You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

त्योहारों/विवाह के समय कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अभियान

Start Date: 20-11-2020
End Date: 20-12-2020

आने वाला समय, त्योहारों और विवाह समारोह की खुशियों का है। ऐसे में हम ...

See details Hide details

आने वाला समय, त्योहारों और विवाह समारोह की खुशियों का है। ऐसे में हम अपने आस-पास COVID-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने की हर संभव कोशिश करें ताकि हम त्योहार व समारोह को उसी हर्ष और उल्लास के साथ मना सकें जैसे COVID-19 के पहले मनाते आए हैं।

जब-तक हमारे बीच COVID-19 की दवा नहीं आ जाती, तब-तक सावधानी ही सुरक्षा है। आस-पास स्वच्छता बनाए रखना, हाथों को बार-बार साबुन से धोना या सेनिटाइज करना, चेहरे पर मास्क लगाना, किसी से भी बात करते समय 2 गज की दूरी का ध्यान रखना और सबसे जरूरी ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचना। सावधानी व सुरक्षा के उपाय द्वारा ही हम स्वयं को और हमारे परिवार को कोरोना वायरस से सुरक्षित रख सकते है।

आयुष विभाग द्वारा लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है। COVID-19 संक्रमण से हम सभी मिलकर लड़ रहे हैं। केंद्र/राज्य सरकार द्वारा नागरिकों के लिए 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं भी दी जा रही हैं।

आयुष विभाग का निरंतर प्रयास है कि इस COVID-19 से लड़ने में हम सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो। त्योहार और विवाह समारोह के सीजन में आप भी COVID-19 संक्रमण को रोकने में अपनी भागीदारी निभाएं ताकि COVID-19 संक्रमण के प्रसार को कम से कम किया जा सके।

आयुष विभाग नीचे दिए गए बिन्दुओं के आधार पर आपके सुझाव जानना चाहता है।

• त्योहार सीजन में हमें किस तरह की बातों का ध्यान रखना चाहिए?
• विवाह समारोह में किस तरह की सावधानियां रखें ताकि संक्रमण को रोका जा सके?
• भीड़-भाड़ वाले इलाकों में संक्रमण तेजी से फैलता है, ऐसी जगहों में जाने से हम कैसे बच सकते हैं?

हम सभी के लिए यह एक चुनौतीभरा समय है लेकिन साथ मिलकर हम यह मुश्किल समय को भी पार कर सकते हैं। आपसे अनुरोध है कि आप अपने सुझाव के साथ अपने जिले व शहर का नाम लिखना न भूलें।

सावधानी व बचाव के उपायों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें https://www.ayush.gov.in/

All Comments
Reset
90 Record(s) Found

NASEEV KHAN 4 years 11 months ago

FacebookTwitter
आने वाला समय, त्योहारों और विवाह समारोह की खुशियों का है। ऐसे में हम अपने आस-पास COVID-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने की हर संभव कोशिश करें ताकि हम त्योहार व समारोह को उसी हर्ष और उल्लास के साथ मना सकें जैसे COVID-19 के पहले मनाते आए हैं।
जब-तक हमारे बीच COVID-19 की दवा नहीं आ जाती, तब-तक सावधानी ही सुरक्षा है। आस-पास स्वच्छता बनाए रखना, हाथों को बार-बार साबुन से धोना या सेनिटाइज करना, चेहरे पर मास्क लगाना, किसी से भी बात करते समय 2 गज की दूरी का ध्यान रखना और सबसे जरूरी ज्यादा

Dharmendra Kumar 4 years 11 months ago

कोरोना िायरस रोग-19 (कोविड-19) नामक महामारी समस्त विश्ि के जन-मानस के स्िास््य के
ललए बडी चुनौती है। स्िच्छता को बढािा देने, सामाक्जक दरूी बरतने और िैक्श्िक लॉकडाउन जैसी
रोगननरोधी नीनतयों के कायायन्ियन के बािजूद, इस रोग का प्रसार चुनौती बना हुआ है। मौजूदा
औषधधयों और उनकी सीमाओं पर अपयायप्त साक्ष्य को देखते हुए कोई मानक देखरेख/‘स्टैंडडय ऑि
के यर’ उपलब्ध नहीं है। यह उपयुसत समय है जब आयुष अिधारणाओं और उपायों का मलूयांकन
फकया जाना चादहए क्जससे इस रोग की रोकथाम और उप

nawalkishor saxena 4 years 11 months ago

विवाह एक सामाजिक ताना बाना है, और खुशियों से भरा हुआ क्षण भी है दो नव दंपती अपने ग्रहस्थ जीवन की शुरुआत करते हैं हम सभी की शुभकामनायें भी उनके साथ रहतीं है, लेकिन वरतमान कोविड को देखते हुए हम अपनी खुशियों को सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाऐंगे तो बहुत अच्छा होगा कोरोना संक्रमण से खुद बचे और अपने परिवार सगे संबंधियों एवं रिश्ते वालों को बचाए, जीवन बहुत अनमोल है जीवन में जीवन में अनेक अवसर खुशियों के आऐंगे कोरोना संकट के बाद हम सभी एक साथ आपकी खुशियों में शामिल होगें

GULAM MUSTAFA 4 years 11 months ago

#त्योहार और #शादी मे अगर जाना मजबूरी है आप लोगों की या मेरी तो लोगों से दूरी बना कर समस्त कार्य करें ताकि हमारा जाना भी हो जाए हमारा त्योहार खुशी से हो जाये और घर मे रहने से लाख गुना अच्छा ये है कि हम समारोह में शामिल हों और कोरोना से बचने की जानकारी लोगों को दें 2 गज की दूरी से ही बात करें ज्यादा बाहर का खान पान ना करें हमारी सरकार हमारे स्वास्थ के लिए इतनी गंभीर चुनौती का सामना कर रही हमे उसमे अपना भरपूर सहयोग देना चाहिए ना की सरकार कि खामी गिनवानी चाहिए कोरोना के चक्कर में हम अपने समाज से दूर

PANDURANG BANSOD 4 years 11 months ago

आने वाला समय त्योहारों और विवाह समारोह की खुशियों का है ऐसे में हमें कोविड-19 महामारी को देखते हुए स्वयं बचाव के उपाय एवं सावधानी कथा सरकार द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन आवश्यक रूप से करना चाहिए एवं सोशल डिस्टेंस प्रथम मास का विशेष ध्यान विशेष ध्यान रखना शादी समारोह में यह ध्यान रखा जावे सबसे अधिक भोजन के समय भीड़ हो जाती हैं तो क्यों ना डिस्टेंस में पंक्ति बंद बैठा कर भोजन कराया जाए जिससे भोजन की बर्बादी के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस का भी पालन होना संभव होगा एवं सभी स्वस्थ व सुरक्षित रहेंगे

sachin choudhary 4 years 11 months ago

सर वर्तमान में कोरॉना वायरस के प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार की तरह मध्य प्रदेश सरकार को भी पेंशनर लोगो के बैंक में जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अवधि 30 नवंबर से आगे बढ़ाना चाहिए।