रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
जन्म, मृत्यु, विवाह के पंजीयन और जागरुकता पर सुझावों का आमंत्रण
Start Date: 04-05-2018
End Date: 09-07-2018
जन्म, मृत्यु और विवाह का पंजीयन कराने हेतु नागरिकों का जागरूक होना ...
Hide details

saurabh_32 7 years 1 week ago
इन सब का पंजीयन अनिवार्य रूप से सभी को करवाना चाहिए । सरकार को इस सुविधा को भी आनलाईन और शीघ्र प्रदान करने की व्यवस्था करनी चाहिए । वर्तमान में भी पंजीयन प्रक्रिया थोड़ी कठिन है जिसके कारण न चाहते हुए भी व्यक्ति दलालों के चक्कर में पढ़ जाता है । क्या सरकार ऐसा नियम नही बना सकती जहाँ बच्चे का जन्म हुआ हो वह संस्थान स्वयं ही अनिवार्य रूप से तीन दिवस के भीतर जन्म प्रमाण पत्र (बिना किसी चार्ज) बनवाकर बच्चे के माता पिता को सौपे । ऐसे ही म्रत्यु प्रमाण पत्र स्वतः एक निश्चित अवधि के अंदर मिलना चाहिए ।
Rajendra jatav 7 years 1 week ago
मृत्यु प्रमाण पत्र एक दस्तावेज होता है जिसे मृत व्यक्ति के निकटतम रिश्तेदारों को जारी किया जाता है, जिसमें मृत्यु का तारीक तथ्य और मृत्यु के कारण का विवरण होता है। मृत्यु का समय और तारीख का प्रमाण देने, व्यष्टि को सामाजिक, न्यायिक और सरकारी बाध्यताओं से मुक्त करने के लिए, मृत्यु के तथ्य को प्रमाणित करने के लिए सम्पत्ति संबंधी धरोहर के विवादों को निपटान करने के लिए और परिवार को बीमा एवं अन्य लाभ जमा करने के लिए प्राधिकृत करने के लिए मृत्यु का पंजीकरण करना अनिवार्य है। Rajendra
Rajendra jatav 7 years 1 week ago
जन्म के पंजीकरण के बाद आवेदक को जन्म प्रमाण-पत्र दिया जाता है। इसके होने से भारत सरकार द्वारा नागरिकों को प्रदान की जाने वाली बहुत सारी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है। जन्म प्रमाणपत्र इसलिए लेना जरूरी है क्योंकि सरकारी प्रयोजनों के लिए जन्म की तारीख और तथ्य को प्रमाणित करने के लिए इसकी जरूरत होती है। इसके अलावा वोट देने का अधिकार प्राप्त करना, स्कूलों में एडमिशन और सरकारी सेवाओं में दाखिला आदि के लिए भी इसकी जरूरत होती है। जन्म प्रमाण-पत्र के लाभ -
स्कूल में एडमिशन ।लाइसेंस पासपोर्ट आदि में
Rajendra jatav 7 years 1 week ago
मैरिज सर्टिफिकेट इस बात का आधिकारिक प्रमाण होता है कि 2 लोग शादी के बंधन में बंधे हैं. आजकल जन्म प्रमाणपत्र को उतनी अहमियत नहीं दी जाती, जितनी विवाह प्रमाणपत्र को दी जाती है. लिहाजा, इसे बनवाना अहम है. भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है.आप की शादी हुई है इस बात का अनिवार्य कानूनी सुबूत है मैरिज सर्टिफिकेट. आप बैंक खाता खोलने, पासपोर्ट बनवाने या किसी और दस्तावेज के रूप में प्रयोग ,
Rajendra jatav ( Teacher ) in Gyanodya school
Age 21. Mo.7247512001
Add- Bagmugaliya bhopal
Vikash singh 7 years 3 weeks ago
The process of applying for birth& death certificate must be online.
Jaynarayan Vishwakrma 7 years 1 month ago
Jaynarayan Vishwakarma
माननीय मुख्यमंत्री जी सादर प्रणाम
कौशल निर्माण, राज्य के विकास का मुख्य पहलू हैं।
क्योंकि कौशल निर्माण व राज्य का विकास एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। कौशल निर्माण के लिए प्रत्येक
योजनाओं को जमीनी स्तर से लागु किया जाना चाहिए
इसके लिए संयंत्र विकसित किया जाना चाहिए जो क्रमशः नीचे से ऊपर तक नीतीगत मसौदे की रूपरेखा तैयार करने में मदद करेगा।
साथ ही श्रीमान। राज्य के युवाओं को जोड़ना होगा।
ताकि सब मिलकर अपनी मां को आसमान से अनंत तक पहुंचाएं।
purushottam choure 7 years 1 month ago
1)जन्म मृत्यु पंजीयन कराईये |
बेफिक्र जीवन का आनंद उठाईये
2)जन्म मृत्यु पंजीयन ज़रूरी|
यह आपके पूरे जीवन क़े लिए लाभकारी
Ravi mahor 7 years 1 month ago
यह तीनाें ही बहुत ही अावश्यक है। हमारे जीवन में।
sanu 7 years 1 month ago
S
Dhiraj Singh Parihar 7 years 1 month ago
Sir
Vo hama