You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

त्योहारों/विवाह के समय कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अभियान

Start Date: 20-11-2020
End Date: 20-12-2020

आने वाला समय, त्योहारों और विवाह समारोह की खुशियों का है। ऐसे में हम ...

See details Hide details

आने वाला समय, त्योहारों और विवाह समारोह की खुशियों का है। ऐसे में हम अपने आस-पास COVID-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने की हर संभव कोशिश करें ताकि हम त्योहार व समारोह को उसी हर्ष और उल्लास के साथ मना सकें जैसे COVID-19 के पहले मनाते आए हैं।

जब-तक हमारे बीच COVID-19 की दवा नहीं आ जाती, तब-तक सावधानी ही सुरक्षा है। आस-पास स्वच्छता बनाए रखना, हाथों को बार-बार साबुन से धोना या सेनिटाइज करना, चेहरे पर मास्क लगाना, किसी से भी बात करते समय 2 गज की दूरी का ध्यान रखना और सबसे जरूरी ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचना। सावधानी व सुरक्षा के उपाय द्वारा ही हम स्वयं को और हमारे परिवार को कोरोना वायरस से सुरक्षित रख सकते है।

आयुष विभाग द्वारा लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है। COVID-19 संक्रमण से हम सभी मिलकर लड़ रहे हैं। केंद्र/राज्य सरकार द्वारा नागरिकों के लिए 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं भी दी जा रही हैं।

आयुष विभाग का निरंतर प्रयास है कि इस COVID-19 से लड़ने में हम सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो। त्योहार और विवाह समारोह के सीजन में आप भी COVID-19 संक्रमण को रोकने में अपनी भागीदारी निभाएं ताकि COVID-19 संक्रमण के प्रसार को कम से कम किया जा सके।

आयुष विभाग नीचे दिए गए बिन्दुओं के आधार पर आपके सुझाव जानना चाहता है।

• त्योहार सीजन में हमें किस तरह की बातों का ध्यान रखना चाहिए?
• विवाह समारोह में किस तरह की सावधानियां रखें ताकि संक्रमण को रोका जा सके?
• भीड़-भाड़ वाले इलाकों में संक्रमण तेजी से फैलता है, ऐसी जगहों में जाने से हम कैसे बच सकते हैं?

हम सभी के लिए यह एक चुनौतीभरा समय है लेकिन साथ मिलकर हम यह मुश्किल समय को भी पार कर सकते हैं। आपसे अनुरोध है कि आप अपने सुझाव के साथ अपने जिले व शहर का नाम लिखना न भूलें।

सावधानी व बचाव के उपायों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें https://www.ayush.gov.in/

All Comments
Reset
90 Record(s) Found

Komal mandloi 4 years 11 months ago

हमें मास्क पहने हुए रहना चाहिए
आवश्यक काम हो तभी घर से बाहर जाना चाहिए
शादियों में कम जाना और भीड़ वाली जगह नहीं जाना चाहिए

DHEERAJ FANSE 4 years 11 months ago

1) हमें मास्क पहने हुए रहना चाहिए।
2) कम से कम 2 गज की दूरी पर खड़े रहना चाहिए।
3) अनावश्यक घर से बाहर जाने से व भीड़ में जाने से बचना चाहिए।
4)शादीयों में कम से कम लोगों को जाना चाहिए।

Jay Dangi 4 years 11 months ago

त्योहारों के सीजन मैं हमे सरकार द्वारा coid वाली गाईड लाइन का पूरी तरह पालन करना चाहिए, आवश्यक हो तभी घर से बाहर जाए, शादी समारोह भीड़ से बचे एवं डिस्टेंस का पालन करे

saurabh dadhwal 4 years 11 months ago

My Submission for this will be that : all residents should understand that it is there individual responsibility to take care of themselves at the first place because it is not just their life which will be at risk but also of their loved ones , their family members and friends. So, it is very simple that if you care for your loved ones and family then you must take care of yourself first and on priority.

We only have one life and we are must live and enjoy it but with care.

YourName Sakshi Gautam 4 years 11 months ago

त्योहारों व विवाह के समय कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अभियान- आने वाला समय, त्योहारों और विवाह समारोह का हैं ऐसे में हमें सरकार की नीतियों का सख्ती से पालन करना चाहिए जैसे -
1) हमें मास्क पहने हुए रहना चाहिए।
2) कम से कम 2 गज की दूरी पर खड़े रहना चाहिए।
3) अनावश्यक घर से बाहर जाने से व भीड़ में जाने से बचना चाहिए।
4)शादीयों में कम से कम लोगों को जाना चाहिए।
5)एक दूसरे से हाथ मिलाना या गले नहीं लगना चाहिए उसकी जगह नमस्कार का उपयोग करे।

Chandrakanta Koli 4 years 11 months ago

Sabse pahle rules ka sakhti se palan hona chahiye.shadiyon me abhi bhi hajaro log ekttha ho rahe hai un par koi rok tok nai hai,esko rokna chahiye,sath hi swa ruchibhoj par rok lagana chahiye.parivahan ke sabhi sadhano me mask jaruri hona chahiye,akele bikers par jurmana lagane se kuchh nai hoga kyonki asli bhid to buses aur taxes me hoti hai. Name-chandrakanta koli,add-badapura,village-pranpur,teh-chanderi,dist-ashoknagar(m.p.)