- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Participate in 'Selfie with Seeds' campaign
विभिन्न प्रजातियों के बीज संग्रहण और रोपण को प्रोत्साहित करने ...

विभिन्न प्रजातियों के बीज संग्रहण और रोपण को प्रोत्साहित करने के लिए ‘सेल्फी विथ बीज’ अभियान
--------------------------------------
प्रकृति के संरक्षण के लिए नए-नए बीजों का रोपण, अंकुरण, प्रस्फुटन और पौधे विकसित होना आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखकर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला रतलाम द्वारा संकल्प बीज बैंक अभियान शुरु किया गया है।
इसके अंतर्गत लोगों को घरों में विभिन्न प्रजातियों के बीजों को संग्रहित करके रखने और बारिश के दौरान उन्हें जंगल और खुली जगहों में रोपित करने या सीड बॉल के रूप में डालने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। ताकि जगह—जगह पर पौधे विकसित हो सकें और पर्यावरण को हरा—भरा बनाया जा सके।
इन बीजों के माध्यम से नर्सरी में भी पौधे तैयार किए जा सकते हैं। साथ ही हम अपने आस—पास के परिवेश को भी पौधों से समृद्ध बना सकते हैं। ऐसा करके हम सब पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान सुनिश्चित कर सकते हैं।
इसी उद्देश्य को लेकर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला रतलाम द्वारा सेल्फी विथ बीज अभियान आयोजित किया जा रहा है।
बीजों के साथ सेल्फी अपलोड करने वाले सभी प्रतिभागियों को ई—सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।
आप अपनी सेल्फी/फोटो .jpg, .png या .pdf फार्म में mp.mygov.in पर 31 अगस्त 2022 तक अपलोड कर सकते हैं।
Anmol Jain 1 year 3 weeks ago
Name-Anmol Jain
Mob no-8435507337
Email - jainanmol607@gmail.com
Muneem Sahu 1 year 4 weeks ago
हमें आप सभी को सड़क के किनारे -किनारे पेड़ पौधे लगाना
चाहिए ताकि हम वाहनो के साथ स्वच्छ हवा, शुद्ध आक्सीजन
प्राप्त हो सके।
मैं तो कहूँगा कि जिस सड़क से हम गुजरते हैं कम से कम पांच
पौधे जरूर लगाऐं।
जो "बस मालिक" इस रोड पर बस का परमिट लिया है
उसे कम से कम दस पौधे लगाऐ।
Rakesh kumar 1 year 1 month ago
प्रकृति ही जीवन है
kamlesh sharma 1 year 1 month ago
Save plants
Vikram singh Tomar 1 year 1 month ago
बीजों का वर्गीकरण
1. प्रजनक बीज (Breeders Seeds) :- प्रजनक बीज, पादप या जिस संस्था द्वारा पैदा किया जाता है उससे सीधा सम्बन्धित होता है इसमें सबसे अधिक शुद्धता पायी जाती है।
आधार बीज (Foundation Seeds) :- ये बीज प्रजनक बीजों से तैयार किये जाते है इनमें विशेष मानकों के आधार पर आंनुवशिक गुण और शुद्धता पायी जाती है। राष्ट्रीय बीज निगम, भारतीय राज्य फार्म निगम और राज्य बीज निगमों को आधार बीज के उत्पादन का दायित्व सौंपा गया है।
प्रमाणित बीज :- ये बीज व्यवसायिक रूप से खेती के लिए का
PHOOLCHANDRA __GHOSH 1 year 1 month ago
जय किसान जय जवान
Rajendra Raghuwanshi 1 year 1 month ago
पेड़ लगाओ।
Shailendraahirwar 1 year 1 month ago
Organic kheti is tha best farming
Tribhuwan Tiwari 1 year 1 month ago
बीज ही आधार, तभी होगी फसल जानदार
Abhishek Kumrawat 1 year 1 month ago
Belpatra