- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Vaccination MahaAbhiyan 2
दो डोज़ पूर्ण, सुरक्षा संपूर्ण
...
दो डोज़ पूर्ण, सुरक्षा संपूर्ण
कोरोना वैक्सीन का द्वितीय डोज़ लगवाएं और अपनी सेल्फी साझा करें।
साथ ही वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगवाने हेतु नागरिकों को प्रेरित करें।
माननीय प्रधानमंत्री की मंशा अनुरूप "सबको वैक्सीन - मुफ्त वैक्सीन" की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश में 21 जून 2021 से प्रारम्भ हुए वैक्सीनेशन महाअभियान अंतर्गत अब तक प्रदेश में 3.85 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज़ लगाए जा चुके हैं। जिसमें अब तक केवल 64.60 लाख नागरिकों को ही कोविड-19 का द्वितीय डोज़ लगाया गया है।
अतः 25 एवं 26 अगस्त 2021 को कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान द्वितीय चरण का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के दौरान 18 से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को प्रथम डोज़ तथा ड्यू नागरिकों को द्वितीय डोज़ लगाया जाएगा। सभी केन्द्रों पर सेल्फी पॉइंट भी बनाए जायेंगे जहाँ हितग्राही प्रेरक के साथ सेल्फी लेंगें।
वैक्सीनेशन महाअभियान में जिन्हें पहली डोज लगेगी, उनकी हथेली के पिछले हिस्से में एक टिक वाला स्याही का स्टाम्प लगाया जाएगा और जिन्हें दूसरी डोज लगेगी, उन्हें दो टिक वाला स्टाम्प लगाया जाएगा। इसका मतलब होगा कि उस व्यक्ति का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है। ऐसे व्यक्ति अपने हाथ पर लगे दो टिक वाले स्टाम्प को अपनी दो उंगलियों से वी शेप बनाते हुए सेल्फी ले सकेंगे। इसी तरह की सेल्फी को सोशल मीडिया पर साझा किया जाएगा।
टीकाकरण क्यों है ज़रूरी, जानें इसके वैज्ञानिक तथ्य :
1. कोरोना महामारी के विरूद्ध पूरी तरह रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए टीके के दोनों डोज लगवाना जरूरी है।
2. कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज तय समयाविधि में लगाने से यह वैक्सीन अपनी पूर्ण दक्षता से कार्य करता है।
3. दूसरा डोज लगाने के दो से तीन सप्ताह बाद शरीर में रोग के विरूद्ध प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है।
4. दूसरा डोज लगवाने के बाद कोविड-19 से संक्रमित होने की क्षमता 93 प्रतिशत तक घट जाती है। साथ ही मौत की आशंका भी नहीं के बराबर हो जाती है।
आप अपनी सेल्फी नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें और वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगवाने हेतु नागरिकों को प्रेरित करें।
चुने हुए प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।









Siddhantjain 4 years 1 month ago
यदि आपके अंदर देशभक्ति का जुनून है और आप सरहद पर नहीं जा पाए तो कम से कम देश के अंदर रह कर अपनी देशभक्ति दिखाएं सबसे पहले कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लें और अपने आसपास मौजूद सभी लोगों को प्रेरित करें यही इस समय देश भक्ति का सबसे बड़ा अवसर है ।
Siddhantjain 4 years 1 month ago
देश की सेवा करने का मन है और सरहद पर जाने का मौका नहीं मिला तो देश के अंदर भी देशसेवा की जा सकती है और इस कोरोना काम में असली देशसेवा यही होगी कि आप भी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले और अपने परिचितों को भी प्रेरित करें ।
SanjayKumarbaheshwer 4 years 1 month ago
Vaccination program in very good initiative in Madhya Pradesh government .
My vaccination photo
Dinesh kumar sharma 4 years 1 month ago
कोरोना महामारी से बचने के लिए दोनों वेक्सीन जरूरी,आप भी लगवाए और दूसरों को भो p जागरूक करें।दोनों डोज़ मैंने लगवा लिए।
poonam jain 4 years 1 month ago
After corona got my first dose
Manu Chourasiya 4 years 1 month ago
माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आवाहन पर आज वैक्सीनेशन महाअभियान 2 के दौरान आज मैंने मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के अंतर्गत **मैं कोरोना वॉलिंटियर** **मनु चौरसिया** **मध्य प्रदेश** के जिला **नरसिंहपुर** के विकासखंड **गोटेगांव** मैं शासकीय बी. आर. सी. कार्यालय में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वैक्सीनेशन सेंटर पर कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाई एबं सरकार के इस महा योगदान का हिस्सा बना l
Sanjay pal 4 years 1 month ago
मैं वैक्सीन के दोनों दोज लकवा चुका हूं कृपया आप भी वैक्सीन जरूर लगवाएं और
भारत को कोरोना मुक्त बनाएं
जय हिंद जय भारत
भारत माता की जय
हम जरूर जीतेंगे
Ravi Yadav 4 years 1 month ago
घर-घर जाकर पीले चावल बांट कर कोविड-19 से बचाव हेतु वैक्सीनेशन करवाने का निवेदन
किया
Ravi Yadav 4 years 1 month ago
वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किया
Ravi Yadav 4 years 1 month ago
Helping for vaccination