You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Green Ganesha Abhiyan

Start Date: 02-09-2021
End Date: 25-09-2021

आओ बनाएं मिट्टी की गणेश प्रतिमा

...

See details Hide details
Green Ganesha Abhiyan
समाप्त हो चुके


आओ बनाएं मिट्टी की गणेश प्रतिमा

पर्यावरण संरक्षण के लिए 'पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) भोपाल' द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम
दिनांक : 04 से 08 सितंबर 2021
समय : दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक
पता : एप्को इंस्टिट्यूट कैंपस, पर्यावरण परिसर, ई-5 अरेरा कॉलोनी , भोपाल

आपके द्वारा बनाई गई मिट्टी की गणेश प्रतिमा को घर में विसर्जित करते हुए फोटो हमें भेजें एवं अधिक से अधिक लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुक करें।

---------------------------------------------------------------------------------------------

गणेश जी हिन्दुओं के आदि आराध्य देव है। हर साल भादौ माह की चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक देश भर में ‘गणेशोत्सव’ बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार यह उत्सव 10 सितंबर से 19 सितंबर तक मनाया जाना है इस दौरान अपने-अपने घरों में गणपति प्रतिमा स्थापित करने के लिए सभी गणेशोत्सव का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

हम इस उत्सव में परम्परा के साथ पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखकर इसे और भी उद्देश्यपूर्ण बना सकते हैं। इसके लिए हर साल की भांति इस बार भी मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण देने और इसके फायदे बताने के लिए पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) द्वारा 04 से 08 सितंबर 2021 तक पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य लोगों को मिट्टी की प्रतिमाएं बनाने के लिए प्रेरित करने के साथ ही पीओपी की मूर्तियों को तालाब सहित अन्य जल स्रोतों में विसर्जित करने से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में जागरुक करना है। साथ ही पर्यामित्र प्रतिमाओं का घर में ही विसर्जन हेतु नागरिकों को प्रेरित करना है।

मिट्टी की प्रतिमाओं की स्थापना और घर में उनके उचित विसर्जन के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करने के लिए ‘पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन’ सभी नागरिकों से आग्रह करता है कि इस वर्ष अपने द्वारा तैयार मिट्टी की प्रतिमा और उसके पर्यावरण हितैषी विसर्जन की तस्वीर खींचे और उसे 25 सितंबर तक mp.mygov.in पर अवश्य अपलोड करें।

All Comments
Total Submissions ( 58) Approved Submissions (44) Submissions Under Review (14) Submission Closed.
Reset
44 Record(s) Found

Raghav Saxena 3 years 12 months ago

।।गणपति बप्पा मोरया।।
हमारे गजानन जी हमारे इतना ध्यान रखते हैं तो वह कैसे पर्यावरण को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए हमने मिट्टी के गणेश जी बनाये। उस उपजाऊ मिट्टी को हमने अपने बागीचे में डाल कर उसके द्वारा मिलने वाले फूलों को साक्षात गणेश जी का आशीर्वाद मानते हैं।

File: 

pankaj Dongre 3 years 12 months ago

रूही पिता अशोक श्रवनकर द्वारा मिट्टी से निर्मित गणेश जी का इको फ्रेंडली विसर्जन किया
मोबाइल-9406546791

File: 

Pawan Parihar 4 years 19 hours ago

गणपति बप्पा मोरया...⛳ अगले बरस जल्दी आना।

आप सभी अपने घर पर विराजमान गणपति बप्पा को अपने घर पर ही जल स्त्रोत में विसर्जित करें।
पर्यावरण संरक्षण में आप सभी अपना योगदान अवश्य दे।

File: 

DrSheetalChoudhari 4 years 21 hours ago

#विसर्जन
#ईकोफ्रेंडली विसर्जन
# मिट्टी के गणेश ,
घर पर ही शेष !
#डी २५, आम्र स्टेट नयापुरा कोलार रोड भोपाल निवासी डॉ दिनेश चौधरी एवं डाॅ शीतल चौधरी के घर दादी और ओजस चौधरी के हाथ से गणेशजी का विसर्जन घर पर ही किया। विसर्जन के बाद वह पानी और मिट्टी से भविष्य का आधार अर्थात पर्यावरण संरक्षण का श्री गणेश किया ।

#यह मात्र विसजर्न नहीं, भविष्य का सृजन हैं।

File: 

dinesh kumar sharma 4 years 21 hours ago

पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान मे रखतै हुए मिट्टी के गणेश की 10 दिनों तक पूजा करके विसर्जित किया गया

File: