You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Slogan writing competition for Dial112/100 MP Service

Start Date: 14-01-2022
End Date: 28-02-2022

डायल 112/100 सेवा के लिए स्लोगन लेखन प्रतियोगिता

...

See details Hide details
समाप्त हो चुके


डायल 112/100 सेवा के लिए स्लोगन लेखन प्रतियोगिता

मध्‍यप्रदेश शासन की डायल 112/100 सेवा किसी भी आपात एवं मेडीकल इमरजेन्‍सी की स्थिति में नागरिकों की मदद के लिए तत्परता से कार्य करती है। इस नंबर को डायल कर कोई भी पीड़ित व्यक्ति, पुलिस, फायर, एंबुलेंस, जीवन रक्षक एजेंसियों आदि की सेवाएं हासिल कर सकता है।

यह सेवा, कॉल मिलते ही तुरंत सक्रिय हो जाती है और प्रभावित व्यक्तियों तक जल्दी से जल्दी पहुंचकर उसकी मदद सुनिश्चित की जाती है। इस सेवा के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने और इसके कार्यों के बारे में जागरूकता के लिए MP.MyGov के जरिए प्रेरक स्‍लोगन प्रतिस्‍पर्धा आयोजित की जा रही है।

डायल 112/100 सेवा के लिए सर्वश्रेष्ठ स्लोगन्स लिखने वाले चयनित 03 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रथम पुरस्कार — 5000 रूपए
द्वितीय पुरस्कार — 3000 रूपए
तृतीय पुरस्कार — 2000 रूपए

चयन का आधार -
डायल 112/100 सेवा की कार्यप्रणाली को दर्शाते हुए लिखे गए छोटे, प्रभावी और सार्थक स्लोगन्स को प्रतियोगिता में महत्व दिया जाएगा।

डायल 112/100 सेवा किस प्रकार कार्य करती है, इसकी जानकारी लेने के लिए यहां क्लिक करें

All Comments
Total Submissions ( 470) Approved Submissions (425) Submissions Under Review (45) Submission Closed.
Reset
425 Record(s) Found
14460

HEMLATA JAIN 3 years 2 months ago

१- बिना किसी भेदभाव के अपना फ़र्ज़ निभाते हैं
भूख, प्यास और नींद भूलकर, घायल की जान बचाते हैं।

२- हर दुर्घटना में आपके साथ
डायल एक सौ आठ

1100

SUSHMA JAIN 3 years 2 months ago

112/100 नंबर पर फोन लगाओ।
आपात स्थिति को तुरंत सुलझाओ।
सुषमा जैन जबेरा जिला दमोह

1320

akhil Mathur 3 years 2 months ago

आपातकाल तुरंत त्वरित सेवा डाइल एक बराह और सो , निश्चितआपात सेवा - निश्चिंत सुरक्षित जनता हो ,

People's Assured Safety Emergency Service Dail 112 /100 , Assured Emergency Public Service

1304760

Mohan Meghwal 3 years 2 months ago

डायल 112/100 सेवा के लिए स्लोगन लेखन प्रतियोगिता
''डायल ११२/१०० और मदद पाओ''

773070

kuldeep mohan trivedi 3 years 2 months ago

स्लोगन-पुकारो हमे,साथ निभाएंगे।निर्भय होकर चलो,हर जगह आयेंगे।