You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

त्योहारों/विवाह के समय कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अभियान

Start Date: 20-11-2020
End Date: 20-12-2020

आने वाला समय, त्योहारों और विवाह समारोह की खुशियों का है। ऐसे में हम ...

See details Hide details

आने वाला समय, त्योहारों और विवाह समारोह की खुशियों का है। ऐसे में हम अपने आस-पास COVID-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने की हर संभव कोशिश करें ताकि हम त्योहार व समारोह को उसी हर्ष और उल्लास के साथ मना सकें जैसे COVID-19 के पहले मनाते आए हैं।

जब-तक हमारे बीच COVID-19 की दवा नहीं आ जाती, तब-तक सावधानी ही सुरक्षा है। आस-पास स्वच्छता बनाए रखना, हाथों को बार-बार साबुन से धोना या सेनिटाइज करना, चेहरे पर मास्क लगाना, किसी से भी बात करते समय 2 गज की दूरी का ध्यान रखना और सबसे जरूरी ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचना। सावधानी व सुरक्षा के उपाय द्वारा ही हम स्वयं को और हमारे परिवार को कोरोना वायरस से सुरक्षित रख सकते है।

आयुष विभाग द्वारा लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है। COVID-19 संक्रमण से हम सभी मिलकर लड़ रहे हैं। केंद्र/राज्य सरकार द्वारा नागरिकों के लिए 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं भी दी जा रही हैं।

आयुष विभाग का निरंतर प्रयास है कि इस COVID-19 से लड़ने में हम सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो। त्योहार और विवाह समारोह के सीजन में आप भी COVID-19 संक्रमण को रोकने में अपनी भागीदारी निभाएं ताकि COVID-19 संक्रमण के प्रसार को कम से कम किया जा सके।

आयुष विभाग नीचे दिए गए बिन्दुओं के आधार पर आपके सुझाव जानना चाहता है।

• त्योहार सीजन में हमें किस तरह की बातों का ध्यान रखना चाहिए?
• विवाह समारोह में किस तरह की सावधानियां रखें ताकि संक्रमण को रोका जा सके?
• भीड़-भाड़ वाले इलाकों में संक्रमण तेजी से फैलता है, ऐसी जगहों में जाने से हम कैसे बच सकते हैं?

हम सभी के लिए यह एक चुनौतीभरा समय है लेकिन साथ मिलकर हम यह मुश्किल समय को भी पार कर सकते हैं। आपसे अनुरोध है कि आप अपने सुझाव के साथ अपने जिले व शहर का नाम लिखना न भूलें।

सावधानी व बचाव के उपायों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें https://www.ayush.gov.in/

All Comments
Reset
90 Record(s) Found

Kishan verma 4 years 11 months ago

त्योहारों में संक्रमण को ले कर लोगो में जो डर था वो ना के बराबर है, बिना किसी हिचक लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस के बाज़ार में घूम रहे है, पुलिस बिना मास्क वाले लोगो को रोकती है लेकिन केवल उन्हें जो गाड़ी में होते है पैदल यात्रियों को कोई रोक टोक नहीं है, बसो में या ऑटो में यात्रियों को सीट से ज्यादा भी भरा जा रहा है इसमें प्रशासन को अवश्य ध्यान देना चाहिए और बसो और बाकी बाज़ार में भी सोशल डिस्टैंस का पालन करवाना चाहिए

AYUSH 12A 4 years 11 months ago

Sabse phle shadi me bulane valo ki sankhya kam rakhni chahiye jisse logo me kami hogi to crowd jyada hoga hi nii aur ye bhi dhyan me rakhna chahiye ki utne hi log aaye jinhe invite kiya gya h .aur main door jisme SB ki entry hogi vha PR mask aur senetsier phle se rkhe jisse his bhi insane ne mask nhi lgya ho use turant de aur pahnne ko bole .

Anmol dubey 4 years 11 months ago

त्योहारो विवाह समारोह में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सोशल सिस्टेंश विशेष ध्यान रखना चहिये साथ ही सभी को मास्क अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए और साथ ही साथ सेनेटाइजर का उपयोग करना चाहिए जिससे इस महामारी से बचा जा सकता है और त्यौहार ओर विवाह जैसे समारोह में काम से कम भीड़ इकट्ठा होना चाहिये साथ ही साथ सरकार द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन करना चाहिए।

D Gopal Rao 4 years 11 months ago

सभी धर्मगुरूओं, संतों और प्रतिष्ठित व्‍यक्तियों के माध्‍यम से उनके अनुयायियों और समाज को प्रेरित करवाया जाए कि कम से कम भीड़ और कम से कम खर्च में विवाह संपन्‍न करवाएं
यह सही समय है विवाह पर होने वाली फिजूलखर्ची को रोकने की आदत बनाने के लिए

Govind Sharma 4 years 11 months ago

कुछ समय के लिए और हमें पूर्ण सुरक्षा व सावधानी का बरतने की आवश्यकता है हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे वैज्ञानिक तथा हमारे शोधकर्ता विशेषज्ञ डॉक्टर्स आदि इस बीमारी को रोकने का एक सफल व कारगर इलाज जल्द ही ढूंढ निकालने में पूर्ण रूप से सफल हो होंगे ऐसी हमें आशा ही नहीं बल्कि विश्वास भी हैं। हमें उनकी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठ का पर पूर्ण विश्वास है हमें कुछ दिनों के लिए और विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता है।