You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Tell us about the Village around you that can be developed as a Tourist Destination

Start Date: 25-08-2022
End Date: 30-09-2022

पर्यटन स्थल के रुप में विकसित हो सकने वाले अपने आसपास के स्थान ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके


पर्यटन स्थल के रुप में विकसित हो सकने वाले अपने आसपास के स्थान के बारे में बताएं

‘रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म’ यानि जवाबदेह या जिम्मेदार पर्यटन से अभिप्राय है - ‘लोगों को पर्यटन के प्रति जिम्मेदार बनाना’ और उनके लिए बेहतर स्थानों की खोज करना जहां वे सुकून से कुछ दिन बिता सकें। आजकल शहरी लोग शोर से दूर किसी ऐसे स्थान पर अपनी छुट्टियां बिताना चाहते हैं जहां उन्हें तकनीकी सुविधाएं और प्रकृति दोनों का सानिध्य एवं स्थानीय सांस्कृतिक अनुभव आधारित पर्यटन मिल सके।

इसलिए ग्रामीण पर्यटन को लेकर मध्यप्रदेश में काफी संभावनाएं हैं। यह न सिर्फ स्थानीय रोजगार के अवसर सृजित करता है बल्कि प्राकृतिक परिवेश के बीच समय गुजारने का अवसर भी देता है।

ऐसे में ‘रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म’ (Responsible Tourism) पर्यटन के क्षेत्र में एक नया परिवर्तन ला सकता है। इसके जरिए लोगों को उनके आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय उत्तरदायित्वों के प्रति भी सचेत किया जा सकता है।

इसी परिपेक्ष्य में मध्यप्रदेश में रिस्पांसिबल टूरिज्म को लोकप्रिय बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

इसके अंतर्गत -
आप अपने आसपास के पर्यटन की संभावना वाले ऐसे गांवों के बारे में, ग्राम पंचायत, विकासखंड और जिले के नाम के साथ विवरण दें
, जहां प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी हैं और जिसे स्थानीय समुदाय के सहयोग से पर्यटन स्थल (tourist spot) के रूप में विकसित किया जा सकें।

• चयनित पांच प्रतिभागियों को मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम की ओर से सोवेनियर (souvenir) दिया जाएगा।
• चयनित अन्य पांच प्रतिभागियों को मध्यप्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पर्यटन विकास निगम की होटलों में 30% तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।
• साथ ही कम से कम शब्दों में स्थान के बारे में बेहतर विवरण देने वाले सभी प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

आप अपनी प्रविष्टि नीचे कमेंट बॉक्स में submit कर सकते हैं।

All Comments
Total Submissions ( 232) Approved Submissions (0) Submissions Under Review (232) Submission Closed.