- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
‘दीन दयाल स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन मध्यप्रदेश’ के लिए ‘लोगो’ प्रतियोगिता
आयुष्मान भारत के अंतर्गत संचालित ‘दीन दयाल ...

आयुष्मान भारत के अंतर्गत संचालित ‘दीन दयाल स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन मध्यप्रदेश’ एक ऐसी योजना है, जो प्रदेश के विभिन्न श्रेणी के गरीब परिवारों के ऊपर से स्वास्थ्य संबंधी वित्तीय बोझ कम करने के साथ ही उन्हें गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का काम करती है।
सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम से प्रदेश में लोगों के काम करने की क्षमता में सुधार होगा, जिससे निश्चित रूप से गरीबी में कमी आएगी, वहीँ गरीब और निराश्रित परिवार के लोगों को समय पर स्वास्थय लाभ मिलने से प्रदेश की आर्थिक स्थिति को सुधारने में भी सहायता मिलेगी।
इस योजना के माध्यम से सरकार प्रदेश भर में सूचीबद्ध स्वास्थ्य केन्द्रों की सहायता से मध्यप्रदेश के लगभग 1.37 करोड़ परिवारों को लाभान्वित करेगी।
स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश दीन दयाल स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन मध्यप्रदेश के लिए एक ‘लोगो डिजाइन’ प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है।
ध्यान रहे; लोगो रचनात्मक होने के साथ-साथ योजना के उद्देश्यों को दर्शाने वाला होना चाहिए जिससे योजना के लाभों को आसानी से समझा जा सके।
चयनित प्रविष्टि को रुपये 5000/- के पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें
• प्रतिभागी को अपना नाम, जिले का नाम,पता, ई-मेल एड्रेस और फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
• देश का कोई भी नागरिक इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता कर सकता है।
• सभी प्रविष्टियाँ मूल होनी चाहिए।
• लोगो में इस्तेमाल किए गए शब्द और आर्टवर्क केवल हिंदी में होना चाहिए।
• कृपया अपना लोगो PDF, JPEG या PNG प्रारूप में अपलोड करें।
• लोगो की अवधारणा क्या है? इसका स्पष्टीकरण भी साथ में संलग्न करें (अधिकतम 100 शब्दों में)
• चयन हेतु एक प्रतिभागी द्वारा केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रविष्टियों का चयन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश के विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा एवं अंतिम निर्णय पैनल का ही मान्य होगा।
• चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश की संपत्ति होगी एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है।
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है।
RAGHAV SINGH GAMAD 7 years 2 months ago
sampurna madhya pradesh ke swasth surksha ko darshata ye logo jisme madhya pradesh ke map ko cover karte dono hath surksha ke pratik he or bich me apni muthhiyo ko bhinche hath uthata hua human is mission ki shashaktta ko darshata he or human ka red heart or red smile uske behtar swasth ko darshati he hatho ke bahar ki or plus ka symbol swastha ka pratik he
vandana datwani 7 years 2 months ago
Deendayal swasthya suraksha mission ke liye logo design -
vandana datwani 7 years 2 months ago
Deendayal swasthya suraksha mission ke liye logo -
rustam 7 years 2 months ago
दीनदयाल अंत्योदय योजना का उद्देश्य योजना का उद्देश्य कौशल विकास और अन्य उपायों के माध्यम से आजीविका के अवसरों में वृद्धि कर शहरी और ग्रामीण गरीबी को कम करना है। मेक इन इंडिया, कार्यक्रम के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सामाजिक तथा आर्थिक बेहतरी के लिए कौशल विकास आवश्यक है। दीनदयाल अंत्योदय योजना को आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय (एच.यू.पी.ए.) के तहत शुरू किया गया था। {rustam singh}9131280729
ANSHUL KANT JAIN 7 years 2 months ago
NAME-ANSHUL KANT JAIN
ADDRESS-PLOT NO.314,NAKSHATRA NAGAR,KARMETA JABALPUR
PIN-482001
MOBILE NO.-9755536883
E-MAIL-anshulkantj5@gmail.com
Nitesh Uikey 7 years 2 months ago
Nitesh Uikey
Dist.- Seoni
Vivekanand Ward No 06 Lakhnadon, 480886
iiamnitesh@gmail.com
7974592453
Shweta Vottery Munje 7 years 2 months ago
Any of the two logos can be used to show life longitivity because of AYushman Bharat
Shweta Vottery Munje 7 years 2 months ago
The green tree with so many branches indicates good health, wealh prosperity and happy long age seeing many generations because of Ayushman Bharat (MP) facility.
स्वस्थ हम स्वस्थ हमरा प्रदेश .. आयुषमान मध्य प्रदेश
Suresh nagar 7 years 2 months ago
दीनदयाल योजना गरीबो के लिए वाकाय में वरदान साबित हुवा है।
बहुत ही सहज सरल तरीको से इस योजना का गरीबो को लाभ मिल रहा है।
हम सभी सुकर गुजार है उनका जिन्होंने दीनदयाल योजना की नींव रख कर इसका शुभारंभ किया।
उर धन्यवाद उन सभी जान का जो इस को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग दे रहे है।
Thanks जय भारत जय मध्यप्रदेश
abhishek tiwari 7 years 2 months ago
DEEN DAYAL HEALTH SECURITY MISSION IS GREAT FOR OUR MADHYA PRADESH PEOPLE AND GREAT WORK THANK FOR THIS MY GOVT. SHIVRAJ SINGH CHAUHAN JI THANKS SIR
Deendayal Mobile Hospital Yojana was launched in May 2006 in Madhya Pradesh with the objective of expanding the outreach of health services to far-flung areas that are not easily accessible and where there is a concentration of SC/ST population. The program aims to improve the availability of and access to quality healthcare for people residing in