You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

B-NeST (भोपाल इन्क्यूबेशन सेंटर) के Logo Design प्रतियोगिता में भाग लें

Start Date: 16-03-2018
End Date: 01-04-2018

युवाओं को प्रेरित कर उनके बीच उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

युवाओं को प्रेरित कर उनके बीच उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए स्मार्ट सिटी भोपाल में एक इन्क्यूबेशन सेंटर (B-NeST) स्थापित हो रहा है। यह सेंटर न केवल रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा, बल्कि अलग-अलग उद्योगों के लिए एक कुशल कार्यबल विकसित करके उद्योग की ज़रुरत और उनकी मांग के अनुसार, उन्हें शुरूआती सुविधाएं देने के साथ ही तकनीकी मार्गदर्शन भी प्रदान करेगा।

इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्देश्य:
• संभावित उद्यमियों की पहचान कर, उन्हें आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी के साथ उनके बिज़नस-प्लान का समर्थन करना।
• प्रक्रियाओं, तकनीकों और उत्पादों के विकास में तकनीकी सहायता प्रदान करना।
• नई खोज एवं अविष्कारों को व्यावसाय में परिवर्तन करने हेतु शोधकर्ताओं एवं उद्यमियों के बीच तालमेल स्थापित करना।
• क्षेत्र के साथ-साथ देश के आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देना।
भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (BSCDCL) द्वारा B-NeST (इनक्यूबेशन सेंटर) के लिए एक लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए प्राप्त सबसे श्रेष्ठ प्रविष्टि को 21,000 / - रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:
• कृपया अपनी प्रविष्टियां 31 मार्च, 2018 तक रात्री 11:59 बजे से पहले जमा करें।
• कृपया अपने सुझाव/प्रविष्टि को PDF/JPEG या PNG फॉर्मेट में अपलोड करें।
• लोगो डिज़ाइन के पीछे क्या तर्क है... इसका स्पष्टीकरण भी साथ में संलग्न करें। (अधिकतम 100 शब्दों में)
• प्रतिभागी का नाम, ईमेल एड्रेस और अपना फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
• चयन हेतु एक प्रतिभागी द्वारा केवल एक प्रविष्टि ही स्वीकार की जाएगी।
• प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा एवं अंतिम निर्णय पैनल का ही मान्य होगा।
• चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की संपत्ति होगी एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है;
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं;
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है;

All Comments
Total Submissions ( 112) Approved Submissions (108) Submissions Under Review (4) Submission Closed.
Reset
108 Record(s) Found
300

hitesh bondre 7 years 4 months ago

My B-Nest Logo blue colour symbolize for Bhopal -City of lakes (Blue for Water) in which Incubation Center is situated to facilitate startup n to encourage entrepreneurship among youth. its 5 colour feathers of Nest represent by 5 Different letters. is for B-Bhopal Smart City, N-Nuturing Talents,E-Encouraging Entreprenurship ,S-Social change for development,T-Best Training with best guidance 4 emerging Start Ups.So, B-Nest help Start Up to capture all features to upgrade skills 4 successful lif

File: 
11300

Chandra Bhanu Solanki 7 years 4 months ago

Here is my entry for logo competition:
The idea behind the logo is that the incubation centre is doing the process of hatching of ideas and providing the execution. So my logo depicts the nest as the place to hatch and an electric bulb as an egg. The bulb is the symbol of idea and idea placed in a nest is correct depiction of B-Nest. The color tone is however to just make the logo simple. My information is updated on profile.
#Bhopal

File: 
308050

Tabrej Qureshi 7 years 4 months ago

My designed logo for B-nest depicts the beehive represents hard work and strength,skyblue colour represent technology and the coloured cube represent the new technology,training,research and development for new startup and entrepreneurship.

File: 
4150

Rahul kumar mahloniya 7 years 4 months ago

B-NEST human incubation centre that work like a nest and produce skilled entrepreneur and workforce which meet current requirements of industries.(B-NeST is a nest that incubat raw human skills to make tham skilled)

File: 
218990

Ajay Raj Singh Chauhan 7 years 4 months ago

I have already submitted my entry for logo of B-nest. But by mistake I could not write my name, email & phone no. I regret for the same. Kindly accept my entry with my personal details as under:
Name: Ajay Raj Singh Chauhan
Email address: ars.nirmal@gmail.com
Phone number :9312692661