- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Har Ghar Tiranga Campaign
हर घर तिरंगा अभियान:
...

हर घर तिरंगा अभियान:
राष्ट्रीय ध्वज घर लाने और राष्ट्र-निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने पर अपने विचार साझा करें
-----------------------------------------------------------------
आजादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अपने देश, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को जानने के लिए भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की पहल की है।
भारतीय राष्ट्रीय ध्वज पूरे राष्ट्र के लिए राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। इसके प्रति सम्मान जताने, इससे हर भारतीय को जोड़ने और घर-घर तक लाने के उद्देश्य से ही यह अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष में हम ध्वज को अपने घरों में फहराकर कैसे राष्ट्र-निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता जता सकते हैं, विषय पर mp.mygov.in के जरिए नागरिकों से विचार आमंत्रित हैं। नागरिक अपने उत्कृष्ट विचार प्रकट कर आकर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं।
यह प्रतियोगिता सभी नागरिकों के लिए खुली है।
विचार के लिए शब्द सीमा:
आपके विचार अधिकतम 50 शब्दों में होना चाहिए। चयनित 20 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मध्यप्रदेश शासन की ओर से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
अंतिम तिथि — 18 अगस्त 2022
------------------------------------
पुरस्कार (MPT Hotel Voucher)
• प्रथम — 4 दिन 3 रातें (दो सदस्यों के लिए)
• द्वितीय — 3 दिन 2 रातें (दो सदस्यों के लिए)
• तृतीय — 2 दिन 1 रात (दो सदस्यों के लिए)
ARUN KUMAR TIWARI 2 years 12 months ago
बहुत दिनों बाद दिल में देश के प्रति सच्चे दिल से कुछ करने की प्रेरणा इस हर घर तिरंगा अभियान से मिली है।
यह मान्यनीय प्रधानमंत्री जी की दूर दर्शिता का ही परिणाम है की आज देश के हर व्यक्तियों के दिलों में राष्ट्र भक्ति की ज्योत जलाई गयी है।
Rameshkumaryadav 2 years 12 months ago
राष्ट्र ध्वज के साथ हमारा संबंध हमेशा व्यक्तिगत से अधिक औपचारिक और संस्थागत रहा है। देश की आजादी के 75 वें वर्ष में राष्ट्र ध्वज को सामूहिक रूप से घरों में फहराने से तिरंगा व्यक्तिगत सम्बन्ध का प्रतीक बन जाता है,साथ ही राष्ट्र-निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी बन जाता है। इस पहल से राष्ट्र भावना एवं देशभक्ति की भावना जागेगी और अपने राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा ।
Tanish Jain 2 years 12 months ago
राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश के प्रत्येक नागरिक का राष्ट्र के प्रति निष्ठा और समर्पण का प्रतीक है।
राष्ट्र ध्वज हमे अपने देश की एकता और अखंडता से जोड़े रखने में एक अग्रज भूमिका निभाता है।
Kamal Kumar Sharma 2 years 12 months ago
राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक नागरिक की भूमिका है राष्ट्र ध्वज तिरंगा को लगाकर देशभक्ति तथा राष्ट्र प्रेम को प्रदर्शित किया जा सकता है तथा आत्मनिर्भर भारत में योगदान दिया जा सकता है
deepak parmar 2 years 12 months ago
स्वतन्त्रता के इस पवन पर्व को हमे हर दिन मनाना चाहिए ।हम सभी भारतीयो के लिए गौरव की बत हे ।हमे इसे बड़ी उल्लास से मनाना चाहिए।इसे उद्देश की तरह मनाना होगा ।हर घर तिरंगा फेरा कर हम देश के प्रति सम्मान देना होगा! जय हिंद जय भरता
Khandade Pruthviraj Ravindra 2 years 12 months ago
Har Ghar Tiranga is very great movement for our 75 years of Independence.
SanjayGour 2 years 12 months ago
हर घर तिरंगा अभियान से एक छोटे बच्चे से लेकर बड़े व्यक्ति के मन में तिरंगा को देख कर उसके मन में अपने राष्टीय ध्वज के प्रति सम्मान और राष्टीय ध्वज के प्रति अपने कर्तव्य और देश के प्रति अपने कर्तव्य का बोध होगा
हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा
भारत माता की जय
जय जवान जय किसान जय विज्ञान
RAMJI MISHRA_4 2 years 12 months ago
भारत भूमि का भारतीय तिरंगा । हर भारतीय का जान प्यारा तिरंगा।
RAMJI MISHRA_4 2 years 12 months ago
सीबीआई सीआईडी एनआईए हो सभी में राष्ट्रीय हिन्दू सिख बौद्ध हो अन्यथा देश की सुरक्षा खतरे में पड़ेगी
RAMJI MISHRA_4 2 years 12 months ago
भारत में हिन्दू सिख बौद्ध एक्ट हो जिसका संचालन भारत सरकार से पीएमओ एप से नागरिकता हो और मुस्लिम ईसाई को अमेरिका जैसे दोहरी रिनीवल नागरिक संहिता लागू हो जिससे जो भी राष्ट्रीय विरासत को जाति पहुंचायें तो देशद्रोह मामले कायम हो