You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

त्योहारों/विवाह के समय कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अभियान

Start Date: 20-11-2020
End Date: 20-12-2020

आने वाला समय, त्योहारों और विवाह समारोह की खुशियों का है। ऐसे में हम ...

See details Hide details

आने वाला समय, त्योहारों और विवाह समारोह की खुशियों का है। ऐसे में हम अपने आस-पास COVID-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने की हर संभव कोशिश करें ताकि हम त्योहार व समारोह को उसी हर्ष और उल्लास के साथ मना सकें जैसे COVID-19 के पहले मनाते आए हैं।

जब-तक हमारे बीच COVID-19 की दवा नहीं आ जाती, तब-तक सावधानी ही सुरक्षा है। आस-पास स्वच्छता बनाए रखना, हाथों को बार-बार साबुन से धोना या सेनिटाइज करना, चेहरे पर मास्क लगाना, किसी से भी बात करते समय 2 गज की दूरी का ध्यान रखना और सबसे जरूरी ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचना। सावधानी व सुरक्षा के उपाय द्वारा ही हम स्वयं को और हमारे परिवार को कोरोना वायरस से सुरक्षित रख सकते है।

आयुष विभाग द्वारा लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है। COVID-19 संक्रमण से हम सभी मिलकर लड़ रहे हैं। केंद्र/राज्य सरकार द्वारा नागरिकों के लिए 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं भी दी जा रही हैं।

आयुष विभाग का निरंतर प्रयास है कि इस COVID-19 से लड़ने में हम सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो। त्योहार और विवाह समारोह के सीजन में आप भी COVID-19 संक्रमण को रोकने में अपनी भागीदारी निभाएं ताकि COVID-19 संक्रमण के प्रसार को कम से कम किया जा सके।

आयुष विभाग नीचे दिए गए बिन्दुओं के आधार पर आपके सुझाव जानना चाहता है।

• त्योहार सीजन में हमें किस तरह की बातों का ध्यान रखना चाहिए?
• विवाह समारोह में किस तरह की सावधानियां रखें ताकि संक्रमण को रोका जा सके?
• भीड़-भाड़ वाले इलाकों में संक्रमण तेजी से फैलता है, ऐसी जगहों में जाने से हम कैसे बच सकते हैं?

हम सभी के लिए यह एक चुनौतीभरा समय है लेकिन साथ मिलकर हम यह मुश्किल समय को भी पार कर सकते हैं। आपसे अनुरोध है कि आप अपने सुझाव के साथ अपने जिले व शहर का नाम लिखना न भूलें।

सावधानी व बचाव के उपायों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें https://www.ayush.gov.in/

All Comments
Reset
90 Record(s) Found

Ajay Chaubey 4 years 11 months ago

Wear Mask, Maintain Social Distancing, Use technology as much as possible. It would be better if you enjoy the wedding with family members only. Most of the invitee are those people to whom you rarely meet after the marriage. Then it's not a appropriate decision to go for gathering and invite the risk at door. In this pandemic we need to keep us and our family members safe. Marriages are essential but all the protocols suggested by WHO , Indian Govt. & M.P. Govt must be followed.

SUDARSHAN SOLANKI 4 years 11 months ago

त्योहारों/विवाह के समय कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सुझाव के लिए लिंक पर क्लिक कर पढ़े मेरा लेख.
https://sudarshansarticles.blogspot.com/2020/11/blog-post_23.html

From-
Sudarshan Solanki
79, Shikshak Colony, Manawar
Dist. Dhar (MP) PIN-454446

Gagan kaur 4 years 11 months ago

जब जब देश पर विपत्ति आयी सब ने मिल कर उस का सामना किया उत्सव विवाह इतने जरुरी नहीं है जितना एक एक जिंदगी को बचना सभी कार्यक्रम जरुरी है तो जरुरी लोगो को बुला कर कर्यक्रम किया जा सकता है आजकल डिजिटल भगवान तक के दर्शन हो रहा है तो डिजिटल बाराती भी हो सकते है यही नही स्थनीय निरीक्षण दल को भी निगरानी रखनी होगी

Amit Rajput 4 years 11 months ago

आज मैंने अमित राजपूत के बारे में लिखा है उसको भी पढ़ ले और मैं यह भी कहना चाहता हूं जब हम दूल्हा और दुल्हन को देखते हैं वैसे तो करो ना काल में ऑनलाइन सिर्फ ऑनलाइन आदमी देख सकते हैं बार-बार को छोड़कर कोई वहां पर नहीं आती है कुछ दूरी को अपना यह तथा सैनिटाइजर करते रहिए अपने हाथ बार-बार बस इतना ही कहता हूं धन्यवाद

Amit Rajput 4 years 11 months ago

हम विवाह में जाते हैं तो वहां पर बहुत से लोग बिगड़ मार्क्स के दिखाते हैं सिर्फ हमको ही मार्क्स नहीं लगाना हमको तो लगाना ही लगाना है पर हम उन दूसरे लोगों को भी है समझाए कि मार्क्स लगाना यहां पर अनिवार्य है नहीं तो आप अपने घर जा सकते हैं अगर आप उनसे है नहीं कहेंगे मैं जो रूकावट होने वाली है वह सबसे पहली बार वहीं पर है जब या तो पुलिस सरकारी कर्मचारी यहां पर आएंगे तो वह देखेंगे कि बगैर मार्क्स केसर रहे हमको बच्चे से लेकर बूढ़े तक को मार्क्स देना है वह नहीं लाए तो हमको लिखना है हमको विवाह करना है धन

MAHESH GEHLOT 4 years 11 months ago

जब तक covid19 का वैक्सीन बन कर आसानी से उपलब्ध नही होता तब तक हर व्यक्ति को मास्क अनिवार्य करना होगा। मास्क का उपयोग नही करने वालो पर चालानी कार्यवाही लगातार करनी होगी क्योंकि रोकथाम ही कोरोना का बचाव है। विवाह एवम सामुहिक कार्यक्रम पर भी विशेष निगरानी ओर सीमित संख्या में कार्यक्रम को समपन्न करना उचित होगा। बाजार,शादी समारोह,त्यौहार आदि कार्यक्रमो को विशेष अनुमति के साथ होना अत्यंत आवश्यक है।समय कठिन जरूर है लेकिन हम सभी ने विशेष ध्यान दिया तो ईश्वर की कृपा से निकल जायेगा।

Tripti Gurudev 4 years 11 months ago

त्योहारों एवं विवाह समारोह में मास्टर का उपयोग करने के साथ साथ सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करिए।

Gagan kaur 4 years 11 months ago

जब तक बचाव के लिए जरुरी दवाई नहीं आ जाती तब तक सार्वजनिक विवाह पर रो लगा देनी चाहिए और कानूनी विवाह को मान्यता देते हुए इस तरह के आयोजन करने का नियम बनाना चाहिए