You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

आइए बच्चों को 'पॉक्सो ई-बॉक्स' पर अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए प्रोत्साहित करें

Start Date: 27-06-2018
End Date: 21-08-2018

बच्चों को कोई गलत तरीके से छूता है, गन्दी बातें करता है और गन्दी ...

See details Hide details

बच्चों को कोई गलत तरीके से छूता है, गन्दी बातें करता है और गन्दी तस्वीरें दिखाता है, बावजूद इसके बच्चे अपने परिजनों से इस बात को कहने से डरते हैं, तो बच्चों से कहें कि घबराइये नहीं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग आपके साथ है। यह हमारा कर्तव्य बनता है कि हम आपकी मदद करें और दोषियों को पोक्सो (POCSO) एक्ट के तहत` सज़ा दिलाएं। इसके लिये राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के द्वारा POCSO e-box बनाया गया है। इस POCSO e-box से शोषण का शिकार होने वाले बच्चे बिना किसी को बताये स्वयं ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर दोषियों को सज़ा दिला सकते हैं।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एन-सी-पी-सी-आर.) के गठन का उद्देश्य प्रदेश में बाल अधिकारों का संरक्षण सुनिश्चित करना है। एक ऐसी व्यवस्था स्थापित करना है जो बच्चों के हित में सभी कानूनी प्रावधानों, उनके संरक्षण और विकास के लिए चलाई जा रही समस्त योजनाओं की सटीकता, सम्पूर्णता और प्रभावशीलता की निगरानी कर सके ताकि प्रदेश में बच्चों के लिए सकारात्मक और खुशहाल वातावरण निर्मित हो सके।

जानिए पोक्सो एक्ट के बारे में


पोक्सो (POCSO) एक्ट का पूरा नाम “प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्राम सेक्सुअल ऑफेंसेस” ये विशेष कानून सरकार ने साल 2012 में बनाया था। इस कानून के जरिए नाबालिग बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराध और छेड़छाड़ के मामलों में कार्रवाई की जाती है। यह एक्ट बच्चों को यौन उत्पीड़न (sexual harassment) यौन हमला (sexual assault) और पोर्नोग्राफी (pornography) जैसे गंभीर अपराधों से सुरक्षा प्रदान करता है। हाल ही में इस एक्ट में बदलाव किया गया है, जिसके अनुसार अगर 12 साल तक की उम्र की बच्ची के साथ दुष्कर्म होता है तो दोषियों को मौत की सजा दी जाएगी।

महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश, राज्य के नागरिकों से अपील करता है कि बच्चों को POCSO e-box के बारे में जागरूक करें और बच्चों को शोषण का शिकार होने से बचाएं। इस संदर्भ में अपने महत्वपूर्ण सुझाव/विचार हमसे साझा करें।

All Comments
Reset
42 Record(s) Found
1212760

NANDIKANTI SAI KUMAR 6 years 9 months ago

The High court bench made it clear that the states have to set up child friendly courts and vulnerable witness courts in all the districts . All Inquiries and trials under Juvenile Justice Act , protection of children from sexual offences Act, the prohibition of child marriages Act and other similar offences are required to be carried with a degree of sensitivity , care and empathy for the Juvenile victims,self defence , sex education should be made compulsory in schools.

35860

Shelly Jain 6 years 9 months ago

बच्चों को अच्छे स्पर्श व बुरे स्पर्श में अंतर बताना आवश्यक है। मन आहत होता है जब बच्चों के साथ गलत तरीके से लोग पेश आते हैं। बच्चों को स्कूल में यह बताया जाए कि अच्छा स्पर्श क्या है। किसी भी के द्वारा विभिन्न अंगों को छूना गलत है व बच्चों को इसका विरोध करना आना चाहिए।

220

Breeze Tripathi 6 years 9 months ago

My body my rules ....First of allwe should make children aware of the secured and insecured touch or in easy language good touch or bad touch. the private part which is not meant for touching by anyone, not even by any relatives.
kids ones u r aware of good touch bad touch you will be able to understand the bad people.yuou should know the safe circle in the society. as well.

400

#JungleRaaj 6 years 9 months ago

We are advocating establishment of child right in India and came up with idea to establish #SocialHelpGroup. A #SocialHelpGroup is a need to secure the childhood, to protect from negligence, to protect from any form of harm, abuse. The group has wider perspective, and w/o such group it is almost impossible to provide best of care & protection to the children. Such group will also involve in monitoring children near them which enables them to act proactively.
We on FB/Twitter @savechildsindia

7380

DURGESH KUMAR JOSHI 6 years 9 months ago

dear children if any one teas u or blackmale u wheather they are your class mate or teacher and no one listning your problam then u can complant against them with the help ofposco e-box they will listning your problam and solve it