रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
पाँच साल तक के सभी बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए साथ मिलकर पहल करें
Start Date: 15-03-2018
End Date: 28-04-2018
कुपोषण तब होता है जब भोजन में आवश्यक पोषक तत्व उचित मात्रा में ...
Hide details

Ankit singh 7 years 2 months ago
३ सभी स्कुलो, अस्पतालों, सार्वजनिक स्थानों पर कुपोषण के कारण व कुपोषण से निपटने के तरीके पर विचार किया जाना चाहिए
४ सभी गली मोहल्लों में, इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के द्वारा प्रचार प्रसार किया जाना चाहिएं
४ समस्त भोज्य पदार्थ कुपोषित बच्चों को दिया जाना चाहिए
जब गरीबी, अशिक्षा होगी खत्म
कुपोषण होगा तभी खत्म
मैं आशा करता हूं कि एक युवा की सोच इस कुपोषण को बदल देंगी ।
अब नोनिहालो के अच्छे दिन आने वाले हैं
Ankit singh 7 years 2 months ago
किसी भी देश के विकास में अशिक्षा, गरीबी,व बढ़ती जनसंख्या बांधा डालते हैं। और यही स्थिति भारत जैसे विकासशील देश में देखने को मिलती हैं।
श्रीमान। जहां तक कुपोषण की बात है यह गंभीर समस्या है। जो देश के नोनिहालो के विकास को प्रभावित करता है
कुपोषण से निपटने के लिए एक युवा की सोच निम्न लिखित है
१ मां शिशू की प्रहरी होती है इस लिए हर माता-पिता को खान पान की सभी जानकारी होना चाहिए। इसके लिए जन जाग्रति आवश्यक है
२ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में इसकी रुपरेखा तैयार किया जाना चाहिए
Jaiprakash Kushwaha 7 years 2 months ago
Good
Yogendra dhankhar 7 years 2 months ago
Good
PIYUSH KUMAR 7 years 2 months ago
आओ मिलकर करें प्रयास, कुपोषण का हो विनाश।
जन जागरूकता के द्वारा , करें इसका समुचित इलाज।।
SHIVPAL SINGH TOMAR 7 years 2 months ago
कुपोषण दूर करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, भोजन में सही समय पर सही आहार को शामिल करना।
RAM KISHAN 7 years 2 months ago
Measures to Avoid Malnutrition
Mohan Meghwal 7 years 2 months ago
बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए, माता-पिता को पोषण और पोषक आहारों की सही जानकारी होनी चाहिए। हर माँ-बाप को बच्चे के जन्म के साथ ही उसके आहारों के बारे में सही जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। क्योंकि पोषक आहार ही है, जिससे बच्चे के जीवन-भर के स्वास्थ्य की नींव रखी होती है। यदि उसका स्वास्थ्य बचपन से ही डगमगा जाए तो, उस स्थिति को उसके युवा होने पर संभाला नहीं जा सकता।
दूध, अनाज, दालें, मौसमी फल और हरी सब्जीयां, बच्चें को किसी ना किसी रूप में जरूर दे।
सही समय पर खाना खाने की आदत डालें।
Vikash singh 7 years 2 months ago
Poshan ahar na de kar patr logo ka account me paise diya gai jise kalabajari khatm ho gi
Miss garima jat 7 years 2 months ago
As are coming generation and real power of our nation is our small kids so why we not do our true duty for secure them for Tommourw because we also a part of our motherhood so its our duty to give nutrient's ment to them and make them as strong as lion which makes the nation a best and also host the flag of nation on each and every mt.Everest of every country . so be salute our nation by true heart and makes every duty as law . thanks of my words.