You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Swachh Bhopal Competition under Swachh Survekshan 2022

Start Date: 13-11-2021
End Date: 24-12-2021

नगर पालिक निगम भोपाल द्वारा 'स्वच्छ भोपाल' प्रतियोगिता

...

See details Hide details
Swachh Bhopal Competition under Swachh Survekshan 2022
समाप्त हो चुके


नगर पालिक निगम भोपाल द्वारा 'स्वच्छ भोपाल' प्रतियोगिता

नगर पालिक निगम भोपाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अन्तर्गत 'स्वच्छ भोपाल प्रतियोगिता’ आयोजित की जा रही है।

प्रतियोगिता की श्रेणियां -
• लघु फिल्म / Short movie max 1 min
• नुक्कड़ नाटक (स्ट्रीट प्ले) / Street play
• म्यूरल / Wall paint/Mural
• पोस्टर डिज़ाइन / Postar Design
• जिंगल लेखन / Jingle Writing

प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि https://mp.mygov.in/ या https://swachhmanchbhopal.in/ पोर्टल पर भेजें।

प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2021 है।

चयनित विजेताओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में पुरस्कृत किया जायेगा।

लघु फिल्म / नुक्कड़ नाटक / म्यूरल श्रेणी के लिए पुरस्कार:
• प्रथम — 15 हजार रुपए
• द्वितीय — 10 हजार रुपए
• तृतीय — 5 हजार रुपए

पोस्टर/ जिंगल श्रेणी के लिए पुरस्कार:
• प्रथम — 5100 रुपए
• द्वितीय — 2100 रुपए
• तृतीय — 1100 रुपए

प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु विषय:
• स्वच्छ परिवेश
• प्लास्टिक बैन की आवश्यकता
• वायु प्रदुषण में कमी
• होम कम्पोस्टिंग
• 4 आर (Refuse, Reuse, Reduce & Recycle)
• स्वच्छ भारत मिशन का प्रभाव
• 4 बिन कचरा पृथक्कीकरण
• ODF++ (खुले में शौच मुक्त शहर)
• गार्बेज फ्री सिटी (स्टार रेटिंग)
• कबाड़ से जुगाड़
• जीरो वेस्ट इवेंट

पोस्टर एवं ड्राइंग की मूल प्रति स्वच्छ भारत मिशन कार्यालय (नगर निगम कार्यालय-ISBT) में जमा कराना अनिवार्य है।

प्रतियोगिता के संबंध में अधिक जानकारी लिंक हेतु https://swachhmanchbhopal.in/
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर +91 8602068923

आप अपनी प्रविष्टि .png / .jpg / .pdf में नीचे comment box में attach कर सकते हैं।

All Comments
Total Submissions ( 76) Approved Submissions (56) Submissions Under Review (20) Submission Closed.
Reset
56 Record(s) Found
179700

Shriam baghel 2 years 4 months ago

4R जिंगल लेखन
4R के साथ है सीखा , प्रकृति संरक्षण का तरीका
रिड्यूस से सीखा , कचरे की मात्रा सीमित करने का तरीका
रीसायकल से सीखा , अनुपयोगी वस्तु को नए उत्पाद में बदलने का तरीका
रीयूज से सीखा , अनुपयोगी को उपयोगी बनाने का तरीका
रिफ्यूज से सीखा , कचरा निपटान व प्रसंस्करण का तरीका
इस 4R की प्रक्रिया अपनाओ,
स्वच्छ पर्यावरण ,स्वस्थ जीवन व आत्मनिर्भर देश बनाओ

जय हिंद जय भारत
Name shriyam singh baghel

3880

Rakesh Jain 2 years 4 months ago

वायु प्रदुषण में कमी
प्रदूषण मुक्त होगी जब वायु।
रहेंगे स्वस्थ्य बढ़ेगी आयु।
स्वच्छ परिवेश
*स्वछता का अगर करोगे पालन।
स्वस्थता रहेगी सदा घर आँगन।
स्वच्छ भारत मिशन का प्रभाव
*स्वछता मिशन वो नारा है।
जिसने भोपाल संवारा है।
खुले में शौच मुक्त शहर
आज कसम तुम यह खा लो, खुले में शौच जाना नहीं।
ना रखना लोटे में इज़्ज़त, बहु बेटियों को लजाना नहीं।
प्लास्टिक बैन की आवश्यकता
प्लास्टिक इस्तेमाल बंद करो,धरती को दो जीवन दान
भूमि,नदियां साफ़ रखो,प्रदुषण मुक्त हो आसमान

3890

Hemlata Jain 2 years 4 months ago

स्वच्छ परिवेश
कचरा मुक्त होगा जब परिवेश।
तभी सुन्दर बनेगा देश/प्रदेश।
गार्बेज फ्री सिटी
झीलों की नगरी को और सजायेंगे
प्लास्टिक और कचरे को हटायेंगे
स्वच्छ भारत मिशन का प्रभाव
कूड़े करकट के दूर हुए अम्बार।
भोपाल की चमक देखेगा संसार।।
प्लास्टिक बैन की आवश्यकता
प्लास्टिक को नहीं अपनाना है।
आने वाली पीढ़ी को बचाना है।।

प्लास्टिक राक्षस है खरदूषण है।
धरती पर फैलाता प्रदुषण है।।
4 R
सुन्दर था, सुन्दर है और अधिक सुन्दर बनेगा भोपाल।
रिफ्यूज़,रीयूज़,रिड्यूज़् और रिसाईकिल से

444150

Muneem Sahu 2 years 4 months ago

जिंगल लेखन प्रतियोगिता
म. प्र.की राजधानी है भोपाल।
इसे साफ स्वच्छ रखना है, हर हाल।।
मुनीम साहू
नगर पंचायत मानपुर
जिला उमरिया मध्यप्रदेश