- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Share Videos or Photos of Rural Tourist Destinations
अपने क्षेत्र के ग्रामीण पर्यटन स्थलों के वीडियो और तस्वीरें ...

अपने क्षेत्र के ग्रामीण पर्यटन स्थलों के वीडियो और तस्वीरें साझा करें, पुरस्कार जीतें
‘लोगों को पर्यटन के प्रति जिम्मेदार और जवाबदेह बनाना’ और उनके लिए बेहतर स्थानों की खोज करना जहां वे सुकून से कुछ दिन बिता सकें साथ ही पर्यावरण के प्रति भी सजग रहें। ‘रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म’ इसी अवधारणा पर आधारित है।
इसका उद्देश्य लोगों को प्रकृति के बीच ऐसे पर्यटन के लिए प्रेरित करना है, जहां वे भीड़ और शोर- शराबे से दूर अपनी छुटिटयां बिता सकें। साथ ही वहां उन्हें ग्रामीण जीवन और तकनीकी सुविधाएं दोनों का सानिध्य मिल सके।
#ResponsibleTourism के अंतर्गत मध्यप्रदेश में कई गांवों को पर्यटन ग्राम के रूप में विकसित किया जा रहा है। इनमें ग्रामीणों की भागीदारी से पर्यटन सुविधाओें का संचालन किया जाएगा। यहां होने वाली प्रमुख गतिविधियों में ग्राम में ठहरने के लिए बेहतर सुविधा, स्थानीय खान-पान, लोक संगीत, ग्रामीण खेल-कूद, स्थानीय कला एवं हस्त-कला और युवाओं का कौशल उन्नयन आदि शामिल हैं। इनके संचालन से स्थानीय समुदाय को तो लाभ होगा ही, पर्यटकों को भी नए अनुभव प्राप्त होंगे।
इसे लोकप्रिय बनाने के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम जनभागीदारी से अभियान चलाने जा रहा है। इसके अंतर्गत अगर आपने अपने गांव-शहर के आसपास के किसी कम लोकप्रिय स्थान का भ्रमण कर स्थानीय व्यंजनों और ग्रामीण संस्कृति का लुत्फ उठाया है तो उसका शार्ट वीडियो और तस्वीरें, विवरण के साथ साझा करें।
अंतिम तिथि - 30 सितंबर 2022
चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
प्रथम पुरस्कार -15 हजार रुपए
द्वितीय पुरस्कार-10 हजार रुपए
तृतीय पुरस्कार- 5 हजार रुपए
तस्वीरों की प्रविष्टियां jpg, pdf या png फार्म में और वीडियो यूटयूब पर अपलोड कर लिंक नीचे दिए हुए comment box में साझा करें।
SahilGhosh 3 years 1 week ago
The Royal Chhatris, Orchha, Madhya Pradesh, India.
SahilGhosh 3 years 1 week ago
Baldeogarh Fort.Baldeogarh is a town and a nagar panchayat in Tikamgarh district in the state of Madhya Pradesh, India.
anilkumarkushwaha 3 years 1 week ago
mera gaon ab kusal se hai sabhi logo ke awas ban chuke hai gaon ke sabhi log achha feel kar rahe hai
RAVI PRATAP SINGH_47 3 years 1 week ago
Purva water fall rewa semariya district rewa
RAVI PRATAP SINGH_47 3 years 1 week ago
https://youtu.be/e3hV3Op71aU
Abhishekdubey 3 years 1 week ago
निदान जलप्रप्रथम फ़ोटो निदान जलप्रपात की है जो कटंगी गाँव मे है इस झरने के बारे में काफी कम लोग ही जानते है यहाँ बेहतर सुविधाओं के साथ एक बढ़िया पर्यटन स्थल बनाया जा सकता है
दूसरी फ़ोटो नोहटा मंदिर की है जिसे भी पूरे मध्यप्रदेश के जानना चाहिए
AavirbhavShukla 3 years 1 week ago
Virat temple shahdol
Praveshkushwah 3 years 1 week ago
विकासखंड सेवड़ा डिस्टिक दतिया मध्य प्रदेश में स्थित पर्यटन के क्षेत्र से दो ऐसे बहुत ही खूबसूरत पर्यटन क्षेत्र हैं एक पहला पर्यटन स्थल है सेवड़ा सनकुआ धाम जहां पर ब्रह्माजी के मानस पुत्रों द्वारा सनक सुनंदन एवं संत कुमार द्वारा तपस्या की गई एवं वेद पुराणों में यह 64 तीर्थों का भांजा कहा जाता है और दूसरा पर्यटन क्षेत्र की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण स्थल है रतनगढ़ माता मंदिर रतनगढ़ माता मंदिर की चौड़ा तहसील में स्थित है यहां पर दीपावली की दूज को लगने वाले मेले में लाखों की संख्या में लोग आते हैं
Chetan joshi 3 years 1 week ago
https://youtube.com/shorts/lVzWc_XMGis?feature=share
DEEPAKPATEL 3 years 1 week ago
जोगी भदक फॉल, इंदौर से 40 किलोमीटर दूर इंदौर – मुंबई हाईवे पे मानपुर के पास स्थित पिकनिक और डे-आउट के लिए पसंदीदा जगहों में से एक है | 400 फीट की उचाई से गिरता हुआ पानी एक शानदार दृश्य बनाता है और निचे हरी घाटी में एक शुन्दर पूल बनाती है | मानसून के मौसम में ये पूरा छेत्र बहुत ही खुबसूरत और मनोरम हो जाता है |
स्टार्ट पॉइंट से निचे झरने तक की ट्रैकिंग यकीनन आपको बहुत ज्यादा आनंद देगी और आपको इस जगह से प्यार हो जायेगा क्युकी ये ट्रैकिंग घने हरे भरे जंगलो में से होते हुए करनी पड़ती है |