You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

नशा मुक्त समाज निर्माण हेतु आपके विचार आमंत्रित हैं

Start Date: 16-12-2019
End Date: 10-02-2020

नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में ...

See details Hide details

नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता हेतु कार्यालय संभागीय आयुक्त भोपाल तथा यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) द्वारा 'नवोत्थान' कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसमें सभी नागरिकों से आग्रह है कि इस विषय पर अपने महत्वपूर्ण विचार साझा करें; कि हम कैसे प्रदेश में नशीले पदार्थों के नकारात्मक प्रभाव के प्रति लोगों कों जागरुक कर सकते हैं।

आज भारत जैसे देश में युवाओं के बीच तेजी से बढ़ते नशीले पदार्थों का सेवन आम समस्याओं में से एक है। भले ये बात चौंकाने वाली लगे लेकिन फिर भी यह सच है; शोध बताते हैं कि मध्य प्रदेश देश का दूसरा राज्य है जहाँ युवाओं में नशीलें पदार्थों की लत सबसे अधिक है। प्रदेश में नौजवानों के बीच आज शराब और तंबाकू-सिगरेट जैसे नशीले पदार्थों का सेवन लगभग एक आम बात बनती जा रही है।

नशीले पदार्थों के उपयोग के कारण न सिर्फ इसे उपयोग करने वाले लोगों के लिए अनेक गंभीर स्वास्थ्य समस्याएँ उत्पन्न हो रही है; बल्कि बड़े पैमाने पर उनके परिवार और समुदाय के लोगों को भी विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ता है। नशीले पदार्थों में प्रमुख रूप से शराब, कोकीन, अफीम से बनी नशीली दवाईयां शामिल हैं, जो लोगों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों पर गंभीर रूप से प्रतिकूल प्रभाव डालती है। व्यक्ति के शरीर में लगभग उसके हर अंग पर इसका हानिकारक प्रभाव पड़ता है। नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाला नुकसान हमारी कल्पना से कहीं अधिक घातक और जानलेवा है।

एक जागरूक व सभ्य समाज के रूप में, हम सभी की जिम्मेदारी है कि समाज को नशा मुक्त बनाने में अपना हर संभव सहयोग दें। कार्यालय संभागीय आयुक्त भोपाल तथा यूएनडीपी द्वारा 'नवोत्थान' कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने हेतु अपने बहुमूल्य सुझावों को mp.mygov.in पर साझा करें।

All Comments
Reset
210 Record(s) Found

Kartik Patidar 5 years 10 months ago

नशा एक बहुत ही भयंकर गंदगी है, जो की दिन प्रति दिन समाज मे धुए की तरह फैलती जा रही है / नशा करना तो दुर नशा करने के लिए प्रेरित करना भी एक घोर पाप है | नशे से एक घर ही नही अपितु सारा समाज भी खायी मे डुबता नजर आता है जो केवल एक जीव की ही नही बल्कि सारे समाज की बर्बादी हे. नशे के कारण लोग दिन प्रति दिन हिंसा,शोषण,बलात्कार,दुर्घटना जैसै अमानवीय कृत्य हो रहे है. इसलिए हमे नशे से दुर करने के लिए उन्हे समझाना चाहिए और नशे के विरूद्ध आवाज उठाना चाहिए जिससे समाज खुशहाल जीवन बिता सकेगा

rahul kumar gupta_11 5 years 10 months ago

नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समूल जीवन को नष्ट कर देती है। नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है। युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीड़ित है। सरकार इन पीड़ितों को नशे के चुंगल से छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाती है, शराब और गुटखे पर रोक लगाने के प्रयास करती है। नशे के रूप में लोग शराब, गाँजा, जर्दा, ब्राउन शुगर, कोकीन, स्मैक आदि मादक पदार्थों का प्रयोग करते हैं, जो स्वास्थ्य के साथ सामाजिक और आर्थिक दोनों लिहाज से ठीक नहीं है।

V K TYAGI 5 years 10 months ago

नशा परिवारों को बर्बाद करने का माध्यम है नशा देशों को भी बर्बाद करता है नशा एक सामाजिक बुराई है जो समाज के साथ साथ सेहत के भी खतरनाक है इस बुराई को हम जागरूकता से ही खत्म कर सकते है

dheeraj aanjana 5 years 10 months ago

शराब पीने वाले को सल्फर की कमी आ जाती है
जिस के कारण शराब की तलब लगती है !
उस व्यक्ति को सुबह सल्फर 200 potenc रोज 2 बून्द पिलाना चाइये ओर साथ मे समय से खाना खिलाने से जल्दी छूट जाती है ।

V K TYAGI 5 years 10 months ago

नशा सभी के लिए खतरनाक होता है नशा न केवल स्वास्थ्य बल्कि समाज की शांति के लिए भी खतरनाक है नशा मुक्ति आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है नशा मुक्ति के लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए

KAPIL BALMIKI 5 years 10 months ago

नशा हमेशा हमें और हमारे परिवार को जगह-जगह शर्मसार की ओर ले जाती है हमेशा हमारे आत्‍म-सम्‍मान को खो देती है एक अच्‍छे समाज में हमेेंं जगह नहीं मिल पाती हैा अपनो की नजरों में हमें अपशब्‍द एवं खरी खोटी भी सुननी पडती हैैाैा

govind singh rawat 5 years 10 months ago

मानव मन को राक्षस बनाता नशा
धीरे धीरे बढ़ता समाज में जहर सा नशा
मनुष्य तन मन का नाश करता आदमखोर नशा

YourNamesunil soni 5 years 10 months ago

नशा मुक्ति के लिए हमें बहुत से प्रयास करने की जरूरत है आज के इस युग में नशा करने वालो की संख्या बहुत अधिक मात्रा में बड़ रही है तथा भूत से नशा मुक्ति केंद्र खोल रखे है परन्तु कोई फायदा नही हो रहा है हमें हमारे आस - पास। के सारे नशे कि दुकानों को बंद करवाना होगा तथा हमें बहुत से लोगों को बंद करने की कोशिश कर रहे हैं पर फायदा कुछ नहीं हो रही है आज इंसान नशा करके घर गया तो वह नशे कि हालात में सभी से लड़ाई करता है और उसकी वजह से बहुत से लोग परेशान होते है तो हमे नशा बनाना ही बंद करवा देना चाहिए