- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Migratory Birds Online Photography Contest
प्रवासी पक्षी ऑनलाईन फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2021
...

प्रवासी पक्षी ऑनलाईन फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2021
मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड, भोपाल द्वारा प्रवासी पक्षियों की फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश में प्रतिवर्ष विभिन्न प्रजातियों के खूबसूरत प्रवासी पक्षियों का आगमन शीतऋतु (सितंबर-अक्टूबर) एवं ग्रीष्मऋतु (मार्च-अप्रैल) के मौसम में होता है। प्रवासी पक्षी हजारों किलोमीटर की उड़ान यात्रा भरकर हमारे प्रदेश में पहुंचते हैं। प्रवासी पक्षियों की उपस्थिति स्वस्थ पारिस्थितिकी तंत्र का एक सकारात्मक सूचक है।
प्रवासी पक्षियों का मुख्यः आवास जलाशय, जंगल, वन्यप्राणी/पक्षी अभ्यारण्य, टाईगर रिजर्व, नेशनल पार्क, घास के मैदान, दल—दली आर्द्रभूमि (वेटलैंड), बैकवाटर, जलीय संरचनाएं एवं हमारे आस-पास के उद्यान होते हैं।
प्रतियोगिता का उद्देश्य:
प्रवासी पक्षियों की एक झलक पाना हर पक्षी प्रेमी का सपना होता है। प्रवासी पक्षियों को अपनी स्मृति में संजोए रखने का सबसे अच्छा माध्यम है फोटोग्राफी। इसी क्रम में मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड द्वारा mp.mygov.in पोर्टल के माध्यम से प्रवासी पक्षियों की फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य निम्नानुसार है-
1. प्रदेश में प्रवासी पक्षियों का जिलेवार दस्तावेजीकरण करना।
2. प्रवासी पक्षी दर्शन को बढ़ावा देना।
3. प्रदेश में प्रवासी पक्षियों के आवास स्थल को सुरक्षित रखना।
4. पक्षियों के प्रवास व उनके संरक्षण के प्रति आमजन में रूचि उत्पन्न करना है।
प्रतियोगिता के मापदण्डः
1. प्रदेश के समस्त जिलों में प्रवासी पक्षियों के आवास पर फोटोग्राफी कर सकते हैं। प्रवासी पक्षी की फोटो मध्यप्रदेश राज्य की सीमा क्षेत्र की ही होना चाहिए।
2. इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करना पूर्णतः स्वैच्छिक एवं निःशुल्क है। भारत के किसी भी राज्य का 12 वर्ष या अधिक आयु का प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग ले सकता है।
3.ऑनलाईन प्रविष्टियों की अंतिम तिथि दिनांक 10.03.2022 को शाम 4.00 बजे तक है। समय सीमा समाप्त होने के पश्चात प्राप्त प्रविष्टियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।
4. प्रत्येक फोटोग्राफ High Resolution में केवल JPG/JPEG/PNG फार्मेट में नीचे comment box में attach करें।
पुरस्कार-
1. प्राप्त प्रविष्ठियों में से 20 प्रतिशत (अधिकतम 200) श्रेष्ठ फोटो का चयन किया जाएगा। प्रत्येक चयनित फोटो को पुरस्कार राशि रु.1000/- प्रदान की जाएगी।
2. एक प्रजाति वर्ग के लिये अधिकतम 2 फोटो को ही पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
3. एक प्रजाति के लिये एक प्रतिभागी को एक ही पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
4. पूर्व में किसी अन्य कार्यक्रम/संस्था द्वारा पुरस्कृत फोटो प्रविष्टियों को बोर्ड पुरस्कार प्रदान नहीं किया जाएगा।
5. प्रतिभागी अपना नाम, पता, ईमेल एवं व्हॉटसप मोबाइल नंबर, अपने परिचय पत्र के फोटो के साथ यथा स्थान सही तरीके से अपलोड करना सुनिश्चित करें।
अधिक जानकारी के लिए मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड, भोपाल के दूरभाष क्रमांक 0755-2554549 एवं ई-मेल mpsbb@mp.gov.in के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।
प्रतियोगिता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए यहां click करें।
Apurva Chatterjee 3 years 2 months ago
Glossy Ibis and Sarus Crane. Both spotted at Van Vihar & Bhoj Wetland, Bhopal
Name : Apurva Chatterjee
DOB : 24-12-2007
M - 9425604809
Address : 87, Anupam Nagar, Near Awadhpuri, BHEL, Bhopal - 462022
Dushyant Kumar Shukla 3 years 2 months ago
Photo from Jabalpur Gwarighat
Aayushmaan singh 3 years 2 months ago
Asian green bee eater
Locally called- Patena(पतेना)
Biological name-Merops orientalis
It can be spotted in Central and eastern districts of madhya pradesh.It is resident but prone to seasonal movements and is found widely distributed across Asia from coastal southern Iran east through the Indian subcontinent to Vietnam.It is a bird seen in the colors of shades of green.
Shot at: 1 pm
Place: Singrauli
RupalShrivastava 3 years 2 months ago
Oriental Magpie Robin
Kunal Verma 3 years 2 months ago
This is the photograph of Rosy Starling(pink myena) is do migration in India during winter season...they do only migrate.There is in India no evidence of founding nesting or breeding.
This photograph I had clicked by using mobile with the help of binocular in plain of nimad Karahi(451220),teh. Maheshwar, Dist. Khargone(M.P.)
PranjalyaSharma 3 years 2 months ago
Hello, this shot was taken in REWA District of Madhya Pradesh Bird name - PIGMY goose, this bird native to the colder place and migratory in nature .
Saanvi 3 years 2 months ago
This is the picture of a painted stork.
aashi patidar 3 years 2 months ago
Yes
Abhishekyadav 3 years 2 months ago
Abhishek yadav
migratory birds in narmada river so beautifull and colour full location
district Mandla Madhya Pradesh
Rahul Khadiwala 3 years 2 months ago
Name : Rahul Khadiwala
Add : D-5 Bakhtawar Ram Nagar, Indore
Email Id : rrkhadiwala@gmail.com
Mob No.: 9893296958
Species Name : Eurasian Wryneck
Place : Baroda Daulat, Indore
Date : 06/01/2022