You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

त्योहारों/विवाह के समय कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अभियान

Start Date: 20-11-2020
End Date: 20-12-2020

आने वाला समय, त्योहारों और विवाह समारोह की खुशियों का है। ऐसे में हम ...

See details Hide details

आने वाला समय, त्योहारों और विवाह समारोह की खुशियों का है। ऐसे में हम अपने आस-पास COVID-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने की हर संभव कोशिश करें ताकि हम त्योहार व समारोह को उसी हर्ष और उल्लास के साथ मना सकें जैसे COVID-19 के पहले मनाते आए हैं।

जब-तक हमारे बीच COVID-19 की दवा नहीं आ जाती, तब-तक सावधानी ही सुरक्षा है। आस-पास स्वच्छता बनाए रखना, हाथों को बार-बार साबुन से धोना या सेनिटाइज करना, चेहरे पर मास्क लगाना, किसी से भी बात करते समय 2 गज की दूरी का ध्यान रखना और सबसे जरूरी ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचना। सावधानी व सुरक्षा के उपाय द्वारा ही हम स्वयं को और हमारे परिवार को कोरोना वायरस से सुरक्षित रख सकते है।

आयुष विभाग द्वारा लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है। COVID-19 संक्रमण से हम सभी मिलकर लड़ रहे हैं। केंद्र/राज्य सरकार द्वारा नागरिकों के लिए 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं भी दी जा रही हैं।

आयुष विभाग का निरंतर प्रयास है कि इस COVID-19 से लड़ने में हम सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो। त्योहार और विवाह समारोह के सीजन में आप भी COVID-19 संक्रमण को रोकने में अपनी भागीदारी निभाएं ताकि COVID-19 संक्रमण के प्रसार को कम से कम किया जा सके।

आयुष विभाग नीचे दिए गए बिन्दुओं के आधार पर आपके सुझाव जानना चाहता है।

• त्योहार सीजन में हमें किस तरह की बातों का ध्यान रखना चाहिए?
• विवाह समारोह में किस तरह की सावधानियां रखें ताकि संक्रमण को रोका जा सके?
• भीड़-भाड़ वाले इलाकों में संक्रमण तेजी से फैलता है, ऐसी जगहों में जाने से हम कैसे बच सकते हैं?

हम सभी के लिए यह एक चुनौतीभरा समय है लेकिन साथ मिलकर हम यह मुश्किल समय को भी पार कर सकते हैं। आपसे अनुरोध है कि आप अपने सुझाव के साथ अपने जिले व शहर का नाम लिखना न भूलें।

सावधानी व बचाव के उपायों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें https://www.ayush.gov.in/

All Comments
Reset
90 Record(s) Found

Radha Shukla 4 years 11 months ago

Tyavhar me milna julna hoga kharidari hogi khana Pina hoga marriage me gana bjana hoga Sangeet hoga korono sankramad Rog bad Sakta hai isliye hme Apne ap me Sankalp Lena hoga ki Apne as pass ho rhe bhid bhad Ko roke aur apne Desh ki bchaye jisse hm surakchit hmara Desh surakchit tvi to khushiyon ayegi

Jitendra Singh Rajpoot 4 years 11 months ago

विवाह और त्योहारो में कोरोना ने सतर्कता रखना जरूरी है,लोग कुछ भी कहै आपको डरपोक या अपकी हँसी उड़ाए।लेकिन हमेशा मास्क,सैनिटाइजर और सोशल distancing का हमे ध्यान रखना चाहिए।क्योंकि विवाह और त्योहारो में ही हम एक दूसरे के संपर्क में ज्यादा आते है मेल-मिलाप के chaakar में,और इसी तरह संक्रमण फैल जाता है,वैवाहिक स्थल पे सैनिटाइजर और सोशल distancing की व्यवस्था होना जरूरी है।जरूरी ना हो तो कम से कम लोगो को ही बुलाना चाहिए।

Maheswari Sharma 4 years 11 months ago

विवाह के समय हमें संक्रमण से बछ्ने के लिए विवहोन् में मास्क लगाकर जाना होगा और लॉगो से 2 गज की दुरी बनाए रखनी होगी और विवाहोन् में सिर्फ 50 लोगों के आने की अनुमति देनी होगी बस हमें इन नियमों का पालन कर संक्रमण से बछ्न होगा

Govind Sharma 4 years 11 months ago

कोविड-19 वैश्विक महामारी से हमें और हमारे परिवार को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है तथा हम त्योहार या उत्सव में अत्यधिक आवश्यक होने पर ही किसी भी उत्सव का हिस्सा बने लेकिन शासन की गाइडलाइंस और दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करें सजग रहें सुरक्षित रहे। हमें किसी भी प्रकार की छोटी लापरवाही हमारे और हमारे परिवार के लिए संकट बन सकती हैं इसका हमें विशेष ध्यान देना आवश्यक है। तथा अनावश्यक भीड़ भाड़ या बिना मास्क की जय घर से बाहर ना निकले इसके लिए शासन द्वारा लगाए गए जुर्माने का भी प्रावधान है ।

Govind Sharma 4 years 11 months ago

हमारा देश सांस्कृतिक विरासत से परिपूर्ण है। हमारे देश में साल के 365 दिन मैं ऐसा कोई भी दिन नहीं होता जिसमें देश के किसी भी हिस्से में कोई त्यौहार या उत्सव ना हो लेकिन इस समय कोविड-19 वैश्विक महामारी नहीं हमारी चिंता बड़ा रखि है। इसलिए हमे शासन की गाइडलाइंस एवं दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए। जो इस प्रकार से है।
1.हमें अधिक से अधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचना चाहिए।
2. अति आवश्यक होने पर ही किसी भी उत्सव में जाने से पहले हमें महत्वपूर्ण सावधानियां रखनी चाहिए।
तहसील महिदपुर, जिला उज्जैन।

Rakesh kumar patidar 4 years 11 months ago

वर्तमान में प्रशासनिक प्रतिबन्ध हटने/शिथिलता के कारण त्योहार और शादी-विवाह आयोजनों में जमकर भीड़ एकत्रित हो रही है जिसके कारण आने वाले समय मे इस संक्रामक रोग की भयावहता परिलक्षित हो रही है शादी-विवाह, और मृत्युभोज आदि में सख्ती और मेहमानो की संख्या में कमी करने हेतु कठोर निर्णय लेना होंगे

  •