You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Slogan writing competition for Dial112/100 MP Service

Start Date: 14-01-2022
End Date: 28-02-2022

डायल 112/100 सेवा के लिए स्लोगन लेखन प्रतियोगिता

...

See details Hide details
समाप्त हो चुके


डायल 112/100 सेवा के लिए स्लोगन लेखन प्रतियोगिता

मध्‍यप्रदेश शासन की डायल 112/100 सेवा किसी भी आपात एवं मेडीकल इमरजेन्‍सी की स्थिति में नागरिकों की मदद के लिए तत्परता से कार्य करती है। इस नंबर को डायल कर कोई भी पीड़ित व्यक्ति, पुलिस, फायर, एंबुलेंस, जीवन रक्षक एजेंसियों आदि की सेवाएं हासिल कर सकता है।

यह सेवा, कॉल मिलते ही तुरंत सक्रिय हो जाती है और प्रभावित व्यक्तियों तक जल्दी से जल्दी पहुंचकर उसकी मदद सुनिश्चित की जाती है। इस सेवा के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने और इसके कार्यों के बारे में जागरूकता के लिए MP.MyGov के जरिए प्रेरक स्‍लोगन प्रतिस्‍पर्धा आयोजित की जा रही है।

डायल 112/100 सेवा के लिए सर्वश्रेष्ठ स्लोगन्स लिखने वाले चयनित 03 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रथम पुरस्कार — 5000 रूपए
द्वितीय पुरस्कार — 3000 रूपए
तृतीय पुरस्कार — 2000 रूपए

चयन का आधार -
डायल 112/100 सेवा की कार्यप्रणाली को दर्शाते हुए लिखे गए छोटे, प्रभावी और सार्थक स्लोगन्स को प्रतियोगिता में महत्व दिया जाएगा।

डायल 112/100 सेवा किस प्रकार कार्य करती है, इसकी जानकारी लेने के लिए यहां क्लिक करें

All Comments
Total Submissions ( 470) Approved Submissions (425) Submissions Under Review (45) Submission Closed.
Reset
425 Record(s) Found
11960

Ramanand Tripathi 3 years 2 months ago

100 डायल करके अगर आपने पुकारा,
तुरंत मिलेगी मदद - ज़िन्दगी मिलेगी दोबारा

256990

Sharad Garg 3 years 2 months ago

1.सुरक्षा आपकी संकल्प हमारा।
2.शांति निस्वार्थ सेवा न्याय।
3.अपराध पर डंडा चलेगा दिन और रात,
मध्यप्रदेश पुलिस है आपके साथ।

नाम: शरद गर्ग
पता: ग्राम+पोस्ट बंधा, तहसील हटा, जिला दमोह, मध्यप्रदेश
मोबाइल नंबर: 8224930713

File: 
99490

chaman varshney 3 years 2 months ago

Dial 112/100 seva k liye Nara lekhan pratiyogita
_________________________________________________
Hetu pravishithi
________________
Seva sahyog samasya samadhan .
Rashtrahit,jan kalyan..

CHAMAN varshney