutrition to the Families by doing and events, Govt. Must made the new resources for malnutrition, from which poor and middle class both will get proper treatment
satish mewada 7 years 3 weeks ago
कुपोषण को यदि जड़ से मिटाना है, तो किसी गर्भवती महिला को सम्पूर्ण पोषण मिले इसका ध्यान रखना होगा I यदि ज़मींन ही बंजर होगी तो फलदार वृक्ष कैसे मिलेंगे I इसके लिए गरीब मजदुर महिलाओ को मज़बूरी से उबारना होगा, जब वह उसका गर्भ 6 माह का हो तब उसे आर्थिक लाभ पहुँचाकर उसके पोषण का ध्यान रखना होगा I ऐसी महिलाओ का देता सरकारी अस्पताल से या आंगनबाड़ी के माध्यम से लेकर उन्हें चिन्हित कर पोषण आहार उनके घर पर भिजवाने का प्रबंध करना होगा I
Mayur Rathi 7 years 3 weeks ago
कुपोषण दूर करने के पांच उपाय हैं
1 बालक बालिका में वेद समाप्त हो दोनों का खान पान शिक्षा व स्वास्थ्य समान हो
2 बालिका शिशु की शुरू से ही बेहतर देखभाल हो 3 तिरंगा भोजन भोजन में दाल सब्जी वह दूध का नियमित सेवन हो
4 स्थानीय पोषण आहार की जानकारी व उपयोगिता का प्रचार प्रसार
5 गर्भवती स्त्री वह धात्री माता के स्वास्थ्य की देखभाल एवं पोषणाहार मिले
Seema David Gahlod 7 years 3 weeks ago
Malnutrition:
For the middle class families of burhanpur, so this are the some important points-
1- Income of the family have to equal to family members, so the income Distribut in every member equally so each one will get proper Balance Diet.
2- Balance Diet Ingredients must include Good Quality, low price and availability of good.
3- Parents must take care of there children za the birth and teach them the importance of balance diet and also feed them with good food, & avoid the jank food.
Mahi Verma 7 years 3 weeks ago
संचयन स्थानान्तरण और पकाने में खाद्यों की अनावश्यक क्षत्रि को रोका जाए।
शिक्षा में भी जागरूकता लाने के लिए इसका समावेश किया जाए। पाठ्य-क्रम में रखने के एक तरह से नर्इ पीढ़ी का हर व्यक्ति इसका महत्व समझेगा।
अंधविश्वासों, बहम, मिथ्या और भ्रामक आस्थाओं से शिक्षा द्वारा मुक्त दिलायी जाए।
Mahi Verma 7 years 3 weeks ago
कुपोषण के निवारण के लिए के सुझाव
वैज्ञानिक ढ़ग से खेती तथा उत्पादन में वृद्धि करना जरूरी है।
गरीबी को दूर करने का प्रयास किया जाए जिससे लोगों की क्रय क्षमता बढ़े और वे पौष्टिक पदार्थो को अपने आहार में मिला सकें।
पैरा साइटिक संक्रमण को रोकने के लिए वातावरणीय स्वच्छता को उन्नत किया जाय।
सब ही प्रभावित क्षेत्रों में एप्नाएट न्यूट्रीशन प्रोग्राम को फैलाया जाय और निष्ठापूर्वक आगे बढ़ाया जाए।
पोषण के क्षेत्र में प्रोग्राम और प्रोजेक्ट को प्राथमिकता दी जाए जिससे उनके माध्यम से जनसमुदाय तक ट्रीश
Mahi Verma 7 years 3 weeks ago
भारत में हर तीन गर्भवती महिलाओं में से एक कुपोषण की शिकार होने के कारण खून की कमी अर्थात् रक्ताल्पता की बीमारी से ग्रस्त हो जाती हैं। हमारे समाज में स्त्रियाँ अपने स्वयं के खान-पान पर ध्यान नहीं देतीं। जबकि गर्भवती स्त्रियों को ज्यादा पौष्टिक भोजन की आवश्यकता होती है। उचित पोषण के अभाव में गर्भवती माताएँ स्वयं तो रोग ग्रस्त होती ही हैं साथ ही होने वाले बच्चे को भी कमजोर और रोग ग्रस्त बनाती हैं। अक्सर महिलाएँ पूरे परिवार को खिलाकर स्वयं बचा हुआ खाना खाती ह
Mahi Verma 7 years 3 weeks ago
[3/29, 8:58 PM] Mahi Verma: शरीर के लिए आवश्यक सन्तुलित आहार लम्बे समय तक नहीं मिलना ही कुपोषण है। कुपोषण के कारण बच्चों और महिलाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, जिससे वे आसानी से कई तरह की बीमारियों के शिकार बन जाते हैं। अत: कुपोषण की जानकारियाँ होना अत्यन्त जरूरी है। कुपोषण प्राय: पर्याप्त सन्तुलित अहार के आभाव में होता है। बच्चों और स्त्रियों के अधिकांश रोगों की जड़ में कुपोषण ही होता है। स्त्रियों में रक्ताल्पता या घेंघा रोग अथवा बच्चों में सूखा रोग या रतौंधी और