You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

‘नशामुक्त भारत अभियान’ हेतु शॉर्ट वीडियो प्रतियोगिता

Start Date: 02-01-2021
End Date: 11-02-2021

नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाला नुकसान हमारी कल्पना से कहीं ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाला नुकसान हमारी कल्पना से कहीं अधिक घातक और जानलेवा होता है। आज भारत जैसे देश में युवाओं के बीच तेजी से बढ़ते नशीले पदार्थों का सेवन आम समस्याओं में से एक है।

नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता हेतु “नशामुक्त जिला रतलाम से नशामुक्त भारत” अभियान के अंतर्गत शॉर्ट वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त जन कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन रतलाम द्वारा चयनित विजेताओं को प्रथम पुरस्कार स्वरूप 5,000/- रूपये, द्वितीय पुरस्कार 3,000/- रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 1,000/- रूपये प्रदान किये जावेंगे।

प्रविष्टियाँ भेजने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2021 है।

प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:-

1. सभी नागरिक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
2. प्रविष्टियाँ सबमिट करते समय सबसे पहले मुख्य विषय का नाम, अपनी प्रविष्टि, प्रतिभागी का नाम, जिले का नाम, पता, ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
3. भागीदारी के समय विषय का विशेष ध्यान रखा जाये।
4. विडियो शेयर करने के लिए अपने वीडियो को Facebook/Youtube पर शेयर करें और उसके Link को www.mp.mygov.in पर सबमिट करें।
5. Short-film की अवधि 3 मिनट (180 सेकंड) से अधिक नहीं होनी चाहिए वहीं फिल्म की न्यूनतम लंबाई क्रेडिट सहित 30 सेकंड से कम नहीं होनी चाहिए।
6. किसी और के माध्यम से भेजी गयी प्रविष्टियाँ मान्य नहीं की जाएंगी।
7. प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा।
8. वीडियो में कोई उत्तेजक /आपत्तिजनक चित्र नहीं होना चाहिए।
9. सभी चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार “सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त जन कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन रतलाम” के होंगे एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।
10. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:-
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है।
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है।

नशामुक्ति भारत अभियान हेतु स्वेच्छिक स्वयंसेवकों का पंजीयन-
रतलाम जिले के निवासी जो कि ‘नशामुक्त भारत अभियान’ में व्यक्तिगत/संस्थागत रूप से जुड़ने के इच्छुक हों वे प्रतिभागी ऑनलाइन पंजीयन कर इस अभियान से स्वयंसेवक के रूप में जुड़ सकते हैं।
ऑनलाइन पंजीयन की लिंक - https://forms.gle/Mqa7RBRfMXxwBP9a8

All Comments
Total Submissions ( 25) Approved Submissions (12) Submissions Under Review (13) Submission Closed.
Reset
12 Record(s) Found
10150

Shubham Soni 3 years 2 months ago

"नशा मुक्त रतलाम से नशा मुक्त भारत" थीम पर हमारी टीम 'सेवार्थ समूह' द्वारा शार्ट फिल्म बनाई गई । जिसमें हमारे द्वारा कोई भी नशीले पदार्थ का उपयोग नहीं किया गया है। सभी वस्तुएं सांकेतिक है। यह शॉर्ट फिल्म नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शार्ट फ़िल्म प्रतियोगिता हेतु बनाई गई है। इसमें हमारी टीम के शुभम सोनी, आयुष गौड़, पियूष परासिया, रोहित पाटीदार एवं प्रतीक चौरसिया द्वारा अभिनय किया गया फिल्म की यूट्यूब पर अपलोड कर उसकी लिंक दी है
https://youtu.be/kkfCxdIIQTo

File: 
1150

Vikas Nath 3 years 2 months ago

मुख्य विषय का नाम: “नशामुक्त जिला रतलाम से नशामुक्त भारत” अभियान के अंतर्गत शॉर्ट वीडियो
अपनी प्रविष्टि (YouTube Link): https://youtu.be/hjExVZ4pt-E
प्रतिभागी का नाम: Vikas Nath
जिले का नाम: Neemuch
पता: Ward no. 14, Dhakad Mohalla, Kanjarda, Tehsil- Manasa, Distt.- Neemuch (M.P.), 458110
ई-मेल एड्रेस: vikasnath777@gmail.com
मोबाइल नंबर: 7509608393
Respected Ma'am/Sir,
I have created this short video wholeheartedly, hope you like it.
Thank you :)

13960

Garima Agrawal 3 years 2 months ago

विषय- नशा मुक्ति जागरुक्ता अभियान
नाम- विनयाक अग्रवाल
पिता- चमन अग्रवाल
पता- सुज़ुकी शोरूम के पीछे संजय वार्ड हरदा
ज़िला- हरदा
मो- 8109600125
जीमेल- shituaagrawal@gmail.com
https://youtu.be/FKIUIMpAazE
https://youtu.be/FKIUIMpAazE

1050

Abhishek gautam 3 years 3 months ago

‌मैं अभिषेक गौतम मैं भोपाल से हूँ मैंकभी सपने में नही सोचा था की कभी मैं नशामुक्ति हो सकता हूँ नशे के दौरान बीता हुआ पल बहुत थी घटिया था लेकिन नशा मुक्ति होने के बाद अब यह पल मेरे लिए बहुत यादगार एवं सुनहरे पल है मैं नशा मुक्ति होने के लिए मेरी पत्नी एवं मेरा स्वयं की लगन से हुआ शरूआत में तो बहुत तकलीफ हुई बिना नशा के लगता था प्राण निकल जायेगा बर्दास्त नही होता लेकिन मेरी पत्नी मेरा बराबर साथ दिया मुझे मानसिक इमोशनल प्रभाव एवं घर से बाहर आना जाना बंद किया जब भी मुझे थोड़ी बी तालाब लगती तो ज्या