You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

त्योहारों/विवाह के समय कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अभियान

Start Date: 20-11-2020
End Date: 20-12-2020

आने वाला समय, त्योहारों और विवाह समारोह की खुशियों का है। ऐसे में हम ...

See details Hide details

आने वाला समय, त्योहारों और विवाह समारोह की खुशियों का है। ऐसे में हम अपने आस-पास COVID-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने की हर संभव कोशिश करें ताकि हम त्योहार व समारोह को उसी हर्ष और उल्लास के साथ मना सकें जैसे COVID-19 के पहले मनाते आए हैं।

जब-तक हमारे बीच COVID-19 की दवा नहीं आ जाती, तब-तक सावधानी ही सुरक्षा है। आस-पास स्वच्छता बनाए रखना, हाथों को बार-बार साबुन से धोना या सेनिटाइज करना, चेहरे पर मास्क लगाना, किसी से भी बात करते समय 2 गज की दूरी का ध्यान रखना और सबसे जरूरी ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचना। सावधानी व सुरक्षा के उपाय द्वारा ही हम स्वयं को और हमारे परिवार को कोरोना वायरस से सुरक्षित रख सकते है।

आयुष विभाग द्वारा लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है। COVID-19 संक्रमण से हम सभी मिलकर लड़ रहे हैं। केंद्र/राज्य सरकार द्वारा नागरिकों के लिए 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं भी दी जा रही हैं।

आयुष विभाग का निरंतर प्रयास है कि इस COVID-19 से लड़ने में हम सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो। त्योहार और विवाह समारोह के सीजन में आप भी COVID-19 संक्रमण को रोकने में अपनी भागीदारी निभाएं ताकि COVID-19 संक्रमण के प्रसार को कम से कम किया जा सके।

आयुष विभाग नीचे दिए गए बिन्दुओं के आधार पर आपके सुझाव जानना चाहता है।

• त्योहार सीजन में हमें किस तरह की बातों का ध्यान रखना चाहिए?
• विवाह समारोह में किस तरह की सावधानियां रखें ताकि संक्रमण को रोका जा सके?
• भीड़-भाड़ वाले इलाकों में संक्रमण तेजी से फैलता है, ऐसी जगहों में जाने से हम कैसे बच सकते हैं?

हम सभी के लिए यह एक चुनौतीभरा समय है लेकिन साथ मिलकर हम यह मुश्किल समय को भी पार कर सकते हैं। आपसे अनुरोध है कि आप अपने सुझाव के साथ अपने जिले व शहर का नाम लिखना न भूलें।

सावधानी व बचाव के उपायों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें https://www.ayush.gov.in/

All Comments
Reset
90 Record(s) Found

Antariksh Laxminarayan Joshi 4 years 11 months ago

स्वस्थ स्वास्थ , समय का ध्यान, स्वछता , स्वयं की और सब की सुरक्षा ,व्यवस्था स्वस्थ स्वच्छ आहार, भोजन का सही उपयोग, स्वच्छ हाथ, मास्क का उपयोग सही समय पर, फटाखों से दुरी बनाये रखे, पर्यावरण को प्रदूषित होने से रोके, वृक्षों को बचाए पानी का सही उपयोग करे , आवश्यकता अनुसार सामग्री लेवे, अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाये रखे, सतर्कता, ध्यान, सही ज्ञान, सही निर्णय, तुरंत उपचार सही समय पर, सहयोग उचित समय पर सही परामर्श के साथ, विश्वास जरुरी, अफवाहों से बचे।

DISTRICT AYUSH MISSION SOCIETY 4 years 11 months ago

त्‍योहारो को घर पर सादगी से मनाये, शुभकामनाओ हेतु सोशल मिडिया का प्रयोग करे, मिठाईया एवं गिफट होम डिलेवरी के द्वारा भेजी जाय परिचितो से मिलना, घर जाना या समूह मे इक्‍ठठा ना हो । विवाह समारोह मे दोनो परिवारो के ५० से कम सदस्‍य सम्मिलित हो, ५ वर्ष से छाेेटे बच्‍चे एवं ६० वर्ष से अधिक उम्र के लोग बाहर न जाए, को-मोर्बिड रोगी विशेष सावधानी रखेे, समाराेेह मे मास्‍क, दो गज दूरी व सेनेटाईजेशन का पालन करे, भिड-भाड वाले स्‍थानो पर अत्‍यावश्‍यक होने पर मास्‍क लगाकर जाए, रोगप्रतिरोधक औषधी का उपयोग करे ।

Pawan borana 4 years 11 months ago

कोरोना के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए हम सभी को सरकार के नियमों आदेशों की पालना करनी होगी और बाहर निकलते समय अपने चेहरे पर मास्क का प्रयोग जरूर करें इसके अलावा किसी भी चीज़ छूने से पहले और बाद में सेनिटाइज़र का प्रयोग जरूर करें। अगर हम सभी मिलकर कोरोना से लड़ेंगे तभी हम अपने परिवार और देश को सुरक्षित रखेंगे।
https://www.pbmarketing.co.in/

Dr Dinesh Choudhari 4 years 11 months ago

#त्योहारों #विवाह के समय #कोरोना संक्रमण रोकने के लिए #अभियान
#Suggestion
#मेरा व्यक्तिगत सुझाव ,निश्चय , प्रण ,है कि मै स्वयं ही त्यौहार शादी विवाह समारोह में जाउंगा नहीं|
त्यौहार घर पर सादगी से मनाउगा और विवाह के आमन्त्रण को स्वीकार कर उक्त लोगो से विनम्रता से मेरे प्रत्यक्ष उपस्थित नहीं होने पर माफी माँगते हुए इस कोरोना के संकट के समय जागरूकता दर्शाऊंगा |
मेरा प्रयास छोटा जरूर , किन्तु पूरा असरदार|
# विवाह में COVID नहीं , हमारा CO-WITH जरूरी है
#डॉ दिनेश चौधरी ,
शहर भोपाल जिला भोपाल

Saurabh Shrivastava 4 years 11 months ago

विवाह में बारात में ५० लोगो के शामिल होने की अनुमति है लोग बेफिक्र होकर बारात का एन्जॉय करते है और फिर अन्य लोगो को संक्रमित करते है | बारात में शामिल लोगो का भी यह दायित्व है की वे खुद को और अपने परिवार को कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए खुद मास्क लगाए और अपने परिवार और अन्य लोगो को भी मास्क लगाने को कहे और बारात में event code में मास्क को शामिल करे |

Vijaya modi 4 years 11 months ago

जय जिनेन्द्र
आज के वक्त कि मांग है कम मेहमान में अपने सारे कार्य करे क्यू की आप के सगे 50 से ज्यादा नहीं होगे बाकी तो सारे फॉर्मलिटी ही निभाते है। कम मेहमान, कम भोजन बनेगा,तो भोजन का बिगाड़ा भी कम ही होगा। कम जगह में काम हो जायगा, जो दिखावा दुनिया कर रही थी या कर रही है वो भी बंद हो जाएगी।यही रुपए हम हमारे परिचित को रोजगार दिलवाने में कर सकते है।

Mahendra Singh 4 years 11 months ago

विवाह समारोह में खाने की प्लेटें एवं खाना खाते समय लोग एक दूसरे के बहुत करीब हो जाते हैं और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है इसके लिए सबसे अच्छा तरीका यह मेहमानों को जमीन पर फर्स्ट चैप्टर नीचे बैठाया जाए और दोना पत्तल में खाना सर्व किया जाए