You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

‘’हमारे दैनिक जीवन में योग का योगदान’’ विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता

Start Date: 19-06-2018
End Date: 24-07-2018

आप हर समय इतने फिट और एक नई ऊर्जा से भरे हुए कैसे दिखाई देते हैं...! क्या ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

आप हर समय इतने फिट और एक नई ऊर्जा से भरे हुए कैसे दिखाई देते हैं...! क्या योग आपका भी फिटनेस मंत्र और स्वस्थ जीवन का आधार है...!!

तो फिर यह समय है कि आप केवल योग को आसन तक ही सीमित न रखें; बल्कि यह भी जरूर बताएं कि योग आपको स्वस्थ जीवन जीने और हमेशा सक्रिय रहने में कैसे मदद करता है?

योग व्यायाम का एक ऐसा रूप है जिसको भारत के प्राचीन ऋषियों ने हमें विरासत में सौंपा है और आज यह विश्व भर में व्यापक रूप से प्रचलित हो चुका है। आगामी 21 जून को चौथे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018 के अवसर पर आयुष विभाग, मध्य प्रदेश शासन "हमारे दैनिक जीवन में योग का योगदान" विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है।
याद रखें; निबंध योग के दैनिक लाभों को रेखांकित करता हो एवं साथ ही इसमें यह सुझाव भी होना चाहिए कि हम अपने दैनिक जीवन में योग को कैसे सम्मिलित कर सकते हैं। तो फिर देर किस बात की...चलिए निबंध के प्रसंग को ध्यान में रखते हुए अपने विचारों को एक आकर्षक, सूचनात्मक, रोचक और रचनात्मक तरीके से लिखकर इस फिटनेस-मंत्र का जश्न मनाएं।

राज्य स्तर प्रोत्साहन राशि:
विजेता के लिए: रुपये 5100/-
दूसरा पुरस्कार रनर-अप के लिए: रुपये 3100/-
तृतीय पुरस्कार: रुपये 2100/-

जिला स्तर प्रोत्साहन राशि:
विजेता के लिए: रुपये 1500/-
दूसरा पुरस्कार रनर-अप के लिए: रुपये 1000/-
तृतीय पुरस्कार: रुपये 500/-

प्रतियोगिता की शर्तें-
• प्रदेश का कोई भी नागरिक इस प्रतियोगिता में सहभागिता कर सकता है।
• प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लिए है।
• प्रति नागरिक केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• कृपया अपनी प्रविष्टि MSWORD/PDF या JPEG फॉर्मेट में अपलोड करें।
• प्रतिभागी के लिये शब्द सीमा 500 से 800
• निबंध में व्यक्त किए गए 'विचारों की गुणवत्ता' के आधार पर निबंध को परखा जाएगा।
• निबंध हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में स्वीकार्य होंगे।
• यदि निबंध सामग्री कहीं से नक़ल की गई है तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनके नाम, पता, ई-मेल, डाक पता, फोन नंबर जैसे विवरण शामिल हैं, अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• आयुष विभाग प्रविष्टियों की गुणवत्ता के आधार पर राज्य व जिला स्तर पर 3 सर्वश्रेष्ठ निबंध को सूचीबद्ध करेगा।
• पुरस्कार राशि RTGS/NEFT के माध्यम से स्थानांतरित की जाएगी।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन आयुष विभाग के निर्णायक मंडल द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय ही अंतिम होगा।
• चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार आयुष विभाग की संपत्ति होगी एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।
• आयुष विभाग के कर्मचारी/अधिकारी एवं उनके परिवार के सदस्य और रिश्तेदार प्रतियोगिता में भाग लेने के योग्य नहीं होंगे।
• किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में अंतिम निर्णय आयुक्त/संचालक, आयुष विभाग का मान्य होगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टियां मूल है।
3. उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।

All Comments
Total Submissions ( 102) Approved Submissions (86) Submissions Under Review (16) Submission Closed.
Reset
86 Record(s) Found
10200

Abhisheksisodiya 6 years 10 months ago

योग एक कला है।योग का अर्थ है जोड़ना,यह शरीर की सारी इंद्रियों को जोड़कर उनमें संतुलन स्थापित करता है।योग का जन्म भारत की पौराणिक सभ्यता तथा संस्कृति से हुआ है।तनाव ग्रस्त हो रहा मनुष्य आज शांति तथा आनन्द की तलाश कर रहा है।योग से मन शांत तथा शरीर नीरोग, तंदुरुस्त रहता है।योग से हमें शारिरिक, मानसिक शक्तिप्राप्त होती है।योग द्वारा आत्मा का परमात्मा से मिलन होता है।योग एक अमूल्य ओषधि है जो आत्म विश्वास बडा कर नयी उपलब्धि हासिल करने में सहायक है।योग से मनुष्य जवान तथा उसकी आयु में वृद्धि होती है।

15360

Naresh verma 6 years 10 months ago

"दैनिक जीवन में योग का योगदान"
उपरोक्त्त विषय पर मेरे द्वारा एक निबंध प्रस्तुति।
योग सम्भावना को संभव बनाता है।
मेरी जानकारी निम्नानुसार हैं-
नाम - नरेश वर्मा
कक्षा- bsc 1st year
मोबा.न. -7509958103
Gmail.- verma103.nk@gmail.com
पता -house no.27 ward no.7 जीरापुर जिला राजगढ़ (मध्यप्रदेश)

5320

Harshvardhan Hada 6 years 10 months ago

The word “Yoga” originates from Sanskrit and means “to join, to unite”. Yoga exercises have a holistic effect and bring body, mind, consciousness and soul into balance.
Yoga in Daily Life is a system of practice consisting of eight levels of development in the areas of physical, mental, social and spiritual health.When the body is physically healthy, the mind is clear and focused. Yoga is a practice to bring body parts together to make a balance of body,mind and soul.

File: 
200

Sudesh waghela 6 years 10 months ago

योग भगाये रोग ओर सबसे पहला सुख निरोगी काया ओर निरोगी काया रखना है,तो योग नियमित करना होगा.

340

biram singh 6 years 10 months ago

सुबह जल्दी उठने और ५ किलोमीटर पैदल चले, हर समय सकारात्मक सोचे, ईश्वर में विश्वास रखे, आप में नयी उर्जा हमेशा रहेगी और आप फिट भी रहेंगे,,

300

manoj shakya 6 years 10 months ago

भले ही अभ्यसार्थी की उम्र या शारीरिक स्थिति कुछ भी हो, इस प्रणाली के डिजाइन क्रमिक और स्थिर विकास प्रदान करते है। यह सभी के लिए है।