You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Identify Trekking Routes of Madhya Pradesh

Start Date: 15-09-2021
End Date: 30-11-2021

पहचानें मध्यप्रदेश में रोमांचक ट्रैकिंग रूट

...

See details Hide details
Identify Trekking Routes of Madhya Pradesh
समाप्त हो चुके


पहचानें मध्यप्रदेश में रोमांचक ट्रैकिंग रूट

किसी भी स्थान से अच्छी तरह से परिचित होने और वहां की प्राकृतिक सुन्दरता को महसूस करने का सबसे बेहतर तरीका है- ‘ट्रैकिंग’

इस दौरान मनोरंजन के साथ-साथ हम न केवल कई नए अनुभवों से गुजरते है वरन कई दिलचस्प जानकारियों से भी रूबरू होते हैं।
क्या आप भी ऐसा ट्रैकिंग रूट जानते हैं, जहॉं के दिलचस्प नजारे, जीव-जन्तु एवं प्राकृतिक सुन्दरता ने आपका मन मोह लिया है।
तो आज ही इस ट्रेकिंग रूट की जानकारी हमारे साथ साझा करें और नगद पुरस्कार पाने का अवसर अपने हाथ से न जाने दें।

प्रतियोगिता का उद्देश्य:
वन विभाग के ईकोपर्यटन विकास बोर्ड द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य, मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रैकिंग मार्गों और वहां मौजूद प्रकृति के अद्वितीय और दिलचस्प तत्वों की पहचान करना है।

इस प्रतियोगिता द्वारा प्राप्त ट्रेकिंग रूट की जानकारी को म.प्र. ईकोपर्यटन विकास बोर्ड अपनी भविष्य की परियोजनाओं में तथा बोर्ड की वेबसाइट, विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तथा प्रकाशित होने वाली लेखन सामग्री में प्रयोग कर सकता है।

पुरस्कार राशि:
प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के हर जिले से 3 विजेताओं का चयन किया जाकर, निम्नानुसार पुरस्कार दिये जायेंगे।
• प्रथम- 4000 रू
• दूसरा- 3000 रू
• तीसरा- 2000 रू
इस प्रकार मध्यप्रदेश के 52 जिलों में कुल 156 पुरस्कार वितरित किये जायेंगे, इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों के प्रतिभागियों को जीतने का अवसर होगा। साथ ही म.प्र. ईकोपर्यटन विकास बोर्ड द्वारा सभी विजेताओं को सर्टीफिकेट एवं सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता में भागीदारी का प्रमाणपत्र (Participation Certificate)प्रदान किया जाएगा।

प्रविष्टि जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 है।

प्रतियोगिता के नियम, पात्रता, मापदण्ड एवं अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएँ – Click Here

ट्रेकिंग रूट की जानकारी कैसे भेजें?

• ट्रेकिंग रूटस की जानकारी केवल Google फार्म पर ही भरना अनिवार्य होगी जिसका लिंक https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSc5unBv8LKfU7XCAosajc5qp1dU-0rq... है।

• प्रत्येक ट्रैकिंग रूट हेतु अलग Google फार्म भरना अनिवार्य होगा।

All Comments
Total Submissions ( 40) Approved Submissions (13) Submissions Under Review (27) Submission Closed.
Reset
13 Record(s) Found
828220

Dinesh kumar sharma 2 years 8 months ago

मुख्यालय से 30 किमी दूर कंजार्डा-चौकड़ी मार्ग स्थित झरनेश्वर महादेव का स्वरूप भी निखर गया है। वैसे तो यहां सावन मास में हरियाली अमावस्या पर चारों तरफ हरियाली फैल जाती है।महादेव के पास से निकल रही रूपा नदी कंजार्डा, डीकेन होते हुए राजस्थान के रावतभाटा से निकलकर चंबल नदी में मिलती है। महादेव मंदिर से कच्चे रास्ते से दो किमी दूर ही राजस्थान की सीमा लग जाती है।
45 फीट ऊंचा झरना: बारिश में महादेव मंदिर का नजारा अलग ही रहता है।

File: 
  •