You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

LOGO Design Contest of Urja Saksharta Abhiyan (UShA)

Start Date: 03-11-2021
End Date: 12-11-2021

ऊर्जा साक्षरता अभियान (UShA) के लिए लोगो डिजाइन प्रतियोगिता

...

See details Hide details
समाप्त हो चुके


ऊर्जा साक्षरता अभियान (UShA) के लिए लोगो डिजाइन प्रतियोगिता

मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित लोगो डिजाइन प्रतियोगिता में भाग लें और जीतें 50000/- रु. का पुरूस्कार

प्रतिभागियों द्वारा लोगो डिजाइन की प्रविष्टि केवल mp.mygov.in के माध्यम से ही ली जावेगी।
अंतिम तिथि - 11 नवम्बर 2021

लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता की शर्तें –
 ''लोगो'' क्‍या दर्शाता है (कलर या पिक्‍चर) इस पर विस्‍तृत विवरण देना भी आवश्‍यक है।
 चयनित ''लोगो'' के सभी अधिकार नवीन एवं नवकरणीय विभाग, म.प्र. शासन / म.प्र. ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड को सौंपने होगें।
 चयनित ''लोगो'' के प्रतिभागी को रू. 50,000/- (रूपए पचास हजार मात्र) का ईनाम दिया जाएगा।
 ''लोगो'' डिजाईन का तकनीकी विवरण निम्‍नानुसार है –
• डिजीटल फार्मेट में 300 DPI, PSD या Tiff Format
अथवा
• इंक से ड्राइंग (5 इंच x 5 इंच साईज) शीट पर स्‍पष्‍ट बना हो।

 डिजाईन पूर्ण रूप से मौलिक होना चाहिए।
 चयनित डिजाईन के उपयोग सम्‍बन्‍धी समस्‍त अधिकार म.प्र. नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग को स्‍वत: हस्‍तांतरित माने जाऐगें।
 निगम के निर्णायक मण्‍डल का निर्णय अंतिम एवं सभी प्रविष्टियों के प्रेषकों के बंधनकारी होगा।
 इस सम्‍बन्‍ध में किसी प्रकार की सिफारिश करने से आवेदक / प्रेषक / प्रतिभागी को स्‍कीम से बाहर कर दिया जाएगा।

ऊर्जा साक्षरता अभियान के बारे में जानने के लिए क्लिक करें

All Comments
Total Submissions ( 65) Approved Submissions (56) Submissions Under Review (9) Submission Closed.
Reset
56 Record(s) Found
500

vikaschoubey 3 years 4 months ago

महोदय, मेरे द्वारा अपलोड की गयी PDF फाइल में logo सैंपल के साथ तीसरे पेज पर logo का डिस्क्रिब्शन भी मौजूद है, कृपया देखें।

580

ATEEQHASHMI 3 years 4 months ago

"ऊर्जा साक्षरता अभियान”
सूर्य से निकलती हुए ऊर्जा से सोलर पैनल द्वारा प्राप्त की जा रही है
लोगो मैं सूर्य के अंदर जनता को साक्षर करने के लिए उपयोग किया है
जो जनता को "ऊर्जा साक्षरता अभियान” को दर्शा रहा है
इसमें सूरज से निकलती हुए ऊष्मा के कलर ऑरेंज एवं येलो
तथा ऊष्मा फोंट्स के अंदर सोलर पैनल का उपयोग
ब्लू कलर पैनल का है

25330

Siddhi Jitendra misar 3 years 4 months ago

#ऊर्जा साक्षरता अभियान लोगो कंटेस्ट
सिद्धी जितेंद्र मिसर शिवाजी नगर नंबर 2वागदर्डी रोड मनमाड 423104 तालुका नांदगाव जिल्हा नाशिक महाराष्ट्र 7588701010 9029244336 hindhero@yahoo.com

File: 
1480

Saquib Hashmi 3 years 4 months ago

"ऊर्जा साक्षरता अभियान” इस लोगो मैं
सूर्य जिससे ऊर्जा निकल रही है
एवं पूरे मध्य प्रदेश मैं फेल रही है
इसी प्रकार उषा के फोंट्स के अंदर जनता को
इस "ऊर्जा साक्षरता अभियान” के बारे मैं बताया जा रहा है

650

ASHOKCHOUHAN 3 years 4 months ago

Respected Sir,
I am Ashok Chouhan, I am submitting my logo design.
This logo defines as:
1. 'M' in red color stands for Madhya Pradesh.
2. 'U' in yellow color stands for Urja Vikas Nigam Limited.
3. Image in Green Color stands for Energy.
4. Both Upper and Lower semi circled arrow stands for renewable energy.
Over all this logo defines renewable energy for Madhya Predesh Urja Vikas Nigam Limited.

With Thankful Regards
Ashok Chouhan
+91-9981812016

23600

namrata patel 3 years 4 months ago

LOGO 1
MADHYA PRADESH URJA VIKAS NIGAM LOGO
OUR LOGO INDICATES
SOLAR PANEL
WIND MILL
SUN RAYS
LEAVES
AND NAME OF DEPARTMENTS MADHYA PRADESH URJA VIKAS NIGAM LIMITED
WHICH MAKES LOGO PERFECTS AND COVERS ALL RELATED INDICATIONS FOR NEW AND RENEWABLE ENERGY FOR GROWTH AND BRIGHT FUTURE IN GREEN ENERGY FOR OUR MADHYA PRADESH.
LOGO2
MAP OF MADHYA PRADESH RECYCLABLE LOGO AND SUN RAYS WITH DEPARTMENT NAME WHICH MAKE LOGO PERFECT AND RELATABLE.

REGARDS
NAMRATA PATEL BHOPAL CLASS 10TH

200

Aman Agrawal 3 years 4 months ago

ऊर्जा संरक्षण, हमारे संपन्न राष्ट्र की विकास निधि है। अर्थात हमे अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए ऊर्जा को बचाना चाहिए जिससे वो आने वाले समय में खुद को जीवित रख पाए और अपना उज्जवल भविष्य बना सके, आज के समय में ऊर्जा के बिना एक दिन भी गुजारना भारी पड़ जाता है। ऐसे में हम अपने आने वाले कल और हमारी आने वाली पीढ़ी का बिना ऊर्जा स्त्रोत के जीवन यापन करने की कल्पना भी नहीं कर सकते। इसलिए हम सबको मिलके ऊर्जा को ज्यादा से ज्यादा बचाना चाहिए। बस यही मेरे द्वारा बनाया हुआ लोगो दर्शाता है। धन्यवाद

760

Nabila Ali 3 years 4 months ago

"ऊर्जा साक्षरता अभियान"
ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत सूर्य से निकलती हुई ऊर्जा
एवं सोलर पैनल के द्वारा इसका उत्पादन दर्शाता है ।
एवं साक्षरता को दर्शाने के लिए बुक के पन्नों का उपयोग किया गया है ।
केसरी एवं पीला रंगों का उपयोग ऊर्जा एवं
नीला रंग पैनल के लिए उपयोग किया गया है ।

मध्य प्रदेश मैं चलाये जाने वाला "ऊर्जा साक्षरता अभियान"
इस लोगो के माध्यम से ऊर्जा एवं शिक्षण दोनों को दर्शा रहा है ।