You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण के लिए 'स्वास्थ्य व शिक्षा’ पर सुझाव दें

Start Date: 07-08-2020
End Date: 11-08-2020

COVID 19 और लॉकडाउन के चलते दुनिया भर ने अर्थव्यवस्था और जीवन में बहुत ...

See details Hide details

COVID 19 और लॉकडाउन के चलते दुनिया भर ने अर्थव्यवस्था और जीवन में बहुत सारे बदलाव देखे हैं। इन परिवर्तनों ने मिलकर मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर होने के महत्व को नये सिरे से चिन्हित और परिभाषित किया है।

प्रदेश को विकसित और सशक्त बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए रोड मैप विकसित करने हेतु निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री सभी नागरिकों से आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य व शिक्षा नीति विकसित करने हेतु निम्नलिखित विषयों पर अपने सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित करते हैं:

✦ स्वास्थ्य
✦ कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा
✦ उच्च शिक्षा
✦ स्कूल शिक्षा

मध्यप्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य व शिक्षा नीति के लिए अपने बहुमूल्य, उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव साझा करें। निश्चित ही आपके सुझावों से नीति आयोग के निर्देशन में प्रदेश के लिए एक मजबूत नीति विकसित करने में सहायता मिलेगी।

अपने सुझाव 11 अगस्त 2020 तक साझा करें।

All Comments
Reset
106 Record(s) Found
214840

Amit Kumar Tiwari 3 years 8 months ago

निर्धन गरीब छात्राओ को विशेष सहायता हेतु सुझाव
क्या उन दिव्यंगो को क्या उन युवाओ को जिनकी पढाई पी जी डिग्री करना करना है एसे उन गरीब छात्र छात्राओ को उनकी पढाई में होने वाला सम्पूर्ण खर्च उनके आने जाने का खर्च उनको उनके प्रतिशत अनुसार जो पूर्व में हाई सेकेंडरी पास कर मिलना चाहिये था और जो आज तक उन छात्र छात्राओ को प्राप्त नही हुआ तीन वर्ष के कार्यकाल में भी एसे छात्र छात्राओ जिनके माता पिता दोनों कि पूर्व में ही आकस्मिक म्रत्यु हो चुकी हो मात्रृ पित्रृ हीन छात्राओ को जो गरीब निर्धन असहाय भी

7940

RAJKUMAR SAHU 3 years 8 months ago

ग्रामीण में योजना में सुधार करके मजदूरों को रोजगार दिया जा सकता है
जबकि ग्रामीण में 80 प्रतिशत क्षेत्र आता है जिसमे 60 प्रतिशत मजदूरों की संख्या रहती है यदि उन्हें उन्ही के निवास पर उन्ही की पंचायत पर मध्य प्रदेश शासन की जनकल्याण करी योजनायो का लाभ मौके पर ही दिया जा रहा होता तो मजदूर कभी घर छोड़ कर घर के कुछ सदस्यों को छोड़ कर जो वृद्ध असहाय होते है उनमे कुछ तो विकलांग होते है उन्हें भी छोड़ कर अपने माता पिताओं को छोड़ कर अपनी जन्म भूमि को छोड़ कर अपने स्वयं के परिवार को लेकर अपने प्रदेश को छोड़ क

7940

RAJKUMAR SAHU 3 years 8 months ago

निर्धन गरीब छात्राओ को विशेष सहायता हेतु सुझाव
क्या उन दिव्यंगो को क्या उन युवाओ को जिनकी पढाई पी जी डिग्री करना करना है एसे उन गरीब छात्र छात्राओ को उनकी पढाई में होने वाला सम्पूर्ण खर्च उनके आने जाने का खर्च उनको उनके प्रतिशत अनुसार जो पूर्व में हाई सेकेंडरी पास कर मिलना चाहिये था और जो आज तक उन छात्र छात्राओ को प्राप्त नही हुआ तीन वर्ष के कार्यकाल में भी एसे छात्र छात्राओ जिनके माता पिता दोनों कि पूर्व में ही आकस्मिक म्रत्यु हो चुकी हो मात्रृ पित्रृ हीन छात्राओ को जो गरीब निर्धन असहाय भी

680

Brajesh Goswami 3 years 8 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी, प्रदेश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो मे सामान्य पैथोलोजिकल जांचों के लिए मेडिकल लैब टेक्नीशियन को सिग्नेचर ऑथोरिटी दी जाये जिससे मरीज़ों का सही समय पर रोग का निदान हो सके साथ ही प्रदेश के 80 से 85 हजार मेडिकल लैब टेक्नीशियन को स्वरोजगार प्राप्त हो सके जिससे वह आत्मनिर्भर बन पीड़ित मानवता की सेवा कर सके ,चूँकि इसमे सरकार का वित्तीय खर्च शून्य होगा साथ ही प्रदेश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो मे स्वास्थ सेवाओं का विस्तार होगा

560

SANJAY KUMAR SHARMA 3 years 8 months ago

Television व् internet के माध्यम से उच्च आर्हर्ता प्राप्त अधिक अनुभवी शिक्षकों जिनकी शिक्षण शैली उत्तम हो के द्वारा प्रत्येक कक्षा प्रत्येक विषय का रुचिकर तरीके से प्रसारण किया जाये।शिक्षा को अधिक से अधिक प्रायोगिक तौर पर समझाया जाये। इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये।पाठ्यक्रम को सरल, परीक्षा को सरल, करने की अपेक्षा शिक्षण व्यवस्था को उत्तम व् सुदृढ़ किया जाये।

560

SANJAY KUMAR SHARMA 3 years 8 months ago

Thanks to respect CM ,श के क्षेत्र में सुधार हेतु अच्छे प्रतिशत लाने वाले प्रति छात्र के हिसाब से उसके शिक्षक को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाये।शिक्षक म प्र निवासी कोई भी greduate आदमी हो सकता है।सत्र के प्रारंभ में ही छात्र तथा शिक्षक का पंजियन किया जाये।छात्र अपने शिक्षक का चयन स्वयं करे।शिक्षक को मासिक वेतन न देकर वार्षिक प्रोत्साहन राशि छात्र के प्रतिशत के हिसाब से दी जाये।जैसे 95% से ऊपर ₹100000,90℅से ऊपर ₹80000 etc,,शिक्षक अपनी सुविधा अनुसार उचित स्थान व् उचित समय पर शिक्षा प्रदान करें।

440

Kamlesh Rathour 3 years 8 months ago

माननीय मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री जी से आग्रह है कि आप पूरे प्रदेश के मैडिकल लैब टेक्नालाजिस्ट को बेसिक लैब चलाने एवं रिपोर्ट को सत्यापित करने का अधिकार दे कर आप आत्मनिर्भर कर सकते हैं इसमें किसी भी तरह की वित्तीय भार नहीं होगा बल्कि सभी लैब का पंजीयन होने से वित्तीय लाभ प्रदेश को होगा और इससे लैब की गुणवत्ता भी बढेगी लोग सरकार के उपर अस्रित नहीं रहेगे और अपना जीवन यापन कर सकेंगे और मैं संगठन की ओर से आग्रह करता हूँ हम सरकार के साथ पूरा सहयोग करेगे और स्वास्थ्य ब्यवस्था को सुद्रण करेंगे।

620

Jitendra Mishra 3 years 8 months ago

महोदय आपसे विनम्र निवेदन है कि मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में जिस तरह से लाइफ स्टाइल के बदलाव से कई तरह की बीमारियां जैसे कि थायरॉयड, सुगर, बीपी, एनीमिया फैल रही हैं और गावों में खून की जांच की कोई सुविधा उपलब्ध ना होने के कारण एक छोटी सी बीमारी का सही समय में इलाज ना होने के कारण छोटी सी बीमारी गंभीर बीमारी बन जाती है जो ठीक नहीं हो सकती जिसमें धन समय की भी बरवादी होती है अतः आपसे निवेदन है ही पैथोलॉजी लैब टेक्नीशियन को बेसिक लैब खोलने की परमिशन की करवाई करें जिसमें केवल बेसिक और जरूरी टेस्ट

620

Jitendra Mishra 3 years 8 months ago

माननीय मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान जी पूरे मध्यप्रदेश को आप पर पूरा भरोसा है जिस प्रकार आपने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से निकाल कर स्वास्थ्य राज्य में ले आए हैं आपका बहुत बहुत धन्यवाद लेकिन आज भी मध्य प्रदेश के सुदूर इलाकों और ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से नहीं चल पा रही हैं इसमें सरकार की कोई भी गलती नहीं है क्योंकी सहरी इलाकों में सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं के आलावा प्रायवेट स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं लेकिन प्रायवेट सेक्टर ग्रामीण इलाकों में नहीं जाना चाहता क्योंकी उनको लॉ