You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Green Ganesha Abhiyan

Start Date: 02-09-2021
End Date: 25-09-2021

आओ बनाएं मिट्टी की गणेश प्रतिमा

...

See details Hide details
Green Ganesha Abhiyan
समाप्त हो चुके


आओ बनाएं मिट्टी की गणेश प्रतिमा

पर्यावरण संरक्षण के लिए 'पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) भोपाल' द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम
दिनांक : 04 से 08 सितंबर 2021
समय : दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक
पता : एप्को इंस्टिट्यूट कैंपस, पर्यावरण परिसर, ई-5 अरेरा कॉलोनी , भोपाल

आपके द्वारा बनाई गई मिट्टी की गणेश प्रतिमा को घर में विसर्जित करते हुए फोटो हमें भेजें एवं अधिक से अधिक लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुक करें।

---------------------------------------------------------------------------------------------

गणेश जी हिन्दुओं के आदि आराध्य देव है। हर साल भादौ माह की चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक देश भर में ‘गणेशोत्सव’ बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार यह उत्सव 10 सितंबर से 19 सितंबर तक मनाया जाना है इस दौरान अपने-अपने घरों में गणपति प्रतिमा स्थापित करने के लिए सभी गणेशोत्सव का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

हम इस उत्सव में परम्परा के साथ पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखकर इसे और भी उद्देश्यपूर्ण बना सकते हैं। इसके लिए हर साल की भांति इस बार भी मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण देने और इसके फायदे बताने के लिए पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) द्वारा 04 से 08 सितंबर 2021 तक पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य लोगों को मिट्टी की प्रतिमाएं बनाने के लिए प्रेरित करने के साथ ही पीओपी की मूर्तियों को तालाब सहित अन्य जल स्रोतों में विसर्जित करने से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में जागरुक करना है। साथ ही पर्यामित्र प्रतिमाओं का घर में ही विसर्जन हेतु नागरिकों को प्रेरित करना है।

मिट्टी की प्रतिमाओं की स्थापना और घर में उनके उचित विसर्जन के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करने के लिए ‘पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन’ सभी नागरिकों से आग्रह करता है कि इस वर्ष अपने द्वारा तैयार मिट्टी की प्रतिमा और उसके पर्यावरण हितैषी विसर्जन की तस्वीर खींचे और उसे 25 सितंबर तक mp.mygov.in पर अवश्य अपलोड करें।

All Comments
Total Submissions ( 58) Approved Submissions (44) Submissions Under Review (14) Submission Closed.
Reset
44 Record(s) Found
41920

Richa Agrawal 2 years 8 months ago

माटी के गणेश ईको-फ्रेंडली गणेशा प्रकृति को सदा सुरक्षित बनाए रखने के लिए आओ मिलकर माटी के गणेश बनाएं हम।काली मिट्टी,क्ले,गोबर, हल्दी,काली मिर्च, सुपारी, इलाइची,लोग,कागज,से तैयार ईको-फ्रेंडली गणेशा।

File: 
471490

Dr Dinesh Choudhari 2 years 8 months ago

#Ecofriendly Ganesh
#Handmade #Homemade #mitti ke Ganesh #Zero use of Plastic #NoPlastic Ganesh
Certificate by, Commissioner Municipal coperation BHOPAL MP

File: 
828220

Dinesh kumar sharma 2 years 8 months ago

पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर लोगो मे जागरूकता आई हैं अब मिट्टी,सुपारी और गोबर से बनाए गए गणेशजी की पूजाअर्चना घरो मैं की जा रही है।

File: