You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Slogan writing competition for Dial112/100 MP Service

Start Date: 14-01-2022
End Date: 28-02-2022

डायल 112/100 सेवा के लिए स्लोगन लेखन प्रतियोगिता

...

See details Hide details
समाप्त हो चुके


डायल 112/100 सेवा के लिए स्लोगन लेखन प्रतियोगिता

मध्‍यप्रदेश शासन की डायल 112/100 सेवा किसी भी आपात एवं मेडीकल इमरजेन्‍सी की स्थिति में नागरिकों की मदद के लिए तत्परता से कार्य करती है। इस नंबर को डायल कर कोई भी पीड़ित व्यक्ति, पुलिस, फायर, एंबुलेंस, जीवन रक्षक एजेंसियों आदि की सेवाएं हासिल कर सकता है।

यह सेवा, कॉल मिलते ही तुरंत सक्रिय हो जाती है और प्रभावित व्यक्तियों तक जल्दी से जल्दी पहुंचकर उसकी मदद सुनिश्चित की जाती है। इस सेवा के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने और इसके कार्यों के बारे में जागरूकता के लिए MP.MyGov के जरिए प्रेरक स्‍लोगन प्रतिस्‍पर्धा आयोजित की जा रही है।

डायल 112/100 सेवा के लिए सर्वश्रेष्ठ स्लोगन्स लिखने वाले चयनित 03 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रथम पुरस्कार — 5000 रूपए
द्वितीय पुरस्कार — 3000 रूपए
तृतीय पुरस्कार — 2000 रूपए

चयन का आधार -
डायल 112/100 सेवा की कार्यप्रणाली को दर्शाते हुए लिखे गए छोटे, प्रभावी और सार्थक स्लोगन्स को प्रतियोगिता में महत्व दिया जाएगा।

डायल 112/100 सेवा किस प्रकार कार्य करती है, इसकी जानकारी लेने के लिए यहां क्लिक करें

All Comments
Total Submissions ( 470) Approved Submissions (425) Submissions Under Review (45) Submission Closed.
Reset
425 Record(s) Found
165760

ShipraJaiswal 3 years 2 months ago

मध्य प्रदेश के लोगो को प्रत्येक समस्या में सहायता प्रदान करने और चौबीसों घण्टे उनकी सेवा में तत्पर रहने के लिए ये एक बहुत ही सराहनीय कदम है।।

File: 
51570

Ayan Sadhu 3 years 2 months ago

जब कोई हो भी जरूरत
आग, आपदा या मेडिकल
डायल करें तुरंत 112 /100
उपयोग करके अपने मोबाइल

12600

Ramkishan Choudhary 3 years 2 months ago

100/112 just dial की सेवा ,
PFM (पुलिस,फायर, एवं मेडीकल इमरजेन्सी)
आपकी सेवा में हाजिर

506070

Dr Dinesh Choudhari 3 years 2 months ago

#slogan #dial100
" रोटी , कपड़ा और मकान, जान सहित,
डायल 100 करता है सबका हित।"
Written By
Dr DINESH CHOUDHARI BHOPAL MP

3880

Rakesh Jain 3 years 2 months ago

१- कोई भी दुर्घटना हो, ना घबराएँ,
हिम्मत रखें , एक सौ आठ लगाएँ।

२- संभल कर रहना, संभल कर चलना,
हो अगर दुर्घटना, 108 याद रखना।