- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Uniform Design Competition
❝कक्षा 1 से 5वीं एवं 6 से 8वीं के विद्यार्थियों के लिए यूनिफार्म ...

❝कक्षा 1 से 5वीं एवं 6 से 8वीं के विद्यार्थियों के लिए यूनिफार्म डिजाईन करें और जीतें पुरस्कार❞
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यूनिफार्म डिजाईन में बदलाव किया जा रहा है । इस हेतु 'स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन' द्वारा mp.mygov.in पोर्टल पर विद्यार्थियों के लिए यूनिफार्म डिजाईन हेतु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका संवर्ग हेतु प्रथम एवं द्वितीय उत्कृष्ट डिज़ाइन का चयन किया जायेगा। प्रत्येक संवर्ग के प्रथम एवं द्वितीय प्रतिभागी को क्रमशः 1,00,000 एवं 50,000 रुपये की राशि पुरुस्कार स्वरूप प्रदान की जायेगी ।
➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2021, शाम 5:00 बजे तक है।
➥प्रतियोगी को प्रविष्टि जमा करने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना आवश्यक है:
• अपनी प्रविष्टि .jpg , .png या .pdf फॉर्मेट में भेज सकते हैं।
• इस प्रतियोगिता में कोई भी नागरिक भाग ले सकता है।
• गणवेश की डिज़ाइन में कलर कॉम्बिनेशन (मेचिंग) की गुणवत्ता हो।
• कपड़े की उपलब्धता एवं सिलाई सुविधाजनक हो, जिससे स्व-सहायता समूह के द्वारा स्थानीय स्तर पर सामग्री कार्य आसानी से की जा सके।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन 'स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन' द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा। निर्णय (जजिंग) के बिंदु निम्नानुसार होगे –
1. स्टाइल
2. बच्चों के लिए आरामदायक
3. सिलाई में सुविधा
4. कपड़े का अनुकूलतम इस्तेमाल
5. चूँकि कक्षा 1 से 8 के बच्चों के कद बढ़ने के मामले ज्यादा होते है, अत: यूनिफार्म की डिज़ाइन में यह व्यवस्था होनी चाहिए के वे आवश्यकतानुसार खोलकर बढाया जा सकें।
6. गणवेश डिज़ाइन में प्रदेश की संस्कृति और परिवेश स्थानीय आर्टक्राफ्ट जैसे- बाग प्रिंट आदि का डिज़ाइन में इस्तेमाल
7. यूनिफार्म की कीमत
Pankaj Dhakad 4 years 1 week ago
PANKAJ
Sparsh Billore 4 years 1 week ago
these two files are combined but due to some technical reason, I am uploading these files separately.
santosh gehlot 4 years 1 week ago
1. 1 से 5 कक्षा बालक तक भी फुल पेंट के साथ हाॅफ शर्ट रहेगा।
2. 1 से 5 कक्षा बालिका तक भी स्कर्ट के साथ हाॅफ शर्ट और लैगिंग रहेगी।
3. 6 से 8 कक्षा बालक तक भी फुल पेंट के साथ फुल शर्ट रहेगा।
4. 6 से 8 कक्षा बालिका तक भी कुर्ति के साथ सलवार और फुल अस्तर वाला जैकेट रहेगा।
Sparsh Billore 4 years 1 week ago
design of school dress is inspired by bagh print which is originated from Madhya Pradesh.
manishagehlot 4 years 1 week ago
नोटः-
1. गणवेश के डिजाइन में शिक्षा विभाग का लोगो बाग प्रिंट के रुप में दिया जा सकता है।
2. जो स्टाइल बनाई गई है वो बच्चों के लिए अरामदायक रहेगी।
3. जो स्टाइल की युनिफार्म बनाई गई है उस युनिफार्म को बनाने में गाॅव की महीला को ध्यान में
रख कर ही तैयार की गई है। जिसे गाॅव की महीला को बनाने में आसानी हो।
4. चुॅकी कक्षा 1 से 8 तक बच्चों का कद बढने पर 1 से 1.50 इंच तक बढाया जा सकता है।
5. युनिफार्म की कीमत अटेच फाईल में दी गई है।
6. उक्त गणवेश के सेम्पल माॅगे जाने पर दे दीये जायेगे।
igexxxxxhb 4 years 1 week ago
My design for school uniform for both groups
igexxxxxhb 4 years 1 week ago
It's my uniforms designs for both groups (1to5,6to8) I'll design for group 1 for boy-blue shirt,dark blue knicker with khadi jacket with work of bagh print and dark blue tie and whit belt,for girl- blue Divider and all are same as boy
For group 2- boy -
PreetiParmar 4 years 1 week ago
This is my design.
Ajay Kag 4 years 1 week ago
नोटः-
1. गणवेश के डिजाइन में शिक्षा विभाग का लोगो बाग प्रिंट के रुप में दिया जा सकता है।
2. जो स्टाइल बनाई गई है वो बच्चों के लिए अरामदायक रहेगी।
3. जो स्टाइल की युनिफार्म बनाई गई है उस युनिफार्म को बनाने में गाॅव की महीला को ध्यान में
रख कर ही तैयार की गई है। जिसे गाॅव की महीला को बनाने में आसानी हो।
4. चुॅकी कक्षा 1 से 8 तक बच्चों का कद बढने पर 1 से 1.50 इंच तक बढाया जा सकता है।
5. युनिफार्म की कीमत ऊपर दी गई। जो कि अलग - अलग है।
SuryaRanda 4 years 1 week ago
Surya Randa, Indore, (M.P.)
+91-7869909174
suryaah@gmail.com