लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
नर्मदा के सभी तटीय क्षेत्रों को नशामुक्त करना है
Start Date: 07-02-2018
End Date: 31-03-2018
सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग प्रदेश में सामाजिक ...
Hide details

Lakhan Wadhwani 7 years 3 months ago
सर, शिप्रा नदी को प्रदूषण व अतिक्रमण से मुक्त करके दोनों किनारों पर भी सघन वृक्षारोपण कराएं।
साथ ही शिप्रा नदी पर सेवड़खेड़ी बाँध का निर्माण कराएं ताकि शिप्रा नदी हमेशा प्रवाहमान रहे।
धन्यवाद, उज्जैन
Vinod Vaishnav 7 years 3 months ago
नर्मदा के तटीय इलाकों के आसपास नशीली पर्दाथों बिकने वाली सभी चीजों पर पूणतया प्रतिबंध लगाया जाये।
Hariom Dhakad 7 years 3 months ago
नशा करने वालो में से बहुत लोग अच्छे शिक्षित वर्ग से आते है,इसलिए यह कहना की जागरूकता लेकर इस समस्या से निदान पाया जा सकता है तो यह एक सिमित सिमा तक सही होगा।समाज में लोग आज पर्याप्त मात्रा में जागरूक है।समस्या यह नही है की लोगो में जागरूकता नही है बल्कि समस्या तो यह है की उनके आसपास इस माहोल ही नही है के वे सुद्रढ़ संकल्पित होकर इस समस्या से निदान पाये।विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों से एक हद तक तो इससे निदान के बारे में सोचा जा सकता है परन्तु अंततः सरकार द्वारा इनकी बिक्री पर रोक ही,अंतिम समाधानहै
Hariom Dhakad 7 years 3 months ago
राज्य सरकार के इस नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने में सबसे अधिक या निर्णायक कार्य सिर्फ सरकार का ही हो सकता है।जब तक सरकार अपने राजस्व स्वार्थ से परे सारी नशीला वस्तुओं की बिक्री पर रोक नही लगा देती तब तक यह जहर खुलेआम बाजार में बिकता रहेगा और लोग इसका सेवन करते रहेंगे। गत दिनों हुवे एक सर्वे के अनुसार भारत में नशा करने वाले लोगो में से 48% लोग इससे छुटकारा पाना चाहते है और उनमे से बहुत से लोग ये कर भी लेंगे परन्तु समाज का एक बहुत बड़ा वर्ग सिर्फ ऐसे नाटक,सांस्कृतिक कार्यक्रम से इसलतकोनहीछोड़पायेगा
harpreet singh Anand 7 years 3 months ago
it is very necessary and important step for purity of Narmada.
SHAILESH SHARMA 7 years 3 months ago
नर्मदा तट पर नशा मुक्ति अभियान के लिये लोगो को स्वयं जागरूक होना पड़ेगा।लोगो की सोच को बदलना पड़ेगा इसके लिए हर पंचायत स्तर पर नाटकीय मंच सामाजिक सांस्कृतिक विषयो पर युवाओ के द्वारा इन विषयों पर चर्चा होनी चाइये।इसके लिए लोगो को आत्मरक्षा की तकनीक सिखानी होगी इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग दी जाना चाइये पंचायत स्तर पर की परिवार क्या होता हे कैसे चलता हे इन विषयों पर जागरूक करे और उनको बताये आप हर विषम परिस्थि का सामना आप खुद कर सकते हे।।
धन्यवाद