You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

‘दीन दयाल स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन मध्यप्रदेश’ हेतु टैगलाइन प्रतियोगिता

Start Date: 29-06-2018
End Date: 23-07-2018

आयुष्मान भारत के अंतर्गत संचालित दीन दयाल ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

आयुष्मान भारत के अंतर्गत संचालित दीन दयाल स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन मध्यप्रदेश, एक ऐसी योजना है जो प्रदेश के विभिन्न श्रेणी के गरीब परिवारों पर से स्वास्थ्य का वित्तीय बोझ कम करने के साथ ही उन्हें गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का काम करती है।

सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम से निश्चित ही प्रदेश में गरीबी व मजदूरी हानि में कमी आएगी, वहीँ जनसांख्यिकीय लाभांश के रूप में इसे उत्पादकता सुनिश्चित करने के लिए पूँजी की तरह संचय किया जा सकता है।

इस योजना के माध्यम से सरकार प्रदेश भर में सूचीबद्ध स्वास्थ्य केन्द्रों की सहायता से मध्यप्रदेश के लगभग 1.37 करोड़ परिवारों को लाभान्वित करेगी।
स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश दीन दयाल स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन मध्यप्रदेश के लिए एक टैगलाइन प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है।

टैगलाइन रचनात्मक होने के साथ-साथ सरल व आसान भी हो जो लंबे समय तक लोगों को याद रह सके। टैगलाइन योजना के उद्देश्यों को प्रकट करने वाला होना चाहिए।

चयनित प्रविष्टि को रुपये 5000/- के पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा।

प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें

• देश का कोई भी नागरिक इस प्रतियोगिता में सहभागिता कर सकता है।
• नाम हिंदी भाषा में ही स्वीकार्य होंगे।
• इस योजना के लिए टैगलाइन निर्धारित किया जाना है, जिसकी अधिकतम शब्द सीमा 08 रखी गई है।
• नाम सुझाने के पीछे क्या तर्क है, इसका स्पष्टीकरण भी साथ में संलग्न करें (अधिकतम 100 शब्दों में)
• कृपया अपने सुझाव/प्रविष्टि को PDF/Word फॉर्मेट में अपलोड करें।
• प्रतिभागी को अपना नाम,पता, ई-मेल एड्रेस,फ़ोन नंबर और फोटो-ID प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
• चयन हेतु एक प्रतिभागी द्वारा केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा एवं अंतिम निर्णय पैनल का ही मान्य होगा।
• चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश की संपत्ति होगी एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है।
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन
नहीं करती है।

All Comments
Total Submissions ( 122) Approved Submissions (89) Submissions Under Review (33) Submission Closed.
Reset
89 Record(s) Found
340

Ruma Kumari 5 years 9 months ago

'फिक्र मिटाये बीमारी की, आँसू पोछे लाचारी की.'

सुझाव के पीछे तर्क:
योजना गरीबों को बीमारी एवं आपात चिकित्सा में राजकीय सहायता द्वारा उन्हें श्रेष्ठ चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लायी गई है ताकि गरीबी उनकी लाचारी का मजाक न बनाये.बीमारी के दर्द से अधिक आर्थिक चिंता न उन्हें सताये.गरीबों के आंसू पोंछने की राजकीय प्रयास है ये.

17860

sangram tarai 5 years 9 months ago

Here is my Entry team
Tagline -बेहतर स्वास्थ्य जिम्मेदारी हमारी
‎दीनदयाल स्वास्थ सुरक्षा मिशन का जो उद्देश्य था ,उसे ये टैगलाइन पूरा करता है कि सरकार का जो दायित्व है कि गरीब श्रेणी के लोंगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करे ताकि वे खुशहाल जीवन जी सके और वो भी कम खर्च में, ओर मिशन इस जिम्मेदारी को पूर्ण करता है ।
धन्यवाद
Sangram Tarai
Mob -8462058488
Shanti power plant Guest House
Uchhibithi, Mahoda
Chattisgarh , Pin- 495671
samved.saachin@gmail.com

100

Sanjay Singla 5 years 9 months ago

ज़िन्दगी का मूल-मँत्र,
स्वास्थ्य ही असली धन|

अमीर हो या ग़रीब, हर एक को स्वस्थ जिंदगी जीने का अधिकार होता है| अमीर व्यक्ति को तो हर सुविधा उपलब्ध होती है, किंतु गरीब व्यक्ति साधारण बुखार की दवाई भी नहीं खरीद पाता, महँगे इलाज की तो बात ही क्या| 'दीन दयाल स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन मध्यप्रदेश' इस क्षेत्र में बहुत प्रशंसनीय कार्य कर रहा है, ताकि गरीब व्यक्ति भी सम्मान पूर्वक स्वस्थ जीवन जी सके|

2100

Sachit Singla 5 years 9 months ago

मोह बड़ी ना माया।
सबसे बड़ी निरोग काया।।

अधिकांश लोग पैसों को अधिक महत्व देतें हैं। पैसा कमाने की आपाधापी में अकसर स्वास्थ्य को नज़रअँदाज़ कर देते हैं। मगर वे यह भूल जाते हैं कि यदि स्वास्थ्य नहीं होगा तो ज़िन्दगी बेजान हो जाती है। अतः ये याद रखना चाहिए कि जीवन में सबसे अधिक महत्ता अच्छे स्वास्थ्य की है।

1300

Prerna Jain 5 years 9 months ago

अच्छी शिक्षा, अच्छा उपचार।
है सबका जन्म-सिद्ध अधिकार।।

अच्छी शिक्षा और अच्छी स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करना हर इंसान का मूलभूत अधिकार है। प्राय: देखा गया है की निर्धन व्यक्ति धन के अभाव में इन अधिकारों से वंचित रह जाता है। दीन दयाल स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन मध्यप्रदेश ग़रीब व्यक्तियों को ये मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए प्रशंसनीय कार्य कर रहा है।

200

Anupam Jaiswal 5 years 9 months ago

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित दीनदयाल स्वास्थ्य सुरक्षा योजना एक जन कल्याणकारी योजना हैं जिसका लाभ प्रदेश की आम जनता को मिलना है।
दीनदयाल योजना के द्वारा गरीब हितग्राहियो का उद्धार होगा एवं यह योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र मे मील का पत्थर साबित होगी।