You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

निशक्त कल्याण के लिए बदलाव और नवाचारों पर सुझाव आमंत्रित

Start Date: 01-11-2017
End Date: 16-12-2017

सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश में सामाजिक ...

See details Hide details

सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश में सामाजिक सहायता, निशक्त कल्याण व सुधारात्मक सेवा के क्षेत्र में विभिन्न योजनाएँ व सामाजिक सहायता कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं विभाग की योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

विभाग प्रदेश के वंचितों, अनुसूचित जाति-जनजाति, विषम परिस्थिति में रहने वालों, महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यंगों के लिए विभिन्न योजनाओं का सञ्चालन करता है. विभाग अपने कार्य, गतिविधियों और दायरे को बढाने के लिए प्रयत्नशील है. अपने प्रगतिशील कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग नागरिकों को आगे आने के लिए अपील करता है.

प्रदेश में वंचितों, निशक्तों की सहायता के इस वृहद अभियान में आप भी सहभागी हो सकते हैं. विभाग आपसे सहायता प्रदान करने के नए क्षेत्रों और वर्तमान योजनाओं में बदलाव और नवाचार पर सुझाव आमंत्रित करता है.

आप सुझाएँ कि हम विभागीय सेवाओं और गतिविधियों को नागरिकों के लिए और लाभदायी कैसे बना सकते हैं. आप अपने सुझाव और प्रतिक्रियाएं नीचे कमेन्ट बॉक्स में दे सकते है.

All Comments
Reset
101 Record(s) Found
160

PUSHPENDRA KUMAR JHARIYA 6 years 4 months ago

Sir hme nishakt kalyan k dwara camp k ayojan ho or usme s best dr k team bna k camp m June protsahan d k unke mnobal ko majbut kre or unhe self depend hone k predna d jissay b samaj m ak new mukam kahil kr ske

5320

DURGESH patel 6 years 4 months ago

सर हमारे ग्राम पंचायत बराछ तह जैसिंघनागर जिला शहडोल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक जाने के लिए सड़क निर्माड हेतु 2 साल से शिकायत कर रहे है पर कोई सुनबाई नहीं हो रही है जिससे हम ग्राम बाशियो को बहुत समस्या हो रही है काई बार ग्राम बसी स्वास्थ्य केन्द तक पहुच भी नहीं पाते है ।आप से निवेदन है जी जल्द से जल्द सड़क निर्माड कराये ।

380

Saurabh Agrawal 6 years 4 months ago

We can take a step forward in application registration system in Lok Seva Kendra. At present we use desktops to register applications sitting in Lok Seva Kendra, on www.mpedistrict.gov.in.
But if NIC can develop a mobile application in which applications related to poor, backward or handicapped can be registered, and the receipt can be printed through POS, We can drive into villages in a van which can be called Lok Seva Express.
Saurabh Agrawal
Manager
Lok Seva Kendra
Vijayraghagarh
Katni

274690

Buddhasen Patel 6 years 4 months ago

Slogan on Corruption in Hindi – भ्रष्टाचार पर हिंदी स्लोगन

१.आचार में सुधार करो, भ्रष्टाचार का विरोध करो ।

२. भ्रष्टाचार है देश के पतन का कारण, ख़त्म करना होगा यदि बनना हो आदर्श उदहारण ।

३. रोकें भ्रष्टाचार न हो उसमे सहभागी, यही सलाह है सबकी आगे जवाबदारी आपकी ।

४. भ्रष्टाचार का एक ही कारण, लालच करे जनता का शोषण ।

५. देश को भ्रष्टाचार से बचाएँ, उन्नति के पथ पर आगे बाधाएँ ।

६. आमदनी से संतुष्ट रहें, भ्रष्टाचार से बचे रहें ।

७. मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी, जो धन क

274690

Buddhasen Patel 6 years 4 months ago

विकलांग सशक्तिकरण पर हिंदी स्लोगन
– Hindi Slogans On Empowerment of Physically Handicapped
1) निराधार का आधार, भारत सरकार,,
2) विकलांगजन को सहारा दीजिये |
विकलांगजन का जीवन सवारिये ||
3) ऐसी कौन सी लाचारी|
जो विकलांगजन से छीने आजादी ||
4) समाज में लानी होगी जाग्रति|
विकलांगजन सशक्तिकरण को दीजिये गति ||
5) निराश्रित का आश्रयदाता |
भारत सरकार ||
6) विकसित राष्ट्र की हो कल्पना,
विकलांगजन की मजदूरी होगा रोकना ||

274690

Buddhasen Patel 6 years 4 months ago

Happyness,Slogans, Tagline
A. सुख समृद्ध स्वाथ्य जीवन का आधार हैप्पीनेस
B. हैप्पीनेस है सुखी जीवन की संजीवनी
C. हैप्पीनेस फॉर स्पार्कल्र लाइफ
D. मानव जीवन का दर्पण हैप्पीनेस

स्लोगन्स के निर्माता : www.hindislogans.com / www.hindislogans.blogspot.com
Regard : ANIL BUDDHASEN PATEL Enginner (Electrinocs & Communication Vishal dhoble (C.S &BCom) 387ASeth

240

Ajay kumar koli 6 years 4 months ago

Sir Mai khud ek biklang hu mene graduation tk pdaai ki hai mere ma baap ki ab itni himmat nai bchi ki vo muje or deegre karwa ske muje rojgaar ki bhut hi jrurat hai iske liye Mai 6 se 7 baar swrojgaar yojna duara aavedan kr chuka hu lekin muje koi v laav prapt nai hua aapse anurodh h meri shaayta kre nai to Mai presaan Ho chuka hu mai khudkusi krne ko baadhye hu please sir