- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Vaccination MahaAbhiyan 2
दो डोज़ पूर्ण, सुरक्षा संपूर्ण
...
दो डोज़ पूर्ण, सुरक्षा संपूर्ण
कोरोना वैक्सीन का द्वितीय डोज़ लगवाएं और अपनी सेल्फी साझा करें।
साथ ही वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगवाने हेतु नागरिकों को प्रेरित करें।
माननीय प्रधानमंत्री की मंशा अनुरूप "सबको वैक्सीन - मुफ्त वैक्सीन" की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश में 21 जून 2021 से प्रारम्भ हुए वैक्सीनेशन महाअभियान अंतर्गत अब तक प्रदेश में 3.85 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज़ लगाए जा चुके हैं। जिसमें अब तक केवल 64.60 लाख नागरिकों को ही कोविड-19 का द्वितीय डोज़ लगाया गया है।
अतः 25 एवं 26 अगस्त 2021 को कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान द्वितीय चरण का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के दौरान 18 से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को प्रथम डोज़ तथा ड्यू नागरिकों को द्वितीय डोज़ लगाया जाएगा। सभी केन्द्रों पर सेल्फी पॉइंट भी बनाए जायेंगे जहाँ हितग्राही प्रेरक के साथ सेल्फी लेंगें।
वैक्सीनेशन महाअभियान में जिन्हें पहली डोज लगेगी, उनकी हथेली के पिछले हिस्से में एक टिक वाला स्याही का स्टाम्प लगाया जाएगा और जिन्हें दूसरी डोज लगेगी, उन्हें दो टिक वाला स्टाम्प लगाया जाएगा। इसका मतलब होगा कि उस व्यक्ति का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है। ऐसे व्यक्ति अपने हाथ पर लगे दो टिक वाले स्टाम्प को अपनी दो उंगलियों से वी शेप बनाते हुए सेल्फी ले सकेंगे। इसी तरह की सेल्फी को सोशल मीडिया पर साझा किया जाएगा।
टीकाकरण क्यों है ज़रूरी, जानें इसके वैज्ञानिक तथ्य :
1. कोरोना महामारी के विरूद्ध पूरी तरह रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए टीके के दोनों डोज लगवाना जरूरी है।
2. कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज तय समयाविधि में लगाने से यह वैक्सीन अपनी पूर्ण दक्षता से कार्य करता है।
3. दूसरा डोज लगाने के दो से तीन सप्ताह बाद शरीर में रोग के विरूद्ध प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है।
4. दूसरा डोज लगवाने के बाद कोविड-19 से संक्रमित होने की क्षमता 93 प्रतिशत तक घट जाती है। साथ ही मौत की आशंका भी नहीं के बराबर हो जाती है।
आप अपनी सेल्फी नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें और वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगवाने हेतु नागरिकों को प्रेरित करें।
चुने हुए प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।
Ravi Yadav 4 years 1 week ago
First dos complete
Muneem Sahu 4 years 1 week ago
मैं मुनीम साहू शासकीय हाई स्कूल परासी जिला उमरिया मैने वैक्सीन
के दोनों डोज लगवा लिया हूँ। आप सभी से अपील है कि आप दोनों डोज वैक्सीन समय आने पर जरूर लगवाऐं।
नौकरी हो या मजदूरी।
टीका है बहुत जरूरी।।
Dinesh kumar sharma 4 years 1 week ago
नीमच जिले मे कोरोना से बचाव के लिए समाजसेवा के माध्यम से लगातार निशुल्क सहयोग दिया जा रहा है, टीकाकरण के लिये लोगो को जागरूक करने के साथ ही रजिस्ट्रेशन करने जे सी सेवा भी की जा रही हैं
Rahul tiwari 4 years 1 week ago
I am 1 dose complete
Vikas sahu 4 years 1 week ago
मेरा वेक्सिनेशन मेरे समाज के लिए जरूरी था
Mahmad Ashraf Nurani 4 years 1 week ago
Mahmad Ashraf Nurani
Pratima singh 4 years 1 week ago
वैक्सीन महा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत korona वालिंटियर प्रतिमा सिंह ने सहयोग किया वैक्सीन लगवाने में
Pratima singh 4 years 1 week ago
वैक्सीन महा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत korona वॉलिंटियर प्रतिमा सिंह ने वैक्सीन लगवाने में सहयोग किया
Riya Jain 4 years 1 week ago
नमस्ते, मैं रजनी जैन
मैने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है। मैं सभी नागरिकों से निवेदन करती हूं,कि आप सब वैक्सीन की दोनों डोज ले, ताकि हम इस महामारी को मिलकर हरा सके और सुरक्षित रहे सके।
दो डोज पूर्ण, सुरक्षा संपूर्ण
Pratima singh 4 years 2 weeks ago
वैक्सीन महा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत korona वॉलिंटियर प्रतिमा सिंह ने सहयोग किया वैक्सीन लगवाने में