रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
नशा मुक्त समाज निर्माण हेतु आपके विचार आमंत्रित हैं
Start Date: 16-12-2019
End Date: 10-02-2020
नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में ...
Hide details

Kartik Patidar 5 years 4 months ago
नशा एक बहुत ही भयंकर गंदगी है, जो की दिन प्रति दिन समाज मे धुए की तरह फैलती जा रही है / नशा करना तो दुर नशा करने के लिए प्रेरित करना भी एक घोर पाप है | नशे से एक घर ही नही अपितु सारा समाज भी खायी मे डुबता नजर आता है जो केवल एक जीव की ही नही बल्कि सारे समाज की बर्बादी हे. नशे के कारण लोग दिन प्रति दिन हिंसा,शोषण,बलात्कार,दुर्घटना जैसै अमानवीय कृत्य हो रहे है. इसलिए हमे नशे से दुर करने के लिए उन्हे समझाना चाहिए और नशे के विरूद्ध आवाज उठाना चाहिए जिससे समाज खुशहाल जीवन बिता सकेगा
rahul kumar gupta_11 5 years 4 months ago
नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समूल जीवन को नष्ट कर देती है। नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है। युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीड़ित है। सरकार इन पीड़ितों को नशे के चुंगल से छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाती है, शराब और गुटखे पर रोक लगाने के प्रयास करती है। नशे के रूप में लोग शराब, गाँजा, जर्दा, ब्राउन शुगर, कोकीन, स्मैक आदि मादक पदार्थों का प्रयोग करते हैं, जो स्वास्थ्य के साथ सामाजिक और आर्थिक दोनों लिहाज से ठीक नहीं है।
V K TYAGI 5 years 4 months ago
नशा परिवारों को बर्बाद करने का माध्यम है नशा देशों को भी बर्बाद करता है नशा एक सामाजिक बुराई है जो समाज के साथ साथ सेहत के भी खतरनाक है इस बुराई को हम जागरूकता से ही खत्म कर सकते है
dheeraj aanjana 5 years 4 months ago
शराब पीने वाले को सल्फर की कमी आ जाती है
जिस के कारण शराब की तलब लगती है !
उस व्यक्ति को सुबह सल्फर 200 potenc रोज 2 बून्द पिलाना चाइये ओर साथ मे समय से खाना खिलाने से जल्दी छूट जाती है ।
BIKESH KUMAR VISHWAKARMA 5 years 4 months ago
दारू बंद हो गयी तो मध्यप्रदेश का राजस्व कम हो जाएगा
V K TYAGI 5 years 4 months ago
नशा सभी के लिए खतरनाक होता है नशा न केवल स्वास्थ्य बल्कि समाज की शांति के लिए भी खतरनाक है नशा मुक्ति आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है नशा मुक्ति के लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए
Raghvendra singh Tomar 5 years 4 months ago
नशीली वस्तुओं के उत्पादन पर रोक लगा कर ही नशे की लत छूट सकती है।
KAPIL BALMIKI 5 years 4 months ago
नशा हमेशा हमें और हमारे परिवार को जगह-जगह शर्मसार की ओर ले जाती है हमेशा हमारे आत्म-सम्मान को खो देती है एक अच्छे समाज में हमेेंं जगह नहीं मिल पाती हैा अपनो की नजरों में हमें अपशब्द एवं खरी खोटी भी सुननी पडती हैैाैा
govind singh rawat 5 years 4 months ago
मानव मन को राक्षस बनाता नशा
धीरे धीरे बढ़ता समाज में जहर सा नशा
मनुष्य तन मन का नाश करता आदमखोर नशा
YourNamesunil soni 5 years 4 months ago
नशा मुक्ति के लिए हमें बहुत से प्रयास करने की जरूरत है आज के इस युग में नशा करने वालो की संख्या बहुत अधिक मात्रा में बड़ रही है तथा भूत से नशा मुक्ति केंद्र खोल रखे है परन्तु कोई फायदा नही हो रहा है हमें हमारे आस - पास। के सारे नशे कि दुकानों को बंद करवाना होगा तथा हमें बहुत से लोगों को बंद करने की कोशिश कर रहे हैं पर फायदा कुछ नहीं हो रही है आज इंसान नशा करके घर गया तो वह नशे कि हालात में सभी से लड़ाई करता है और उसकी वजह से बहुत से लोग परेशान होते है तो हमे नशा बनाना ही बंद करवा देना चाहिए