रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
नशा मुक्त समाज निर्माण हेतु आपके विचार आमंत्रित हैं
Start Date: 16-12-2019
End Date: 10-02-2020
नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में ...
Hide details

Technical parveen 5 years 4 months ago
यहाँ जानकारी बहुत ही अच्छी है https://www.hindike.com/fzmovies-download-movies/
Mayur Chhalotre 5 years 4 months ago
nashile utpad pr hi rok lgao
shiva sharma 5 years 4 months ago
जो थपेड़े नशे के तू घर लायेगा |
घर में होगी कलह बस बेकार मे,
सेध लग जायेगी आपसी प्यार में|
तब खुशियो का छप्पर भी उड़ जायेगा,
www.khabarsbollywood.com
sanjay verma 5 years 4 months ago
जीना चाहता
होंठो से लगी शराब
होगी इतनी ख़राब
कभी सोचा ना था
इसकी लत मौत के मुहाने पर
ला खड़ा कर देगी
ऐसा जाना ना था
वाणी में शुद्द्ता को
ले जाएगी अपनों से कोसो दूर
ऐसा होना ना था
परिवार में सभी के
तनाव बिखराव भरे मन होंगे
ऐसा देखा ना था
आर्थिकता की कमी लेकर
फटी जेब से बाजारों में झांकेंगे
ऐसा माना ना था
निकलना चाहता है इंसान व्यवसनो से
जीना चाहता है सुनहरे पलो को
ऐसा जाना ना था
संजय वर्मा "दृष्टि "
125 शहीद भगत सिंग मार्ग
मनावर जिला धार (म प्र )
9893070756
I REE CONSTRUCTION INDIA PRIVATE LIMITED 5 years 4 months ago
10 साल से लड़ रहे हैं नशे की लड़ाई
आईजी के पद से रिटायर हुए आईपीएस अफसर वेद प्रकाश शर्मा पिछले 10 वर्षों से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. वे अपने सेवाकाल के दौरान नीमच एसपी और रतलाम के डीआईजी भी रहे. इस दौरान उन्होंने देखा कि अफीम उत्पादक मालवा में खतरनाक नशे से लोग मौत के मुहाने पहुंच रहे हैं. इसी के बाद उन्होंने नशे से मुक्ति का पर लिया और एक दशक से अधिक समय से वे योग द्वारा नशा मुक्ति में लगे हैं.
I REE CONSTRUCTION INDIA PRIVATE LIMITED 5 years 4 months ago
इटारसी| सुमन प्रेरणा सेवा समिति द्वारा सांईनाथ बेकरी के पास बंगलिया इटारसी में संचालित लक्ष्य नशामुक्ति केन्द्र के संचालक अमितेष मालवीय ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार नशा करना भी एक प्रकार की मानसिक, शारीरिक एवं सामाजिक बीमारी है। इसे भी इलाज की जरूरत होती है। यदि समय पर इलाज न हो तो यह शरीर के साथ मन, परिवार, समाज, व्यवसाय आदि सब नष्ट कर देता है। औषधियों द्वारा व्यक्ति का शारीरिक उपचार किया जाता है। नशे के कारण व्यक्ति में कई प्रकार की मानसिक बीमारियां उत्पन्न हो जाती है।
I REE CONSTRUCTION INDIA PRIVATE LIMITED 5 years 4 months ago
नशे मुक्त नारे…….………..।।
➡️नशा सभी का छुड़वाना हैं
हर गांव हर शहर में नशा मुक्ति केंद्र खुलवाना हैं
➡️नशे को दूर नही कर पाओगे तो
अपने जीवन को सुरक्षित कैसे पाओगे ।।।।।।।।
I REE CONSTRUCTION INDIA PRIVATE LIMITED 5 years 4 months ago
युवाओं द्वारा लोगो को बताना चाहिए कि नशे से बहुत सी बीमारिया होती हैं।
आजकल पन्द्रह -पन्द्रह साल के बच्चे नशे की चपेट में आ जाते है उनको इस लत से दूर रखना चाहिए।
यदि एक-एक युवा यह ठान ले कि हमे एक न एक व्यक्ति की नशे की लत को दूर करवाना तो इस प्रयास से हमारा आधा देश नशे से मुक्त हो जायेगा यदि ऐसा हो गया तो हमारे देश को कैंसर जैसी बीमारी का सामना नही करना पड़ेगा।
यह हर एक युवा का प्रयास होना चाहिए ।
यदि हमने यह प्रयास कर लिया तो हमारा देश नशे से मुक्त हो जायेगा।।।।।।।
I REE CONSTRUCTION INDIA PRIVATE LIMITED 5 years 4 months ago
हम जगह-जगह देखते है हमारे आस पास के लोग कई प्रकार का नशा करते हैं सबसे ज्यादा नशे की चपेट में युवा लोग आ जाते हैं युवाओ ने नशे को फैसन बना लिया हैं।
युवाओ में बढ़ती हुई नशे की प्रवर्ती को रोकने के लिए
सरकार को कोई कदम उठना होगा।
नशा मुक्त देश बनाने में युवाओं को आगे आना होगा।
bhavya 5 years 4 months ago
नशा मुक्त देश हर नागरिक की आवश्यकता है और इसी से राष्ट्र उन्नति कर सकेगा और यह तभी संभव है जब हर व्यक्ति नशीले पदार्थों कै सेवन बंद कर दे। युवाओं में नशे का प्रचलन अधिक है और युवा ही देश का भविष्य है इसलिए युवाओं का समझना चाहिए की नशा जहर है। सिंगरेट के धुएँ में जिंदगी को नहीं उड़ाना चाहिए