- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
LOGO Design Contest of Urja Saksharta Abhiyan (UShA)
ऊर्जा साक्षरता अभियान (UShA) के लिए लोगो डिजाइन प्रतियोगिता
...

ऊर्जा साक्षरता अभियान (UShA) के लिए लोगो डिजाइन प्रतियोगिता
मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित लोगो डिजाइन प्रतियोगिता में भाग लें और जीतें 50000/- रु. का पुरूस्कार
प्रतिभागियों द्वारा लोगो डिजाइन की प्रविष्टि केवल mp.mygov.in के माध्यम से ही ली जावेगी।
अंतिम तिथि - 11 नवम्बर 2021
लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता की शर्तें –
''लोगो'' क्या दर्शाता है (कलर या पिक्चर) इस पर विस्तृत विवरण देना भी आवश्यक है।
चयनित ''लोगो'' के सभी अधिकार नवीन एवं नवकरणीय विभाग, म.प्र. शासन / म.प्र. ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड को सौंपने होगें।
चयनित ''लोगो'' के प्रतिभागी को रू. 50,000/- (रूपए पचास हजार मात्र) का ईनाम दिया जाएगा।
''लोगो'' डिजाईन का तकनीकी विवरण निम्नानुसार है –
• डिजीटल फार्मेट में 300 DPI, PSD या Tiff Format
अथवा
• इंक से ड्राइंग (5 इंच x 5 इंच साईज) शीट पर स्पष्ट बना हो।
डिजाईन पूर्ण रूप से मौलिक होना चाहिए।
चयनित डिजाईन के उपयोग सम्बन्धी समस्त अधिकार म.प्र. नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग को स्वत: हस्तांतरित माने जाऐगें।
निगम के निर्णायक मण्डल का निर्णय अंतिम एवं सभी प्रविष्टियों के प्रेषकों के बंधनकारी होगा।
इस सम्बन्ध में किसी प्रकार की सिफारिश करने से आवेदक / प्रेषक / प्रतिभागी को स्कीम से बाहर कर दिया जाएगा।
ऊर्जा साक्षरता अभियान के बारे में जानने के लिए क्लिक करें
Iftikhar Ali 3 years 4 months ago
"ऊर्जा साक्षरता अभियान”
१. इस लोगो मैं पेंसिल जो की साक्षरता को दर्शाती है
२. पेंसिल के ऊपर सूर्य जिससे ऊर्जा निकल रही है
३. पेंसिल मैं सोलर पैनल हैं एवं
४. मध्य प्रदेश का नक्शा है
५. ऑरेंज एवं येलो कलर ऊर्जा का एवं ब्लू कलर सोलर पैनल का कलर दर्शाता है
इस प्रकार "ऊर्जा साक्षरता अभियान" जो पूरे मध्य प्रदेश मैं चलाया जायेगा
इस लोगो के माध्यम से ऊर्जा एवं शिक्षण दोनों की झलक दिखेगी
Shriam baghel 3 years 4 months ago
....
Shivam Sharma 3 years 4 months ago
श्रीमान मेरे द्वारा जो लोगो बनया गया है इसमें हमने बर्तमान में ऊर्जा के सबसे अच्छे रूप हरित ऊर्जा और सौर ऊर्जा को रेखांकित किया है साथ ही मेने इसमें वाक्य जोड़ा है आज की उर्जा कल की आवश्यकता जो हमे ये बताता है की आज हम उर्जा का समुचित उपयोग करेंगे तो आने वाली पीड़ी को कल खुशहाल ग्लोबल वार्मिंग से मुक्त और उत्तम जीवन दे पायेंगे
Buddhasen Patel 3 years 4 months ago
Logo forउर्जा संरक्षण सक्षारता मिशन
एक सूर्य,एक ग्रीड,एक दुनिया
1.Logoमे दोनो हाथ में धरती प्रदर्शित है।उद्देश्य धरती को सुरक्षित रखने में दुनिया के हर हाथ भूमिका निभाये।
2.Logoमें सुर्य भगवान हैSUNसे सारी सृष्टि को ऊर्जा मिलती है। 3.Logoमेंअक्षय उर्जा स्रोत बिजली सोलर पैनल,पवन ऊर्जा,Acrylic Brick एवं solarकुकर प्रदर्शित है
4.Logo में Energy Conjervation के लिए मानव का फोटो फ्रेम प्रदर्षित है जो ऊर्जा संरक्षण का प्रतीक है।this is incredible Logoफ़ॉरM.Pऊर्जा विकास निगमLogo DesignerAnilBS Pate
Ashish Dubey 3 years 4 months ago
सूर्य- ऊर्जा का महानतम श्रोत, पवन चक्की- हरित ऊर्जा को दर्शाते हुए,
सोलर पैनल- वर्त्तमान व् भविष्य का मुख्य ऊर्जा उत्पादक सयंत्
विद्युत् बल्ब- आम जनों के लिए ऊर्जा की आवश्यकता को दर्शाता हुआ विद्युत् बल्ब, जिसमे पीला रंग प्रतीक है खुशी का, आशा का, प्रबोधन का|
जिस प्रकार बल्ब के फिलामेंट के जलने पर उजाला होता है उसी तरह ऊर्जा साक्षरता अभियान 'UShA' को दर्शाता हुआ फिलामेंट|
किताब- साक्षरता के लिए आवश्यक वस्तु किताब जिसम ऊर्जा के माध्यमों का संचयन है| अंत में तिरंगे के रंग में साक्षर जनता जो
HIMANSHUDWIVEDI 3 years 4 months ago
इस लोगो में मध्य प्रदेश के चित्र पर ऊपरी भाग में केसरिया रंग से " ऊषा" लिखा गया है। मध्यप्रदेश में सौर ऊर्जा की अधिकता है इसलिए पीला रंग का background ध्यानाकर्षण के लिए है। दो सोलर सेल और एक सफेद विंडमिल दर्शाए गए हैं जो अक्षय ऊर्जा उत्पादन करने में सक्षम है। हरे रंग की बाउंड्री पेड़ों के कवच को दर्शाती है जो मनुष्य के जीवन दाता के रूप में कार्य करते हैं।इस लोगो में कलर केसरिया सफेद नीला और हरा भारत के राष्ट्रीय ध्वज में भी हैं जिस से ऊर्जा संरक्षण करने की राष्ट्रीय भावना जागृत होगी।
Satyendra Kumar Nema 3 years 4 months ago
Logo designed by Civil En.Satyendra Kumar Nema
Please find the attachment containing the picture of logo, about the logo, Undertaking, Certificate of center of energy studies and research.
Thanking you
RAJENDRASARATKAR 3 years 4 months ago
Dear Sir/Madam Please find attached Logo in PDF form Thanks
Santanu Datta 3 years 4 months ago
Power (Urja)indicates red lightening in the middle of the logo. Knowledge (Sakyarata) is the chakra according to ancient Indian epic so here chakra is used in the logo in national colors. Drive or movement (Abhiyan) always move from one place to another among public same chakra also moves in understanding among public, like sudarshan chakra. Alphabetically UshA is also written in logo to understand.UshA is morning first Sunshine, so red color is used.
shourya ambaselkar 3 years 4 months ago
WHERE THERE IS LIGHT, THERE IS FUTURE.THIS LOGO DEPICTS THAT JUST LIKE SUN ENLIGHTENS THE WHOLE WORLD, JUST LIKE THAT 'VIDHYA' OR BOOKS ENLIGHTENS OUR WHOLE MIND.