You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

नर्मदा के सभी तटीय क्षेत्रों को नशामुक्त करना है

Start Date: 07-02-2018
End Date: 31-03-2018

सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग प्रदेश में सामाजिक ...

See details Hide details

सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग प्रदेश में सामाजिक सहायता, निःशक्त कल्याण व सुधारात्मक सेवा के क्षेत्र में निरन्तर कार्यरत है। विभाग की योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

इसी क्रम में विभाग नर्मदा नदी के समस्त तटीय क्षेत्रों को पूर्णतः नशामुक्त करने की दिशा में कार्य कर रहा है। विभाग द्वारा संचालित नशामुक्ति योजना में प्रचार-प्रसार के माध्यम जैसे- नाटक, रैली, संवाद, चित्रकला, लोक कलाओं का उपयोग किया जा रहा है। वहीँ दूसरी ओर; साहित्य एवं सांस्कृतिक दलों के कार्यक्रमों से लोगों को जागरूक कर, नशामुक्ति के पक्ष में जनमत निर्माण का कार्य करना है।

‘नर्मदा के तटीय क्षेत्रों की नशा मुक्ति’ के इस अभियान में आप भी सहभागी हो सकते हैं। विभाग आपसे इस अभियान को सफल बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित करता है।

आप सुझाएँ कि हम इस नशा मुक्ति अभियान द्वारा अधिक से अधिक लोगों को कैसे जागरूक कर सकते हैं? आप अपने सुझाव और प्रतिक्रियाएं नीचे कमेन्ट बॉक्स में दे सकते हैं।

All Comments
Reset
56 Record(s) Found
220

Avanish kumar Tiwari 7 years 2 months ago

Sirf Narmda ke tatiya hi kyu nasha mukt kare hum sab ko mil kar pure bharat ko nasha mukt karna chahiye.Sare nashili padarth jaise ki pan masala, gutkha, tobbacco, cigarette,jaise janleva khadya padarth ko ban kar k dekhiye 75% desh swach ho jayega kyuki ye sab kha kar log inka rapper road ya khuli jagaho pr fek dete hai aur khane k baad aise hi jaha marzi waha thuk dete hai.75% desh me gandagi to isi ki wajah se faili hui hai.isiliye nasha yukt sabhi khadya padarth ko ban kar dena chahiye.

41940

Anil Patel 7 years 2 months ago

शराबबंदी के जगह इसमे काम करे श्रीशिवराजसिंह जी प्रदेश की स्वस्थ्य सेवा खाश तौर बाल म्रत्यु Child deth पुरे देश मे सबसे जयादा है|15 वर्षो मे प्रदेश की सरकार कुछ जयादा बाल म्रत्युChild deth पर नहीं कर पाई है| यह शिवराजसिंह जी सरकार की असफलता है|म.प्र.सरकार के कुप्रबंधन का नतीजा है|सरकार के पास अच्छे प्रबंधकिय अफसरों की कमी का परिणाम है|(हिंदी स्लोगन्स की स्टूडेंट टीम) www.hindislogans.com म.प्र.सरकार को बाल म्रत्युChild deth को नियंत्रण करने के लिये feedbackप्रोजेक्ट देने का सहमती प्रदान

2720

AMIT DEEWAN 7 years 2 months ago

नर्मदा तटों पर स्थित ग्रामों में नशामुक्ति के लिये ग्राम के युवा को योग एवं नशामुक्ति की ट्रेनिंग देकर उनके माध्‍यम से कैंप लगाये जायें, महिलाओं के नेतृत्‍व में नशामुक्ति समिति बने जो नशे के दुष्‍परिणाम बतायें, इसके अलावा ग्रामों में मनोरंजन के साधन जैसे देशभक्ति फिल्‍मे आदि भी प्रर्दशित की जायें। नशा छोड़ने वाले को पुरूस्‍कृत भी किया जाये और नशा करने वालों का बहिष्‍कार किया जाये। [अमित दीवान, आ. एस.के. दीवान, उम्र 36, पता मंदाकिनी, साक्षी रिसोर्ट, कोलार रोड, भोपाल (म.प्र.) मो. 9425467622]

340

Bharat Malhanwada 7 years 3 months ago

यहा के वासी बहुत ही धार्मिक है परन्तु लापरवाह ज्यादा है और बेचारे भोलेभाले और निर्बुध्धि है जब सिर से पानी आ जाता है तब चेतना आती है अब सब लोग साफसफाई पर ध्यान देने लगे है सरकार से अनुग्रह है कि नर्मदा स्वछता पर विशेष ध्यान दें

340

Bharat Malhanwada 7 years 3 months ago

यहा के वासी बहुत ही धार्मिक है परन्तु लापरवाह ज्यादा है और बेचारे भोलेभाले और निर्बुध्धि है जब सिर से पानी आ जाता है तब चेतना आती है अब सब लोग साफसफाई पर ध्यान देने लगे है सरकार से अनुग्रह है कि नर्मदा स्वछता पर विशेष ध्यान दें

320

praveen kumar patel 7 years 3 months ago

नर्मदा के तटीय इलाकों के आसपास नशीली पर्दाथों बिकने वाली सभी चीजों पर पूणतया प्रतिबंध लगाया जाये

580

anshu anand 7 years 3 months ago

नशा नाश की जड़ है इससे हजारों घर बर्बाद हो गये नशा करने से शारीरिक एवं आर्थिक दोनों प्रकार की हानि होती है। नर्मदा तटीय इलाकों में स्थानीय प्रशासन को एन. जी. ओ. एवं स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता के माध्यम से लोगों को नशा करने होने वाली हानि से अवगत कराना चाहिए तथा व्यापक जन-जागरण के लिए स्थानीय भाषा के लोकगीत नुक्कड़ नाटक फ्लेक्स. बैनर. घर - घर सम्पर्क आदि के माध्यम लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। डॉ. आनंद कंद गुप्त राजघाट कालोनी दतिया।