You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

नशा मुक्त समाज निर्माण हेतु आपके विचार आमंत्रित हैं

Start Date: 16-12-2019
End Date: 10-02-2020

नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में ...

See details Hide details

नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता हेतु कार्यालय संभागीय आयुक्त भोपाल तथा यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) द्वारा 'नवोत्थान' कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसमें सभी नागरिकों से आग्रह है कि इस विषय पर अपने महत्वपूर्ण विचार साझा करें; कि हम कैसे प्रदेश में नशीले पदार्थों के नकारात्मक प्रभाव के प्रति लोगों कों जागरुक कर सकते हैं।

आज भारत जैसे देश में युवाओं के बीच तेजी से बढ़ते नशीले पदार्थों का सेवन आम समस्याओं में से एक है। भले ये बात चौंकाने वाली लगे लेकिन फिर भी यह सच है; शोध बताते हैं कि मध्य प्रदेश देश का दूसरा राज्य है जहाँ युवाओं में नशीलें पदार्थों की लत सबसे अधिक है। प्रदेश में नौजवानों के बीच आज शराब और तंबाकू-सिगरेट जैसे नशीले पदार्थों का सेवन लगभग एक आम बात बनती जा रही है।

नशीले पदार्थों के उपयोग के कारण न सिर्फ इसे उपयोग करने वाले लोगों के लिए अनेक गंभीर स्वास्थ्य समस्याएँ उत्पन्न हो रही है; बल्कि बड़े पैमाने पर उनके परिवार और समुदाय के लोगों को भी विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ता है। नशीले पदार्थों में प्रमुख रूप से शराब, कोकीन, अफीम से बनी नशीली दवाईयां शामिल हैं, जो लोगों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों पर गंभीर रूप से प्रतिकूल प्रभाव डालती है। व्यक्ति के शरीर में लगभग उसके हर अंग पर इसका हानिकारक प्रभाव पड़ता है। नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाला नुकसान हमारी कल्पना से कहीं अधिक घातक और जानलेवा है।

एक जागरूक व सभ्य समाज के रूप में, हम सभी की जिम्मेदारी है कि समाज को नशा मुक्त बनाने में अपना हर संभव सहयोग दें। कार्यालय संभागीय आयुक्त भोपाल तथा यूएनडीपी द्वारा 'नवोत्थान' कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने हेतु अपने बहुमूल्य सुझावों को mp.mygov.in पर साझा करें।

All Comments
Reset
210 Record(s) Found

Aditya Tomar 5 years 10 months ago

नशा।शब्द जितना छोटा है।अर्थ उतना है बड़ा है।तथा हानिकारक कई गुना अधिक है।नशा समाज का मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से पतन कर रहा है।इसका प्रभाव य हो रहा है कि समाज म रोगों की संख्या म वृद्धि होती है जा रही है।दिन पर दिन रोगों की संख्या में इजाफा होने के कारण मर्त्युदर घटती जा रही है।इसलिए हमे आवश्यक है कि हम नशा के दुष्प्रभावों को समझें।तथा समाज में नशा के विरुद्ध अभियान चलाए तथा जनमानस को इसके दुष्प्रभावों के बारे में समझाएं।

Atharva Mishra 5 years 10 months ago

नशा एक धीमा जहर है जो आपके तन,मन और धन के साथ साथ आपके परिवार को तोड़ कर रख देता है।"अगर आप इसे नही छोड़ेगे तो कल ये आपको छोड़ने लायक नही रखेगा।नशा एक ऐसा रिश्ता है जो बीमारी नामक मेहमान को दावत देता है।तो नशा छोड़ो और आगे बढ़ो

GYAN SINGH RATHORE 5 years 10 months ago

नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समूल जीवन को नष्ट कर देती है। नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है। युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीड़ित है। सरकार इन पीड़ितों को नशे के चुंगल से छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाती है, शराब और गुटखे पर रोक लगाने के प्रयास करती है। नशे के रूप में लोग शराब, गाँजा, जर्दा, ब्राउन शुगर, कोकीन, स्मैक आदि मादक पदार्थों का प्रयोग करते हैं, जो स्वास्थ्य के साथ सामाजिक और आर्थिक दोनों लिहाज से ठीक नहीं है। , no addition

Kapil Rajak 5 years 10 months ago

नशीले पदार्थों के सेवन से बहुत ही हानिकारक बीमारियां होती है यह सब हम जानते तो है मगर फिर भी हम नशीले पदार्थों का उपयोग करते हैं नहा से कैंसर जैसे रोगों का उत्तर एक समाज को बचाने के लिए नशे के प्रति प्रतिबंध समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाना चाहिए यह प्रतिबंध समाज को एक नई दिशा की ओर ले जाएं जिससे हमें और हमारी समाज को अच्छा नाम रोशन करने का मौका मिलता है धन्यवाद

Mohit Verma 5 years 10 months ago

जुर्म कम हुए हैँ। इसलिये आप सब भी अपने आस-पास लोगों को नशा मुक्ति के लिये प्रेरित करें और जुर्म मुक्त समाज का निर्माण में सहभागी बनें. ... हो सके तो गरीब बच्चों में थोड़ी खुशियाँ बांटे। होली मुबारक हो। नशा मुक्त होली।। सुरक्षित होली।।

Disha Srivastava 5 years 10 months ago

नशा हमारे समाज के लिए एक अभिशाप है। खासकर महिलाओं और बच्चों को इससे बहुत परेशानियां होती है।
इसे जड़ से मिटाने के लिए हमें लोगों को उनकी ज़िम्मेदारियों का अहसास कराना होगा। ज़िम्मेदार होकर व्यक्ति कभी भी गलत रास्ते पर नहीं जाता है।
माता-पिता को बच्चों को बचपन से छोटी-2 चीज़ो के प्रति ज़िम्मेदारी का अहसास कराना चाहिए और उन्हें अच्छे संस्कार देने चाहिए।
छोटे स्तर पर हमें लोगों को जागरुक करना होगा तभी हमें इससे मुक्ति मिल सकती है।

Sam jodha 5 years 10 months ago

नशा भारतीय युवाओ को बर्बादी की तरफ झौंक रहा है । आजकल सीगरेट का प्रचलन तो इस इस प्रकार हो गया है की बालक और किशोर भी इस लत से पीड़ीत है । भारतीय सरकार को इस गंभीर समस्या का उपाय ढु़ढना चाहिए ।
आप मुझसे सम्पर्क कर सकते है - https://www.hindipeeth.com

MANSU PATWA 5 years 10 months ago

सबको जैसे मेडिकल शॉप में बिना आइडेंटिटी के टी बी की दवाई नहीं उपलब्ध कराइ जाती है और गरीबी रेखा के कार्ड में जैसे पर्याप्त राशन दिया जाता है उसी तरह नशीले प्रदार्थ प्राप्त करने के लिए एक कार्ड का निर्माण किया जाये जिस कार्ड का नाम मध्य प्रदेश नशा मुक्ति कार्ड नाम दिया जाये और जगह जगह पर हर शहर में निशुल्क नशा मुक्ति केंद्र निर्माण किया जाना चाहिए