You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Share Videos or Photos of Rural Tourist Destinations

Start Date: 02-09-2022
End Date: 30-09-2022

अपने क्षेत्र के ग्रामीण पर्यटन स्थलों के वीडियो और तस्वीरें ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके


अपने क्षेत्र के ग्रामीण पर्यटन स्थलों के वीडियो और तस्वीरें साझा करें, पुरस्कार जीतें

‘लोगों को पर्यटन के प्रति जिम्मेदार और जवाबदेह बनाना’ और उनके लिए बेहतर स्थानों की खोज करना जहां वे सुकून से कुछ दिन बिता सकें साथ ही पर्यावरण के प्रति भी सजग रहें। ‘रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म’ इसी अवधारणा पर आधारित है।

इसका उद्देश्य लोगों को प्रकृति के बीच ऐसे पर्यटन के लिए प्रेरित करना है, जहां वे भीड़ और शोर- शराबे से दूर अपनी छुटिटयां बिता सकें। साथ ही वहां उन्हें ग्रामीण जीवन और तकनीकी सुविधाएं दोनों का सानिध्य मिल सके।

#ResponsibleTourism के अंतर्गत मध्यप्रदेश में कई गांवों को पर्यटन ग्राम के रूप में विकसित किया जा रहा है। इनमें ग्रामीणों की भागीदारी से पर्यटन सुविधाओें का संचालन किया जाएगा। यहां होने वाली प्रमुख गतिविधियों में ग्राम में ठहरने के लिए बेहतर सुविधा, स्थानीय खान-पान, लोक संगीत, ग्रामीण खेल-कूद, स्थानीय कला एवं हस्त-कला और युवाओं का कौशल उन्नयन आदि शामिल हैं। इनके संचालन से स्थानीय समुदाय को तो लाभ होगा ही, पर्यटकों को भी नए अनुभव प्राप्त होंगे।

इसे लोकप्रिय बनाने के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम जनभागीदारी से अभियान चलाने जा रहा है। इसके अंतर्गत अगर आपने अपने गांव-शहर के आसपास के किसी कम लोकप्रिय स्थान का भ्रमण कर स्थानीय व्यंजनों और ग्रामीण संस्कृति का लुत्फ उठाया है तो उसका शार्ट वीडियो और तस्वीरें, विवरण के साथ साझा करें।

अंतिम तिथि - 30 सितंबर 2022

चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
प्रथम पुरस्कार -15 हजार रुपए
द्वितीय पुरस्कार-10 हजार रुपए
तृतीय पुरस्कार- 5 हजार रुपए

तस्वीरों की प्रविष्टियां jpg, pdf या png फार्म में और वीडियो यूटयूब पर अपलोड कर लिंक नीचे दिए हुए comment box में साझा करें।

All Comments
Total Submissions ( 171) Approved Submissions (157) Submissions Under Review (14) Submission Closed.
Reset
157 Record(s) Found

DEEPAKPATEL 3 years 1 week ago

चिड़िया भड़क वॉटरफॉल इंदौर से 60 किलोमीटर दूर खंडवा रास्ते से होते हुए काटकूट बड़वाह में है। यह झरना चोरल नदी में स्थित है इस झरने की खास बात यह है की इस झरने की चट्टानें पंक्षी की आकार का बने है जो गुस्से में दिखाई देता है इसलिए इस जलप्रपात का नाम चिड़िया भड़क पड़ा।
कई छोटी पहाड़ियों और वन क्षेत्रों के साथ, इंदौर क्षेत्र में देखने के लिए चिड़िया भड़क जलप्रपात सबसे सुंदर पर्यटन स्थलों में से एक है। घने वनस्पतियों से घिरे झरने से गिरते हुए धारा की आवाज़, सुंदर परिदृश्य प्रस्तुत करती है। इस जलप्रपात के ब

File: 

DEEPAKPATEL 3 years 1 week ago

इंदौर से 50 किमी की दूरी पर स्थित, बामनिया कुंड की कच्ची सुंदरता में अपने एंडोर्फिन को किक-इन करने दें। 300 फीट की ऊँचाई पर स्थित, बामनिया कुंड झरना सम्मोहक भव्यता का अनुभव करता है जो पूरे ट्रेक को एक अविस्मरणीय अनुभव बनाता है। तो अगर आपको रोमांचकारी ऊंचाइयां, जगमगाता पानी और पक्षी देखना पसंद है, तो यह जलप्रपात आपका "शेल्डन स्पॉट" है!

File: 

DEEPAKPATEL 3 years 1 week ago

गुजरी से 14 किमी, तो इंदौर से 65 किमी विंध्याचल पर्वत के बीच एक पिकनिक पाइंट है, जो जोगी भडक़ के नाम से मशहूर है। जोगी भडक़ की सुंदरता के वीडियो यू-टयूब पर भी देखे जा सकते हैं। जोगी भडक़ वाटरफॉल की जानकारियां नेट पर सर्च कर सकते हैं। इंदौर, डॉ. आंबेडकर नगर (महू), धार, भोपाल, महाराष्ट्र से पर्यटक इस झरने की सुंदरता देखने के लिए बारिश के दिनों में आते हैं। देखते ही आनंदित कर देने वाला कल-कल बहता पानी व मोरों की कूक की आवाज के साथ उनका का नृत्य करना सभी को लुभाता है।

File: 

DEEPAKPATEL 3 years 1 week ago

सीतलामाता फाल मानपुर गाँव के पास स्थित है। ईसकी दुरी इंदौर से 60 किलोमीटर है। जैसा कि नाम से पता चल रहा है यहां एक झरना और एक से सीतला माता का मंदिर है। ऊपर से गिरती हुई पानी की धाराएं यहां एक अच्छा पिकनिक स्थल बनाती है। आप यहां बरसात के समय ठंडे और साफ पानी में डुबकी भी लगा सकते। यहाँ 3 प्राकृतिक गुफाएं भी है माना जाता है कि वह होलकर राज्य के पिंडारीओ के छिपने की जगह हुआ करती थी।

File: 

DEEPAKPATEL 3 years 1 week ago

आकर्षक डरावनी कहानियों, हरे भरे पेड़ों, मंत्रमुग्ध कर देने वाले झरनों और राजसी पहाड़ियों के साथ मध्य प्रदेश राज्य में स्थित, हट्यारी खोह प्रकृति की गोद में रहने के लिए एक जरूरी जगह है। यह जगह आज भी औद्योगीकरण से अछूती है जो इसे और भी खूबसूरत बनाती है। यह आपके तनावपूर्ण जीवन की एकरसता से मुक्त होने और मनमोहक झरने और हरे-भरे पेड़ों को देखने के लिए कुछ समय देने के लिए एक अद्भुत जगह है। इस यात्रा के बाद आप निश्चित रूप से प्रकृति के करीब महसूस करेंगे और इसकी सुंदरता की सराहना करने लगेंगे

File: 

DEEPAKPATEL 3 years 1 week ago

इंदौर शहर अपनी ऐतिहासिक इमारतों, अपनी संस्कृति और जायके के लिए खूब जाना जाता है. यूं तो यहां ऐसी कई इमारतें हैं जो इंदौर के गौरवशाली इतिहास को बयां करती हैं, लेकिन अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और किसी ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं जहां आपको शांति का एहसास हो तो इंदौर का तिंचा फॉल बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. इंदौर से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तिंचा फॉल इंदौर की खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां पर्यटक न केवल प्राकृतिक नजारों का आनंद उठा सकते हैं बल्कि कई गतिविधियों का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

File: 

DEEPAKPATEL 3 years 1 week ago

इंदौर के लोग महज खाने-पीने नहीं बल्कि घूमने-फिरने के भी बेहद शौकीन हैं। वीकेंड आया नहीं कि पिकनिक किट उठाकर चल पड़ते हैं शहर की भाग-दौड़ से दूर शांति, सुकून और प्रकृति के करीब जाने की ललक के साथ। आपके लिए सैर-सपाटे को मनोरंजक, रोमाचंक व आनंद से भरपूर बनाने के सभी संसाधन मौजूद होंगे।मेहंदी कुंड जल-प्रपात।

File: 

KamalKumar 3 years 1 week ago

यह धर्मराजेश्वर मंदिर गांव चंदवासा जिला मंदसौर मध्य प्रदेश में है यह बहुत से पर्यटन कम सैलानियों के लिए महत्वपूर्ण स्थान है यहां पर बौद्ध कालीन गुफाएं स्थित है

File: