रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
नशा मुक्त समाज निर्माण हेतु आपके विचार आमंत्रित हैं
Start Date: 16-12-2019
End Date: 10-02-2020
नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में ...
Hide details










Ramraj Singh Jadaun 5 years 10 months ago
नशा एक मानसिक रोग है एक स्वस्थ समाज की स्थापना जभी हो सकती है तब देश पूर्ण रूप से नशा मुक्त होगा
Aditya Tomar 5 years 10 months ago
नशा।शब्द जितना छोटा है।अर्थ उतना है बड़ा है।तथा हानिकारक कई गुना अधिक है।नशा समाज का मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से पतन कर रहा है।इसका प्रभाव य हो रहा है कि समाज म रोगों की संख्या म वृद्धि होती है जा रही है।दिन पर दिन रोगों की संख्या में इजाफा होने के कारण मर्त्युदर घटती जा रही है।इसलिए हमे आवश्यक है कि हम नशा के दुष्प्रभावों को समझें।तथा समाज में नशा के विरुद्ध अभियान चलाए तथा जनमानस को इसके दुष्प्रभावों के बारे में समझाएं।
Atharva Mishra 5 years 10 months ago
नशा एक धीमा जहर है जो आपके तन,मन और धन के साथ साथ आपके परिवार को तोड़ कर रख देता है।"अगर आप इसे नही छोड़ेगे तो कल ये आपको छोड़ने लायक नही रखेगा।नशा एक ऐसा रिश्ता है जो बीमारी नामक मेहमान को दावत देता है।तो नशा छोड़ो और आगे बढ़ो
GYAN SINGH RATHORE 5 years 10 months ago
नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समूल जीवन को नष्ट कर देती है। नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है। युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीड़ित है। सरकार इन पीड़ितों को नशे के चुंगल से छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाती है, शराब और गुटखे पर रोक लगाने के प्रयास करती है। नशे के रूप में लोग शराब, गाँजा, जर्दा, ब्राउन शुगर, कोकीन, स्मैक आदि मादक पदार्थों का प्रयोग करते हैं, जो स्वास्थ्य के साथ सामाजिक और आर्थिक दोनों लिहाज से ठीक नहीं है। , no addition
Kapil Rajak 5 years 10 months ago
नशीले पदार्थों के सेवन से बहुत ही हानिकारक बीमारियां होती है यह सब हम जानते तो है मगर फिर भी हम नशीले पदार्थों का उपयोग करते हैं नहा से कैंसर जैसे रोगों का उत्तर एक समाज को बचाने के लिए नशे के प्रति प्रतिबंध समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाना चाहिए यह प्रतिबंध समाज को एक नई दिशा की ओर ले जाएं जिससे हमें और हमारी समाज को अच्छा नाम रोशन करने का मौका मिलता है धन्यवाद
Mohit Verma 5 years 10 months ago
जुर्म कम हुए हैँ। इसलिये आप सब भी अपने आस-पास लोगों को नशा मुक्ति के लिये प्रेरित करें और जुर्म मुक्त समाज का निर्माण में सहभागी बनें. ... हो सके तो गरीब बच्चों में थोड़ी खुशियाँ बांटे। होली मुबारक हो। नशा मुक्त होली।। सुरक्षित होली।।
Disha Srivastava 5 years 10 months ago
नशा हमारे समाज के लिए एक अभिशाप है। खासकर महिलाओं और बच्चों को इससे बहुत परेशानियां होती है।
इसे जड़ से मिटाने के लिए हमें लोगों को उनकी ज़िम्मेदारियों का अहसास कराना होगा। ज़िम्मेदार होकर व्यक्ति कभी भी गलत रास्ते पर नहीं जाता है।
माता-पिता को बच्चों को बचपन से छोटी-2 चीज़ो के प्रति ज़िम्मेदारी का अहसास कराना चाहिए और उन्हें अच्छे संस्कार देने चाहिए।
छोटे स्तर पर हमें लोगों को जागरुक करना होगा तभी हमें इससे मुक्ति मिल सकती है।
Sam jodha 5 years 10 months ago
नशा भारतीय युवाओ को बर्बादी की तरफ झौंक रहा है । आजकल सीगरेट का प्रचलन तो इस इस प्रकार हो गया है की बालक और किशोर भी इस लत से पीड़ीत है । भारतीय सरकार को इस गंभीर समस्या का उपाय ढु़ढना चाहिए ।
आप मुझसे सम्पर्क कर सकते है - https://www.hindipeeth.com
narendra nema 5 years 10 months ago
शासन और समाजिक संस्थाओं को जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है
MANSU PATWA 5 years 10 months ago
सबको जैसे मेडिकल शॉप में बिना आइडेंटिटी के टी बी की दवाई नहीं उपलब्ध कराइ जाती है और गरीबी रेखा के कार्ड में जैसे पर्याप्त राशन दिया जाता है उसी तरह नशीले प्रदार्थ प्राप्त करने के लिए एक कार्ड का निर्माण किया जाये जिस कार्ड का नाम मध्य प्रदेश नशा मुक्ति कार्ड नाम दिया जाये और जगह जगह पर हर शहर में निशुल्क नशा मुक्ति केंद्र निर्माण किया जाना चाहिए