You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण के लिए 'भौतिक अधोसंरचना' विकास पर नागरिकों के सुझाव आमंत्रित हैं

Start Date: 06-08-2020
End Date: 11-08-2020

COVID 19 और लॉकडाउन के चलते दुनिया ने अर्थव्यवस्था और जीवन में बहुत सारे ...

See details Hide details

COVID 19 और लॉकडाउन के चलते दुनिया ने अर्थव्यवस्था और जीवन में बहुत सारे बदलाव देखे हैं। इन परिवर्तनों ने मिलकर मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर होने के महत्व को नये सिरे से चिह्नित किया है। राज्य को विकसित और सशक्त बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए रोड मैप विकसित करने हेतु निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री सभी नागरिकों से आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए राज्य के भौतिक अधोसंरचना के विकास हेतु निम्नलिखित विषयों पर अपने सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित करते हैं:

♦ सड़क
♦ ऊर्जा
♦ पानी
♦ शहरी आधारभूत संरचना
♦ यात्रा एवं पर्यटन
♦ परिवहन

❝मध्यप्रदेश में आधारभूत संरचना के विकास के लिए अपने बहुमूल्य, उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव साझा करें। निश्चित ही आपके सुझावों से नीति आयोग के निर्देशन में प्रदेश के लिए एक मजबूत नीति विकसित करने में सहायता मिलेगी।❞

अपने सुझाव 11 अगस्त 2020 तक सुबह 10:00 बजे से पहले साझा करें।

All Comments
Reset
216 Record(s) Found
2810

Saurabh chaturvedi 3 years 8 months ago

आप जिंदगी प्रणालियों विभागों की बात किए जा रहे हैं उन सभी को सामान्य नागरिकों को कार्य करने के लिए नियमों में ढील देनी चाहिए को आसानी से यह कार्य करने की अनुमति मिल सके जिससे स्वराज आत्मनिर्भर भारत करने में सहायता

320

Kumar Avanish 3 years 8 months ago

माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी हम पैथालॉजी टेक्नीशियन पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य जांचों में बेहतर परिणाम दे सकते हैं यदि हमें बेसिक कैटेगरी में पैथोलॉजी लैब संचालन का अधिकार दिया जाता है तो प्रदेश में 80 - 85हजार लोगों को स्वरोजगार से आत्मनिर्भर होने का मौका मिलेगा न सिर्फ अन्य लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो जाएगा और सरकार पर किसी भी प्रकार का कोई वित्तीय खर्चा नही आएगा।

320

Kumar Avanish 3 years 8 months ago

माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी हम पैथालॉजी टेक्नीशियन पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य जांचों में बेहतर परिणाम दे सकते हैं यदि हमें बेसिक कैटेगरी में पैथोलॉजी लैब संचालन का अधिकार दिया जाता है तो प्रदेश में 80 - 85हजार लोगों को स्वरोजगार से आत्मनिर्भर होने का मौका मिलेगा न सिर्फ अन्य लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो जाएगा और सरकार पर किसी भी प्रकार का कोई वित्तीय खर्चा नही आएगा।

5790

Hitesh Kumar Purohit 3 years 8 months ago

होशंगाबाद के पास मोहासा इंडस्ट्रियल एरिया डेवेलप किया था बही पर कोई फेक्ट्री लगवा दीजिये जिससे लोकल के लोगो को फायदा हो
हितेश पुरोहित होशंगाबाद 9039143043
ओर सर मेने एक फोटो और साथ मे अटैच की है इसमें भर्ती में फर्जी बाड़ा हो रहा हर कृपया संज्ञान में ले और यदि इस भर्ती में लोकल जिले का व्यक्ति ही लेंगे तो बह बहा के लोगो को जानता है हो समझता हर

260

Pranay Rathore 3 years 8 months ago

Honorable chief minister
I have two suggestions for the development of our state first is that we have to make the conservation of water compulsory so that no one can face scarcity of water by making water harvesting system compulsary in every house.
And second for conservation of light energy, we have to make a automatic sensored street light system which will work automatically during dark or night time and turnoff automatically during day time which will conserves our most of light energy.

640

Sunil Bahrani 3 years 8 months ago

माननीय मुख्य मंत्री जी
3 बहनो मे से एक बहन के दुवारा पिता की संपति पर माता जी व दोनो भाईयो के नाम पर हक त्याग का रजिस्टरेड पंजीयन करने के लिये ऊप पंजीयक शहडोल दुवारा मना कर दिया गया बोले 3 बहनो को एक साथ ले आओ
सर इस कोरोनो महामारी 3 बहने एक साथ केसे आएंगी जबकी एक एक करके हक त्याग रजिस्टरेड पंजीयन हौ जाता हे

640

Sunil Bahrani 3 years 8 months ago

माननीय मुख्य मंत्री जी
शहडोल ऊप पंजीयक शहडोल दुवारा इस कोरोनो महामारी मे हक त्याग की रजिस्टरेड पंजीयन 3 बहनो मे से एक बहन के दुवारा पिता की संपति पर से माता जी भाईयो के नाप पर हक त्याग का रजिस्टरेड पंजीयन करने के लिये मना कर दिया बोले की तीनो बहनो को एक साथ ले आओ एक बहन अभी नही कर सकती

600

Ajay kaushik 3 years 8 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी
शहरी एवं सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रायवेट मेडिकल लैब टेकनोलाजिसट टेक्नीशियन पैथालॉजी लैब संचालित करते हैं
1.लैब टेक्नीशियन के नाम से लैब का रजिस्ट्रेशन किया जाय
2.बेसिक लैब की रिपोर्ट को वेरिफाई करके रिपोर्ट देने की मान्यता दिया जाय
3.जिससे मध्य प्रदेश के लगभग 70 से 80 हजार मेडिकल लैब टेक्नीशियन आत्मनिर्भर बनेंगे एवं

4.सरकार पर किसी भी प्रकार का वित्तिय बार नहीं आएगा ।

5.इससे लाखो को रोजगार मिलेगा। सरकार पर कोई वित्त भार नहीं

1590

Kumar Santosh Yadav 3 years 8 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी
शहरी एवं सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रायवेट मेडिकल लैब टेकनोलाजिसट टेक्नीशियन पैथालॉजी लैब संचालित करते हैं
1.लैब टेक्नीशियन के नाम से लैब का रजिस्ट्रेशन किया जाय
2.बेसिक लैब की रिपोर्ट को वेरिफाई करके रिपोर्ट देने की मान्यता दिया जाय
3.जिससे मध्य प्रदेश के लगभग 70 से 80 हजार मेडिकल लैब टेक्नीशियन आत्मनिर्भर बनेंगे एवं

4.सरकार पर किसी भी प्रकार का वित्तिय बार नहीं आएगा ।

5.इससे लाखो को रोजगार मिलेगा।

1166750

Tripti Gurudev 3 years 8 months ago

ऊर्जा संरक्षण हेतु सौर्य ऊर्जा का विस्तार शासन स्तर से ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों में किया जाना चाहिए।