You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

LOGO Design Contest of Urja Saksharta Abhiyan (UShA)

Start Date: 03-11-2021
End Date: 12-11-2021

ऊर्जा साक्षरता अभियान (UShA) के लिए लोगो डिजाइन प्रतियोगिता

...

See details Hide details
समाप्त हो चुके


ऊर्जा साक्षरता अभियान (UShA) के लिए लोगो डिजाइन प्रतियोगिता

मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित लोगो डिजाइन प्रतियोगिता में भाग लें और जीतें 50000/- रु. का पुरूस्कार

प्रतिभागियों द्वारा लोगो डिजाइन की प्रविष्टि केवल mp.mygov.in के माध्यम से ही ली जावेगी।
अंतिम तिथि - 11 नवम्बर 2021

लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता की शर्तें –
 ''लोगो'' क्‍या दर्शाता है (कलर या पिक्‍चर) इस पर विस्‍तृत विवरण देना भी आवश्‍यक है।
 चयनित ''लोगो'' के सभी अधिकार नवीन एवं नवकरणीय विभाग, म.प्र. शासन / म.प्र. ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड को सौंपने होगें।
 चयनित ''लोगो'' के प्रतिभागी को रू. 50,000/- (रूपए पचास हजार मात्र) का ईनाम दिया जाएगा।
 ''लोगो'' डिजाईन का तकनीकी विवरण निम्‍नानुसार है –
• डिजीटल फार्मेट में 300 DPI, PSD या Tiff Format
अथवा
• इंक से ड्राइंग (5 इंच x 5 इंच साईज) शीट पर स्‍पष्‍ट बना हो।

 डिजाईन पूर्ण रूप से मौलिक होना चाहिए।
 चयनित डिजाईन के उपयोग सम्‍बन्‍धी समस्‍त अधिकार म.प्र. नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग को स्‍वत: हस्‍तांतरित माने जाऐगें।
 निगम के निर्णायक मण्‍डल का निर्णय अंतिम एवं सभी प्रविष्टियों के प्रेषकों के बंधनकारी होगा।
 इस सम्‍बन्‍ध में किसी प्रकार की सिफारिश करने से आवेदक / प्रेषक / प्रतिभागी को स्‍कीम से बाहर कर दिया जाएगा।

ऊर्जा साक्षरता अभियान के बारे में जानने के लिए क्लिक करें

All Comments
Total Submissions ( 65) Approved Submissions (56) Submissions Under Review (9) Submission Closed.
Reset
56 Record(s) Found
1480

AkankshaRichhariya 3 years 4 months ago

Name:- Akanksha Richhariya
City:- Choubey Colony, Chhatarpur M.P.
Phone No:- 9584795505, 9753713927
Email:- ashishrichhariya67@gmail.com

Explanation:- A simple basic logo with a go green tree to show enviroment benefits for future generation if we save energy today with scheme name and a tagline.
Image is in 300 dpi. I can provide psd file also. Contact

File: 
560

AMEENAFANDI 3 years 4 months ago

"ऊर्जा साक्षरता अभियान”
सूर्य से निकलती हुए ऊर्जा से सोलर पैनल द्वारा पूरी धरती पर ऊर्जा उत्पन्न हो रही है
इसका उपयोग एवं लाभ उठाने के बारे मैं लोगों के लिए "ऊर्जा साक्षरता अभियान” चलाया जा रहा है
इसमें सूरज से निकलती हुए ऊष्मा के कलर ऑरेंज एवं येलो एवं ग्लोब के ऊपर
वेक्टर द्वारा भारत की जनता दिख रही है

7010

Ankit Richhariya 3 years 4 months ago

Name:- Ankit Richhariiya
Mob No:- 9165037937, 9174471742
E-Mail:- richhariyaankit666@gmail.com
City:- Choubey Colony, Chhatarpur M.P.

Explanation:- लोगो मध्य प्रदेश का मैप दिखा रहा है जिसमे सौर्य ऊर्जा का वर्णन है। साथ ही यह सन्देश दिया गया है की भविष्य की पीढ़ी के लिए ऊर्जा को बचाए।
I can provide the file in PSD format but only the pdf/jpg/png options are available. If needed contact me.
Thank You.

File: 
500

Karan Choudhary 3 years 4 months ago

मैं करन चौधरी मेरे द्वारा बनाया गया लोगो सबमिट कर रहा हूं।
यह लोगो पूरी तरह से मेरे द्वारा निर्मित है।