You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

नशा मुक्त समाज निर्माण हेतु आपके विचार आमंत्रित हैं

Start Date: 16-12-2019
End Date: 10-02-2020

नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में ...

See details Hide details

नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता हेतु कार्यालय संभागीय आयुक्त भोपाल तथा यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) द्वारा 'नवोत्थान' कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसमें सभी नागरिकों से आग्रह है कि इस विषय पर अपने महत्वपूर्ण विचार साझा करें; कि हम कैसे प्रदेश में नशीले पदार्थों के नकारात्मक प्रभाव के प्रति लोगों कों जागरुक कर सकते हैं।

आज भारत जैसे देश में युवाओं के बीच तेजी से बढ़ते नशीले पदार्थों का सेवन आम समस्याओं में से एक है। भले ये बात चौंकाने वाली लगे लेकिन फिर भी यह सच है; शोध बताते हैं कि मध्य प्रदेश देश का दूसरा राज्य है जहाँ युवाओं में नशीलें पदार्थों की लत सबसे अधिक है। प्रदेश में नौजवानों के बीच आज शराब और तंबाकू-सिगरेट जैसे नशीले पदार्थों का सेवन लगभग एक आम बात बनती जा रही है।

नशीले पदार्थों के उपयोग के कारण न सिर्फ इसे उपयोग करने वाले लोगों के लिए अनेक गंभीर स्वास्थ्य समस्याएँ उत्पन्न हो रही है; बल्कि बड़े पैमाने पर उनके परिवार और समुदाय के लोगों को भी विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ता है। नशीले पदार्थों में प्रमुख रूप से शराब, कोकीन, अफीम से बनी नशीली दवाईयां शामिल हैं, जो लोगों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों पर गंभीर रूप से प्रतिकूल प्रभाव डालती है। व्यक्ति के शरीर में लगभग उसके हर अंग पर इसका हानिकारक प्रभाव पड़ता है। नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाला नुकसान हमारी कल्पना से कहीं अधिक घातक और जानलेवा है।

एक जागरूक व सभ्य समाज के रूप में, हम सभी की जिम्मेदारी है कि समाज को नशा मुक्त बनाने में अपना हर संभव सहयोग दें। कार्यालय संभागीय आयुक्त भोपाल तथा यूएनडीपी द्वारा 'नवोत्थान' कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने हेतु अपने बहुमूल्य सुझावों को mp.mygov.in पर साझा करें।

All Comments
Reset
210 Record(s) Found

NIZAMUDDIN 5 years 10 months ago

नशा मुक्ति के लिए प्रदेश में कई कार्य हैं जिनके द्वारा क्षेत्र ने होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है, जैसे:
१. नशीले पदार्थों के खुले और आसानी से उपलब्ध पर विराम लगाऐं,
२. बिना चिकित्सक के परामर्श पत्र के कोई भी मादक पदार्थ के विक्रय पर प्रतिबन्ध लगाएं,
३. नशे में युक्त लोगों को चिन्हित कर उनके परिवार के साथ स्वास्थ्य केंद्रों पर काउंसिलिंग काराएं,
४. नशीले मादक पदार्थों के मूल्य में वृद्धि कर आम आदमी की पहुंच से दूर करने में सहयोग करें,
५. मादक पदार्थों के प्रचार प्रसार वाले फिल्म रोक आदि

Manisha kumari rajput 5 years 10 months ago

नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु हमें जागरूकता कार्यकरमों को सोशल मीडिया पर विग्यापन के द्वारा तथा नशे से जुड़ी सभी ची
जें कर लगाकर बिक्री कम करना होगा तथा सरकार को अन्य राज्यों की तरह शराब, पर प्रतिबंध लगाना होगा |साथ ही युवाओं को नशे का शिकार होने से बचाने के लिए अच्छी चीजों व कामों की तरफ आकर्षित करना होगा जो कि सोशल मीडिया पर बार बार विग्यापन दिखाकर व हर शहर, गॉव कुछ लोगों द्वारा नियमित साप्ताहिक कार्यकरमों द्वारा किया जा सकता है

Aayush 5 years 10 months ago

Nasha samaj ke liye bahut bekar hai Nashe se mukt karane ke liye Sarkar ko Kai karay kitni chahie Jaise aajkal bacche binsa kar rahe hain unke Nashe ki Lat chhudaane choden Nasha karne walon ke khilaf Sarkar ko sakht se sakht Kanoon laane chahie aur tabhi hamare Desh Nashe se mukt Ho payega

Karan Singh 5 years 10 months ago

नशा सामाजिक जीवन का अपवाद है! नशा मुक्त समाज के लिये लोगो को समूह बनाकर आगे आना चाहिये! सरकार भी इसके लिये नशा मुक्ति कार्यक्रम लेकर आये इसमे सफलता मिलेगी!

Manisha Dhurve 5 years 10 months ago

नशा मुक्त भारत बनाने के लिए हमे शराब,वा अन्य नशे के विरूद्ध अभियान चलाना होगा ऐसे व्यति को शासन स्तर पर कोई भी सुविधा नही मिलनी चाहिए।महिलाओ द्वरा भी इस के विरोध मे कारगर कदम उठाऐ जा सकते है।

Manisha Dhurve 5 years 10 months ago

नशा व्यति के मानसिक संतुलन को बिगाड़ देता है,उसके सोचने समझने की शक्ति खत्म कर देता है।जिससे अनेक अपराध जन्म लेते है।

RAMESH METALS 5 years 10 months ago

To stop the drug addiction govt has to be start a play on panchyat level through the panchayat sarpanch, nager palika chairman,nager nigam mayer...on every weekend...on their level if they started this type activity on there level and show to public how the drugs ,cigarettes,tobacco ,alcoholic and others drugs related things harmful for their body ,dhow them through the pictures , banners , video ...not in same day every pepole agree but in same day every pepole left but some people may be left.