You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Uniform Design Competition

Start Date: 05-02-2021
End Date: 28-02-2021

❝कक्षा 1 से 5वीं एवं 6 से 8वीं के विद्यार्थियों के लिए यूनिफार्म ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके


❝कक्षा 1 से 5वीं एवं 6 से 8वीं के विद्यार्थियों के लिए यूनिफार्म डिजाईन करें और जीतें पुरस्कार❞

मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यूनिफार्म डिजाईन में बदलाव किया जा रहा है । इस हेतु 'स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन' द्वारा mp.mygov.in पोर्टल पर विद्यार्थियों के लिए यूनिफार्म डिजाईन हेतु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका संवर्ग हेतु प्रथम एवं द्वितीय उत्कृष्ट डिज़ाइन का चयन किया जायेगा। प्रत्येक संवर्ग के प्रथम एवं द्वितीय प्रतिभागी को क्रमशः 1,00,000 एवं 50,000 रुपये की राशि पुरुस्कार स्वरूप प्रदान की जायेगी ।

➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2021, शाम 5:00 बजे तक है।

➥प्रतियोगी को प्रविष्टि जमा करने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना आवश्यक है:
अपनी प्रविष्टि .jpg , .png या .pdf फॉर्मेट में भेज सकते हैं।
• इस प्रतियोगिता में कोई भी नागरिक भाग ले सकता है।
• गणवेश की डिज़ाइन में कलर कॉम्बिनेशन (मेचिंग) की गुणवत्ता हो।
• कपड़े की उपलब्धता एवं सिलाई सुविधाजनक हो, जिससे स्व-सहायता समूह के द्वारा स्थानीय स्तर पर सामग्री कार्य आसानी से की जा सके।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन 'स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन' द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा। निर्णय (जजिंग) के बिंदु निम्नानुसार होगे –
1. स्टाइल
2. बच्चों के लिए आरामदायक
3. सिलाई में सुविधा
4. कपड़े का अनुकूलतम इस्तेमाल
5. चूँकि कक्षा 1 से 8 के बच्चों के कद बढ़ने के मामले ज्यादा होते है, अत: यूनिफार्म की डिज़ाइन में यह व्यवस्था होनी चाहिए के वे आवश्यकतानुसार खोलकर बढाया जा सकें।
6. गणवेश डिज़ाइन में प्रदेश की संस्कृति और परिवेश स्थानीय आर्टक्राफ्ट जैसे- बाग प्रिंट आदि का डिज़ाइन में इस्तेमाल
7. यूनिफार्म की कीमत

All Comments
Total Submissions ( 197) Approved Submissions (126) Submissions Under Review (71) Submission Closed.
Reset
126 Record(s) Found
700

NidhiModi 3 years 2 months ago

Name- NIDHI MODI
Contact-8889102226

I have designed the dress keeping in mind the comfort level to every student. Also the children of this age are growing physically as well, so i have inculcated the scope to enlarge the dress once it does not fit after a period of time. Both in length and in waist. I have incorporated clips in the waist to adjust according to every fit. Also to increase size i have added buttons and margin to increase it accordingly.

720

RanjanaRajput 3 years 2 months ago

यहाँ प्रस्तुत डिज़ाइन छात्रों की सुविधा, सिलायी में आसानी, पहनने में आरामदायक, कपड़े की उपलब्धता, यूनफ़ॉर्म की क़ीमत आदि बिंदुओं को ध्यान में रख कर बनायी गयी है

File: 
850

RochanaJain 3 years 2 months ago

Here, the designs for uniforms of students studying in the Government run schools of Madhya Pradesh are being designed. These have been made considering the ease and availability of the fabrics and their comfort in everyday use. The selection of fabric is such that it is suitable to wear all through the year. The colour selection is subtle and elegant. A combination of Grey and white is selected for the uniform, and a bagh print fabric in maroon, white and black combination is selected for acces

File: 
200

Anukriti Dwivedi 3 years 2 months ago

This is my idea of an uniform for students. It is quite unique, easy to wear, the colour is different than other schools uniform, the bow tie has the print or motif of Indian tribal art and the add on point of this uniform is the face mask for students which will keep them safe from not only covid-19 but from pollution as well.
My 2nd idea of uniform is kurta, coat and pants. Which is unisex uniform and can be very comfortable for students.

File: