You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

नशा मुक्त समाज निर्माण हेतु आपके विचार आमंत्रित हैं

Start Date: 16-12-2019
End Date: 10-02-2020

नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में ...

See details Hide details

नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता हेतु कार्यालय संभागीय आयुक्त भोपाल तथा यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) द्वारा 'नवोत्थान' कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसमें सभी नागरिकों से आग्रह है कि इस विषय पर अपने महत्वपूर्ण विचार साझा करें; कि हम कैसे प्रदेश में नशीले पदार्थों के नकारात्मक प्रभाव के प्रति लोगों कों जागरुक कर सकते हैं।

आज भारत जैसे देश में युवाओं के बीच तेजी से बढ़ते नशीले पदार्थों का सेवन आम समस्याओं में से एक है। भले ये बात चौंकाने वाली लगे लेकिन फिर भी यह सच है; शोध बताते हैं कि मध्य प्रदेश देश का दूसरा राज्य है जहाँ युवाओं में नशीलें पदार्थों की लत सबसे अधिक है। प्रदेश में नौजवानों के बीच आज शराब और तंबाकू-सिगरेट जैसे नशीले पदार्थों का सेवन लगभग एक आम बात बनती जा रही है।

नशीले पदार्थों के उपयोग के कारण न सिर्फ इसे उपयोग करने वाले लोगों के लिए अनेक गंभीर स्वास्थ्य समस्याएँ उत्पन्न हो रही है; बल्कि बड़े पैमाने पर उनके परिवार और समुदाय के लोगों को भी विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ता है। नशीले पदार्थों में प्रमुख रूप से शराब, कोकीन, अफीम से बनी नशीली दवाईयां शामिल हैं, जो लोगों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों पर गंभीर रूप से प्रतिकूल प्रभाव डालती है। व्यक्ति के शरीर में लगभग उसके हर अंग पर इसका हानिकारक प्रभाव पड़ता है। नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाला नुकसान हमारी कल्पना से कहीं अधिक घातक और जानलेवा है।

एक जागरूक व सभ्य समाज के रूप में, हम सभी की जिम्मेदारी है कि समाज को नशा मुक्त बनाने में अपना हर संभव सहयोग दें। कार्यालय संभागीय आयुक्त भोपाल तथा यूएनडीपी द्वारा 'नवोत्थान' कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने हेतु अपने बहुमूल्य सुझावों को mp.mygov.in पर साझा करें।

All Comments
Reset
210 Record(s) Found
2440

sanjay verma 5 years 4 months ago

जीना चाहता

होंठो से लगी शराब
होगी इतनी ख़राब
कभी सोचा ना था

इसकी लत मौत के मुहाने पर
ला खड़ा कर देगी
ऐसा जाना ना था

वाणी में शुद्द्ता को
ले जाएगी अपनों से कोसो दूर
ऐसा होना ना था

परिवार में सभी के
तनाव बिखराव भरे मन होंगे
ऐसा देखा ना था

आर्थिकता की कमी लेकर
फटी जेब से बाजारों में झांकेंगे
ऐसा माना ना था

निकलना चाहता है इंसान व्यवसनो से
जीना चाहता है सुनहरे पलो को
ऐसा जाना ना था

संजय वर्मा "दृष्टि "
125 शहीद भगत सिंग मार्ग
मनावर जिला धार (म प्र )

9893070756

202380

I REE CONSTRUCTION INDIA PRIVATE LIMITED 5 years 4 months ago

10 साल से लड़ रहे हैं नशे की लड़ाई
आईजी के पद से रिटायर हुए आईपीएस अफसर वेद प्रकाश शर्मा पिछले 10 वर्षों से मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. वे अपने सेवाकाल के दौरान नीमच एसपी और रतलाम के डीआईजी भी रहे. इस दौरान उन्होंने देखा कि अफीम उत्पादक मालवा में खतरनाक नशे से लोग मौत के मुहाने पहुंच रहे हैं. इसी के बाद उन्होंने नशे से मुक्ति का पर लिया और एक दशक से अधिक समय से वे योग द्वारा नशा मुक्ति में लगे हैं.

202380

I REE CONSTRUCTION INDIA PRIVATE LIMITED 5 years 4 months ago

इटारसी| सुमन प्रेरणा सेवा समिति द्वारा सांईनाथ बेकरी के पास बंगलिया इटारसी में संचालित लक्ष्य नशामुक्ति केन्द्र के संचालक अमितेष मालवीय ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार नशा करना भी एक प्रकार की मानसिक, शारीरिक एवं सामाजिक बीमारी है। इसे भी इलाज की जरूरत होती है। यदि समय पर इलाज न हो तो यह शरीर के साथ मन, परिवार, समाज, व्यवसाय आदि सब नष्ट कर देता है। औषधियों द्वारा व्यक्ति का शारीरिक उपचार किया जाता है। नशे के कारण व्यक्ति में कई प्रकार की मानसिक बीमारियां उत्पन्न हो जाती है।

202380

I REE CONSTRUCTION INDIA PRIVATE LIMITED 5 years 4 months ago

नशे मुक्त नारे…….………..।।

➡️नशा सभी का छुड़वाना हैं
हर गांव हर शहर में नशा मुक्ति केंद्र खुलवाना हैं

➡️नशे को दूर नही कर पाओगे तो

अपने जीवन को सुरक्षित कैसे पाओगे ।।।।।।।।

202380

I REE CONSTRUCTION INDIA PRIVATE LIMITED 5 years 4 months ago

युवाओं द्वारा लोगो को बताना चाहिए कि नशे से बहुत सी बीमारिया होती हैं।
आजकल पन्द्रह -पन्द्रह साल के बच्चे नशे की चपेट में आ जाते है उनको इस लत से दूर रखना चाहिए।
यदि एक-एक युवा यह ठान ले कि हमे एक न एक व्यक्ति की नशे की लत को दूर करवाना तो इस प्रयास से हमारा आधा देश नशे से मुक्त हो जायेगा यदि ऐसा हो गया तो हमारे देश को कैंसर जैसी बीमारी का सामना नही करना पड़ेगा।
यह हर एक युवा का प्रयास होना चाहिए ।
यदि हमने यह प्रयास कर लिया तो हमारा देश नशे से मुक्त हो जायेगा।।।।।।।

202380

I REE CONSTRUCTION INDIA PRIVATE LIMITED 5 years 4 months ago

हम जगह-जगह देखते है हमारे आस पास के लोग कई प्रकार का नशा करते हैं सबसे ज्यादा नशे की चपेट में युवा लोग आ जाते हैं युवाओ ने नशे को फैसन बना लिया हैं।
युवाओ में बढ़ती हुई नशे की प्रवर्ती को रोकने के लिए
सरकार को कोई कदम उठना होगा।
नशा मुक्त देश बनाने में युवाओं को आगे आना होगा।

19050

bhavya 5 years 4 months ago

नशा मुक्त देश हर नागरिक की आवश्यकता है और इसी से राष्ट्र उन्नति कर सकेगा और यह तभी संभव है जब हर व्यक्ति नशीले पदार्थों कै सेवन बंद कर दे। युवाओं में नशे का प्रचलन अधिक है और युवा ही देश का भविष्य है इसलिए युवाओं का समझना चाहिए की नशा जहर है। सिंगरेट के धुएँ में जिंदगी को नहीं उड़ाना चाहिए