रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
त्योहारों/विवाह के समय कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अभियान
Start Date: 20-11-2020
End Date: 20-12-2020
आने वाला समय, त्योहारों और विवाह समारोह की खुशियों का है। ऐसे में हम ...
Hide details










Shubham Yadav 4 years 11 months ago
Firstly the Thermal Scanning shall be done of each guest then after Entry shall be provided at the venue
Mask and sanitizer shall be provided at every Entry as well as exit point.
NASEEV KHAN 4 years 11 months ago
FacebookTwitter
आने वाला समय, त्योहारों और विवाह समारोह की खुशियों का है। ऐसे में हम अपने आस-पास COVID-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने की हर संभव कोशिश करें ताकि हम त्योहार व समारोह को उसी हर्ष और उल्लास के साथ मना सकें जैसे COVID-19 के पहले मनाते आए हैं।
जब-तक हमारे बीच COVID-19 की दवा नहीं आ जाती, तब-तक सावधानी ही सुरक्षा है। आस-पास स्वच्छता बनाए रखना, हाथों को बार-बार साबुन से धोना या सेनिटाइज करना, चेहरे पर मास्क लगाना, किसी से भी बात करते समय 2 गज की दूरी का ध्यान रखना और सबसे जरूरी ज्यादा
Yogesh sharma 4 years 11 months ago
My life a part of panting,drawing,full on masti...
Life me kabhi udas mat hona.....
Dharmendra Kumar 4 years 11 months ago
कोरोना िायरस रोग-19 (कोविड-19) नामक महामारी समस्त विश्ि के जन-मानस के स्िास््य के
ललए बडी चुनौती है। स्िच्छता को बढािा देने, सामाक्जक दरूी बरतने और िैक्श्िक लॉकडाउन जैसी
रोगननरोधी नीनतयों के कायायन्ियन के बािजूद, इस रोग का प्रसार चुनौती बना हुआ है। मौजूदा
औषधधयों और उनकी सीमाओं पर अपयायप्त साक्ष्य को देखते हुए कोई मानक देखरेख/‘स्टैंडडय ऑि
के यर’ उपलब्ध नहीं है। यह उपयुसत समय है जब आयुष अिधारणाओं और उपायों का मलूयांकन
फकया जाना चादहए क्जससे इस रोग की रोकथाम और उप
nawalkishor saxena 4 years 11 months ago
विवाह एक सामाजिक ताना बाना है, और खुशियों से भरा हुआ क्षण भी है दो नव दंपती अपने ग्रहस्थ जीवन की शुरुआत करते हैं हम सभी की शुभकामनायें भी उनके साथ रहतीं है, लेकिन वरतमान कोविड को देखते हुए हम अपनी खुशियों को सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाऐंगे तो बहुत अच्छा होगा कोरोना संक्रमण से खुद बचे और अपने परिवार सगे संबंधियों एवं रिश्ते वालों को बचाए, जीवन बहुत अनमोल है जीवन में जीवन में अनेक अवसर खुशियों के आऐंगे कोरोना संकट के बाद हम सभी एक साथ आपकी खुशियों में शामिल होगें
Ratna wadhwani 4 years 11 months ago
Wear Mask make social distance wash hand and mouth with soap
SUDARSHAN SOLANKI 4 years 11 months ago
त्योहारों/विवाह के समय कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सुझाव के लिए लिंक पर क्लिक कर पढ़े मेरा लेख.
https://sudarshansarticles.blogspot.com/2020/11/blog-post_23.html
GULAM MUSTAFA 4 years 11 months ago
#त्योहार और #शादी मे अगर जाना मजबूरी है आप लोगों की या मेरी तो लोगों से दूरी बना कर समस्त कार्य करें ताकि हमारा जाना भी हो जाए हमारा त्योहार खुशी से हो जाये और घर मे रहने से लाख गुना अच्छा ये है कि हम समारोह में शामिल हों और कोरोना से बचने की जानकारी लोगों को दें 2 गज की दूरी से ही बात करें ज्यादा बाहर का खान पान ना करें हमारी सरकार हमारे स्वास्थ के लिए इतनी गंभीर चुनौती का सामना कर रही हमे उसमे अपना भरपूर सहयोग देना चाहिए ना की सरकार कि खामी गिनवानी चाहिए कोरोना के चक्कर में हम अपने समाज से दूर
PANDURANG BANSOD 4 years 11 months ago
आने वाला समय त्योहारों और विवाह समारोह की खुशियों का है ऐसे में हमें कोविड-19 महामारी को देखते हुए स्वयं बचाव के उपाय एवं सावधानी कथा सरकार द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन आवश्यक रूप से करना चाहिए एवं सोशल डिस्टेंस प्रथम मास का विशेष ध्यान विशेष ध्यान रखना शादी समारोह में यह ध्यान रखा जावे सबसे अधिक भोजन के समय भीड़ हो जाती हैं तो क्यों ना डिस्टेंस में पंक्ति बंद बैठा कर भोजन कराया जाए जिससे भोजन की बर्बादी के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस का भी पालन होना संभव होगा एवं सभी स्वस्थ व सुरक्षित रहेंगे
sachin choudhary 4 years 11 months ago
सर वर्तमान में कोरॉना वायरस के प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार की तरह मध्य प्रदेश सरकार को भी पेंशनर लोगो के बैंक में जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अवधि 30 नवंबर से आगे बढ़ाना चाहिए।