- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Har Ghar Tiranga Campaign
हर घर तिरंगा अभियान:
...

हर घर तिरंगा अभियान:
राष्ट्रीय ध्वज घर लाने और राष्ट्र-निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने पर अपने विचार साझा करें
-----------------------------------------------------------------
आजादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अपने देश, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को जानने के लिए भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की पहल की है।
भारतीय राष्ट्रीय ध्वज पूरे राष्ट्र के लिए राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। इसके प्रति सम्मान जताने, इससे हर भारतीय को जोड़ने और घर-घर तक लाने के उद्देश्य से ही यह अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष में हम ध्वज को अपने घरों में फहराकर कैसे राष्ट्र-निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता जता सकते हैं, विषय पर mp.mygov.in के जरिए नागरिकों से विचार आमंत्रित हैं। नागरिक अपने उत्कृष्ट विचार प्रकट कर आकर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं।
यह प्रतियोगिता सभी नागरिकों के लिए खुली है।
विचार के लिए शब्द सीमा:
आपके विचार अधिकतम 50 शब्दों में होना चाहिए। चयनित 20 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मध्यप्रदेश शासन की ओर से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
अंतिम तिथि — 18 अगस्त 2022
------------------------------------
पुरस्कार (MPT Hotel Voucher)
• प्रथम — 4 दिन 3 रातें (दो सदस्यों के लिए)
• द्वितीय — 3 दिन 2 रातें (दो सदस्यों के लिए)
• तृतीय — 2 दिन 1 रात (दो सदस्यों के लिए)
RAMJI MISHRA_4 2 years 9 months ago
भारत में समान नागरिक संहिता लागू हो राष्ट्र के सर्वोच्च पद पर किसी भी विदेशी या भ्रष्ट नेताओं को कभी भी नहीं दे ना चाहिए राष्ट्र सर्वोपरि है राष्ट्र में विवाह विधि में रजिस्ट्रेशन नंबर विना विवाह नहीं हो सकता उसमें दोनों पक्षों के माता-पिता के और वर वधू के आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन के बाद ही वैधानिक हो इससे सामाजिक संगठन होगा यह एप पोर्टल भारत सरकार के द्वारा हो जो आनलाइन आवेदन हो और एक सप्ताह में पास होना चाहिएं जिसमें सभी सम्मानित भारतीय हिन्दू समाज का भला होगा देश का भला होगा
RAMJI MISHRA_4 2 years 9 months ago
१५अगस्त१९४७वीर सपूतों के बलिदान से मिला है उन वीर सपूतों के नाम से सभी आईआईटी और एनआईटी का नाम रखा जाय सभी नाम हटाने चाहिए जो उचित नहीं हो आधार कार्ड पर पासपोर्ट पर पैनकार्ड पर वोटर कार्ड पर हमारे देश का तिरंगा का फोटो छापा होना चाहिए
Buddhasen Patel 2 years 9 months ago
श्रीमान PMOमोदजीजी का आह्वबान ,
हर घर झण्डाबंदन राष्ट्र का करो गुण गान,,
आजादी का अमृत महोत्सव
हर घर तिरंगा अभियान
गीत की You tube Link
https://youtu.be/reBzYYMbvkY
हर घर तिरंगा अभियान
गीत की You tube Link
https://youtu.be/d9hwHUrqhOE
हर घर तिरंगा अभियान
गीत की you tube Link
https://youtu.be/14VeOosPKUk
Shahil Khan 2 years 9 months ago
भले ही हर गांव, शहर व राज्य के तौर-तरीके भाषा, बोली अलग हो लेकिन हम सभी के दिलों में राष्ट्रप्रेम की भावना एक जैसी है। तिरंगे की शान के लिए हम सभी एक साथ खड़े होते हैं। इसी राष्ट्रभक्ति की भावना में प्रबलता लाने के लिए #आजादी के #अमृत_महोत्सव को भव्यता से मनाएंगे, हर घर तिरंगा अभियान के तहत देश के हर घर में तिरंगा फहराएंगे ।
हरघरतिरंगा
Ridhi KHARE 2 years 9 months ago
तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान हैं
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान हैं
यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान हैं
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं
SushilKumarBakshi 2 years 9 months ago
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा|झंडा ऊंचा रहे हमारा ||
SushilKumarBakshi 2 years 9 months ago
har ghar Tiranga -झंडा ऊंचा रहे हमारा |
Rakesh kumar jain 2 years 9 months ago
तिरंगा महान है
Rakesh kumar jain 2 years 9 months ago
तिरंगा महान है
Mahesh Prasad Tripathi 2 years 9 months ago
Thanx for giving opportunity