You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

‘’हमारे दैनिक जीवन में योग का योगदान’’ विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता

Start Date: 19-06-2018
End Date: 24-07-2018

आप हर समय इतने फिट और एक नई ऊर्जा से भरे हुए कैसे दिखाई देते हैं...! क्या ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

आप हर समय इतने फिट और एक नई ऊर्जा से भरे हुए कैसे दिखाई देते हैं...! क्या योग आपका भी फिटनेस मंत्र और स्वस्थ जीवन का आधार है...!!

तो फिर यह समय है कि आप केवल योग को आसन तक ही सीमित न रखें; बल्कि यह भी जरूर बताएं कि योग आपको स्वस्थ जीवन जीने और हमेशा सक्रिय रहने में कैसे मदद करता है?

योग व्यायाम का एक ऐसा रूप है जिसको भारत के प्राचीन ऋषियों ने हमें विरासत में सौंपा है और आज यह विश्व भर में व्यापक रूप से प्रचलित हो चुका है। आगामी 21 जून को चौथे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018 के अवसर पर आयुष विभाग, मध्य प्रदेश शासन "हमारे दैनिक जीवन में योग का योगदान" विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है।
याद रखें; निबंध योग के दैनिक लाभों को रेखांकित करता हो एवं साथ ही इसमें यह सुझाव भी होना चाहिए कि हम अपने दैनिक जीवन में योग को कैसे सम्मिलित कर सकते हैं। तो फिर देर किस बात की...चलिए निबंध के प्रसंग को ध्यान में रखते हुए अपने विचारों को एक आकर्षक, सूचनात्मक, रोचक और रचनात्मक तरीके से लिखकर इस फिटनेस-मंत्र का जश्न मनाएं।

राज्य स्तर प्रोत्साहन राशि:
विजेता के लिए: रुपये 5100/-
दूसरा पुरस्कार रनर-अप के लिए: रुपये 3100/-
तृतीय पुरस्कार: रुपये 2100/-

जिला स्तर प्रोत्साहन राशि:
विजेता के लिए: रुपये 1500/-
दूसरा पुरस्कार रनर-अप के लिए: रुपये 1000/-
तृतीय पुरस्कार: रुपये 500/-

प्रतियोगिता की शर्तें-
• प्रदेश का कोई भी नागरिक इस प्रतियोगिता में सहभागिता कर सकता है।
• प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लिए है।
• प्रति नागरिक केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• कृपया अपनी प्रविष्टि MSWORD/PDF या JPEG फॉर्मेट में अपलोड करें।
• प्रतिभागी के लिये शब्द सीमा 500 से 800
• निबंध में व्यक्त किए गए 'विचारों की गुणवत्ता' के आधार पर निबंध को परखा जाएगा।
• निबंध हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में स्वीकार्य होंगे।
• यदि निबंध सामग्री कहीं से नक़ल की गई है तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनके नाम, पता, ई-मेल, डाक पता, फोन नंबर जैसे विवरण शामिल हैं, अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• आयुष विभाग प्रविष्टियों की गुणवत्ता के आधार पर राज्य व जिला स्तर पर 3 सर्वश्रेष्ठ निबंध को सूचीबद्ध करेगा।
• पुरस्कार राशि RTGS/NEFT के माध्यम से स्थानांतरित की जाएगी।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन आयुष विभाग के निर्णायक मंडल द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय ही अंतिम होगा।
• चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार आयुष विभाग की संपत्ति होगी एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।
• आयुष विभाग के कर्मचारी/अधिकारी एवं उनके परिवार के सदस्य और रिश्तेदार प्रतियोगिता में भाग लेने के योग्य नहीं होंगे।
• किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में अंतिम निर्णय आयुक्त/संचालक, आयुष विभाग का मान्य होगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टियां मूल है।
3. उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।

All Comments
Total Submissions ( 102) Approved Submissions (86) Submissions Under Review (16) Submission Closed.
Reset
86 Record(s) Found

saurabh_32 7 years 5 months ago

योग हमारी दिनचर्या का एक अहम हिस्सा है। बिना योग के एक स्वस्थ जीवन की परिकल्पना भी संभव नही है। दैनिक जीवन में शारीर में स्फूर्ति बनाये रखने के लिए स्वस्थ और उर्जावान शारीर की आवश्यकता होती है और एक स्वस्थ और उर्जावान शरीर से ही सकारत्म विचार उत्पन्न होते है। नियमित योग से हम अपने शरीर ही नही अपितु स्मरण शक्ति को भी मजबूत बना सकते है जो कि हमारी कार्यशैली को बढ़ता है। वर्तमान युवा व्यायाम के लिए जिम जाता है। अगर ध्यान से देखा जाए तो जिम योगा का ही एक वर्तमान स्वरुप है ।
करो योग रहो नियोग

Mahendra Patel 7 years 5 months ago

योगा, एक सरल और सुखी तथा स्वस्थ जीवन का मूलमंत्र हैं इसे अपने जीवन में वैसे ही सम्मिलित करे जैसे रोजाना हम खाना और पानी पीते हैं ।
जिस प्रकार हमें जीवन में जीने के लिए पानी और खाने के लिए खाना चाहिए ठीक उसी प्रकार योगा भी हमारे जीवन के लिए जरूरी हैं । इसे भी पूरे जीवन में से उतना ही समय देना चाहिए जितना हम खाना खाने के लिए देते हैं..
योगा को अच्छी तरह से समझने के लिए मेरा छोटा सा नीभंद जरूर पड़े जो मैंने PDF FILE के जरिए दिया हैं । धन्यवाद !

Vidisha shukla 7 years 5 months ago

Yoga the great gift given from India. It is a great scientific method to get free from all diseases and it provides a great immunity power to human and causes a healthy body and brain. In this process our body Become strong and brain becomes concentrated.
which is very helpful in Student life. All peoples from child to old should do yoga for maintaining their health. Our p.m. Mr. Narendra modi are making various efforts for attaining India again the vishwaguru and generalise yoga is nice work

Rajendra jatav 7 years 5 months ago

आजकल की लाइफ इतनी मुश्किल हो गई है हर व्यक्ति को थकान महसूस होती है योग एक ऐसा साधन है जो माइंड को ताजा और हाथ पैरो को सुकून देता है योग के लिए हरे भरे पेड पोधे गार्डन हो जन्हा शुद्ध वायु में योग अभ्यास करना चाहिए सुबह 5 से 6 के बीच करना बहुत अच्छा होता है।
TEACHER
Name - Rajendra jatav S/0 Patiram jatav
Age 21 add - H.no 687 nai basti Bagmugaliya bhopal mp 462043
Email. rajendrajatav6@gmail.com
Mo.7247512001

Harish yadav 7 years 5 months ago

विज्ञान मानव के लिए एक महान वरदान है । मानव के इतिहास में, उसके जीवन के लिए विज्ञान के उदय से बेहतर कोई घटना घटित नहीं हुई हैं जब विज्ञान का उदय हुआ उस समय विश्व अज्ञानता, दु:खों और विपत्तियों से घिरा हुआ था ।

विज्ञान ने मनुष्य को दुखों से छुटकारा दिलाने, उसकी अज्ञानता को दूर भगाने व उसकी मुश्किलों को कम करने में सार्थक भूमिका निभाई है । विज्ञान मानव का निष्ठावान सेवक है । चाहे वह घर हो या खेत या कारखाना जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में विज्ञान हमारी सहायता करता है ।

  •