You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Annual Biodiversity Awards 2023

Start Date: 20-02-2024
End Date: 15-03-2024

मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके


मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय वार्षिक जैवविविधता पुरस्कार- 2023 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित


--------------------

मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड द्वारा प्रदेश में जैवविविधता संरक्षण को प्रोत्साहन देने एवं इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रहे व्यक्ति, अशासकीय संस्थान, जैवविविधता स्वामित्व रखने वाले शासकीय विभागों (वन, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन एवं जल संसाधन), को प्रोत्साहन देने के उदृदेश्य से मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय वार्षिक जैवविविधता पुरस्कार योजना वर्ष 2018 से प्रारंभ की गई है। इन पुरस्कारों का वितरण प्रतिवर्ष 22 मई को अंतर्राष्ट्रीय जैवविविधता के अवसर पर किया जाता है।

मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय वार्षिक जैवविविधता पुरस्कार —2023 के लिए 30 अप्रैल 2024 तक प्रविष्टियां आमंत्रित की जा रही हैं।

जैव विविधता पुरस्कारों की श्रेणी:-

    शासकीय संस्थागत
    अशासकीय संस्थागत
    व्यक्तिगत
    व्यक्तिगत (शासकीय)
    जैवविविधता प्रबंधन समिति
    पहुँच एवं लाभ प्रभाजन के अधिकतम अनुबंध
    पहुँच एवं लाभ प्रभाजन की अधिकतम राशि

आवेदन की अंतिम तिथि : - 30 अप्रैल 2024

प्रविष्टियों का निर्धारित प्रारूप एवं अन्य जानकारियां बोर्ड की वेबसाइट https://mpforest.gov.in/mpsbb से डाऊनलोड करें।

नोट :- जिन व्यक्ति/संस्था द्वारा विगत वर्ष (2022 हेतु) प्रेषित की गयीं हैं, कृपया पुनः प्रविष्टि प्रेषित ना करें। पुरस्कार चयन की कार्यवाही प्रचलन में हैं।

All Comments
Total Submissions ( 68) Approved Submissions (0) Submissions Under Review (68) Submission Closed.