- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
LOGO Design Contest of Urja Saksharta Abhiyan (UShA)
ऊर्जा साक्षरता अभियान (UShA) के लिए लोगो डिजाइन प्रतियोगिता
...

ऊर्जा साक्षरता अभियान (UShA) के लिए लोगो डिजाइन प्रतियोगिता
मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित लोगो डिजाइन प्रतियोगिता में भाग लें और जीतें 50000/- रु. का पुरूस्कार
प्रतिभागियों द्वारा लोगो डिजाइन की प्रविष्टि केवल mp.mygov.in के माध्यम से ही ली जावेगी।
अंतिम तिथि - 11 नवम्बर 2021
लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता की शर्तें –
''लोगो'' क्या दर्शाता है (कलर या पिक्चर) इस पर विस्तृत विवरण देना भी आवश्यक है।
चयनित ''लोगो'' के सभी अधिकार नवीन एवं नवकरणीय विभाग, म.प्र. शासन / म.प्र. ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड को सौंपने होगें।
चयनित ''लोगो'' के प्रतिभागी को रू. 50,000/- (रूपए पचास हजार मात्र) का ईनाम दिया जाएगा।
''लोगो'' डिजाईन का तकनीकी विवरण निम्नानुसार है –
• डिजीटल फार्मेट में 300 DPI, PSD या Tiff Format
अथवा
• इंक से ड्राइंग (5 इंच x 5 इंच साईज) शीट पर स्पष्ट बना हो।
डिजाईन पूर्ण रूप से मौलिक होना चाहिए।
चयनित डिजाईन के उपयोग सम्बन्धी समस्त अधिकार म.प्र. नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग को स्वत: हस्तांतरित माने जाऐगें।
निगम के निर्णायक मण्डल का निर्णय अंतिम एवं सभी प्रविष्टियों के प्रेषकों के बंधनकारी होगा।
इस सम्बन्ध में किसी प्रकार की सिफारिश करने से आवेदक / प्रेषक / प्रतिभागी को स्कीम से बाहर कर दिया जाएगा।
ऊर्जा साक्षरता अभियान के बारे में जानने के लिए क्लिक करें
Abhijeet Choubey 3 years 4 months ago
Logo ( USha )
vinay shrivastav 3 years 4 months ago
This 'logo' is made under the energy literacy campaign of M.P. The development of energy and its emission will also lead to development in agriculture, which is the backbone of our M.P., so the green color visible in the logo is a symbol of green Culture, and the white color visible in the background of the logo is showing its peace-loving atmosphere. But to keep this peace- loving state running successfully, there is a dire need of MP Energy Literacy Campaign.
thank you
vinay shrivastv
Anoop Singh Katoch 3 years 4 months ago
My own Creative logo Design of Urja Saksharta Abhiyan (UShA)
Anoop Singh Katoch
# 3058, H.B. Complex, Maloya, U.T. Chandigarh - 160025
anoopsinghkatoch1@gmail.com
6280566845 / 7589290206
Om Kumar 3 years 4 months ago
Name: Om Kumar
Email: mymail.omk@gmail.com
Logo: Attached
विवरण: मेरा लोगो शिक्षा और साक्षरता की शक्ति को दर्शाता है। पुस्तक सूर्य के बीच में है और इसमें सतत विकास के साथ ऊर्जा का उपयोग करने की योजना है। यदि सभी नागरिक ऊर्जा का सही दिशा में उपयोग करने के बारे में अच्छी तरह से जागरूक होंगे, तो हमारा राष्ट्र निश्चित रूप से पर्यावरण के अनुकूल (eco-friendly) बनेगा। सूरज की किरणें दर्शाती हैं कि अगर युवा पीढ़ी पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा के बारे में शिक्षित होगी तो पूरा राज्य शिक्षित होगा।
Dr Jaya Kumar 3 years 4 months ago
Name: DR. JAYA KUMAR
Email: moj.soul@gmail.com
Description of the Logo: मेरा Logo सकारात्मक ऊर्जा का प्रदर्शन कर रहा हैl इसमें मैंने सूर्य की ऊर्जा का प्रदर्शन किया है और एक पृथ्वी का आकार दिया है जिसमें जल ऊर्जा ,विंडमिल उर्जा को दर्शाया जा रहा हैl हमें ऊर्जा के प्रति चेतना को पूरे भूमंडल में ओजस्वी करना है और अपनी युवा पीढ़ी के लिए एक सुंदर स्वच्छ मौसम और जलवायु को देना हैl
Logo: ATTACHED
RAVI KHAVSE 3 years 4 months ago
#MyGov
Deva yadav 3 years 4 months ago
save enrgy to save nature. so i request you do not west enrgy.
rajesh kapale 3 years 4 months ago
मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित लोगो डिजाइन में में मध्यप्रदेश के मूल निवासी के नाते भाग ले रहा हूं यह लोगों ऊर्जा साक्षरता अभियान की अभिप्रेरणा है इसमें 5 रंगों का उपयोग हुआ नारंगी सफेद नीला हरा आसमानी नारंगी रंग यह सुर ऊर्जा उस्मा को प्रदर्शित करता है सफेद व नीला रंग सोलर ऊर्जा के अधिकतम उपयोग का प्रतीक है हरा रंग ऊर्जा के पारंपरिक स्रोत व पर्यावरण को संरक्षित कर प्राकृतिक ऊर्जा के लिए हमें प्रेरित करता है नारंगी सफेद हरीलो हमें प्रदर्शित करती है कि हमें ऊर्जा को बचाना है ता
KASHINATH BASAPPA UDNUR 3 years 5 months ago
Logo for Madhya Pradesh Urja Saksharata Abhiyan
Tarun solanki 3 years 5 months ago
आओ मिलकर ऊर्जा का सही उपयोग कर उसका मित्र बने