You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

नर्मदा के सभी तटीय क्षेत्रों को नशामुक्त करना है

Start Date: 07-02-2018
End Date: 31-03-2018

सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग प्रदेश में सामाजिक ...

See details Hide details

सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग प्रदेश में सामाजिक सहायता, निःशक्त कल्याण व सुधारात्मक सेवा के क्षेत्र में निरन्तर कार्यरत है। विभाग की योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

इसी क्रम में विभाग नर्मदा नदी के समस्त तटीय क्षेत्रों को पूर्णतः नशामुक्त करने की दिशा में कार्य कर रहा है। विभाग द्वारा संचालित नशामुक्ति योजना में प्रचार-प्रसार के माध्यम जैसे- नाटक, रैली, संवाद, चित्रकला, लोक कलाओं का उपयोग किया जा रहा है। वहीँ दूसरी ओर; साहित्य एवं सांस्कृतिक दलों के कार्यक्रमों से लोगों को जागरूक कर, नशामुक्ति के पक्ष में जनमत निर्माण का कार्य करना है।

‘नर्मदा के तटीय क्षेत्रों की नशा मुक्ति’ के इस अभियान में आप भी सहभागी हो सकते हैं। विभाग आपसे इस अभियान को सफल बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित करता है।

आप सुझाएँ कि हम इस नशा मुक्ति अभियान द्वारा अधिक से अधिक लोगों को कैसे जागरूक कर सकते हैं? आप अपने सुझाव और प्रतिक्रियाएं नीचे कमेन्ट बॉक्स में दे सकते हैं।

All Comments
Reset
56 Record(s) Found
360

Lakhan Wadhwani 7 years 3 months ago

सर, शिप्रा नदी को प्रदूषण व अतिक्रमण से मुक्त करके दोनों किनारों पर भी सघन वृक्षारोपण कराएं।
साथ ही शिप्रा नदी पर सेवड़खेड़ी बाँध का निर्माण कराएं ताकि शिप्रा नदी हमेशा प्रवाहमान रहे।
धन्यवाद, उज्जैन

45300

Vinod Vaishnav 7 years 3 months ago

नर्मदा के तटीय इलाकों के आसपास नशीली पर्दाथों बिकने वाली सभी चीजों पर पूणतया प्रतिबंध लगाया जाये।

3460

Hariom Dhakad 7 years 3 months ago

नशा करने वालो में से बहुत लोग अच्छे शिक्षित वर्ग से आते है,इसलिए यह कहना की जागरूकता लेकर इस समस्या से निदान पाया जा सकता है तो यह एक सिमित सिमा तक सही होगा।समाज में लोग आज पर्याप्त मात्रा में जागरूक है।समस्या यह नही है की लोगो में जागरूकता नही है बल्कि समस्या तो यह है की उनके आसपास इस माहोल ही नही है के वे सुद्रढ़ संकल्पित होकर इस समस्या से निदान पाये।विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों से एक हद तक तो इससे निदान के बारे में सोचा जा सकता है परन्तु अंततः सरकार द्वारा इनकी बिक्री पर रोक ही,अंतिम समाधानहै

3460

Hariom Dhakad 7 years 3 months ago

राज्य सरकार के इस नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने में सबसे अधिक या निर्णायक कार्य सिर्फ सरकार का ही हो सकता है।जब तक सरकार अपने राजस्व स्वार्थ से परे सारी नशीला वस्तुओं की बिक्री पर रोक नही लगा देती तब तक यह जहर खुलेआम बाजार में बिकता रहेगा और लोग इसका सेवन करते रहेंगे। गत दिनों हुवे एक सर्वे के अनुसार भारत में नशा करने वाले लोगो में से 48% लोग इससे छुटकारा पाना चाहते है और उनमे से बहुत से लोग ये कर भी लेंगे परन्तु समाज का एक बहुत बड़ा वर्ग सिर्फ ऐसे नाटक,सांस्कृतिक कार्यक्रम से इसलतकोनहीछोड़पायेगा

227820

SHAILESH SHARMA 7 years 3 months ago

नर्मदा तट पर नशा मुक्ति अभियान के लिये लोगो को स्वयं जागरूक होना पड़ेगा।लोगो की सोच को बदलना पड़ेगा इसके लिए हर पंचायत स्तर पर नाटकीय मंच सामाजिक सांस्कृतिक विषयो पर युवाओ के द्वारा इन विषयों पर चर्चा होनी चाइये।इसके लिए लोगो को आत्मरक्षा की तकनीक सिखानी होगी इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग दी जाना चाइये पंचायत स्तर पर की परिवार क्या होता हे कैसे चलता हे इन विषयों पर जागरूक करे और उनको बताये आप हर विषम परिस्थि का सामना आप खुद कर सकते हे।।
धन्यवाद

  •